Whatsapp Pink Link virus kya hai… व्हाट्सएप पिंक लिंक वायरस, पिछले कई दिनों से व्हाट्सएप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है कैसे वायरल हो रहा है किसी को भी पता नहीं है कई बार हमारे व्हाट्सएप पर इसका लिंक आता हैं और हम चेक करने के चक्कर में उस पर क्लिक कर देते हैं हम यह नहीं सोचते कि यह हमारे लिए कितना खतरनाक हो सकता है
अक्सर ऐसा होता है की हम बिना सोचे समझे Whatsapp पर आने वाले किसी भी अनजान Link पर Click कर देते हैं, क्या कभी सोचा है इसका परिणाम कितना घातक हो सकता है whatsapp Pink Link या ऐसे ही अनेक लिंक ऐसे है जिनको हैकरों द्वारा बनाया जाता है जिससे वह हमारे फोन को हैक करके हमारे सारे पर्सनल डाटा चुरा लेते हैं
Whatsapp Pink Link virus kya hai
यह साइबर हैकरों द्वारा बनाया गया एक ऐसा छोटा सॉफ्टवेयर है जिसको व्हाट्सएप मैसेज के लिंक में ऐड कर दिया जाता है जब भी कोई व्हाट्सएप यूजर इस पर क्लिक करता है तो यह उसके मोबाइल फोन में इंस्टॉल हो जाता है और अपना काम शुरू कर देता है
👉👉REET Level 1st 2022 || REET Level 1st 2022 Expected Cut Off Click Here
Facebook ने अपना नाम क्यों बदला
What is pink link virus
Whatsapp Pink Link virus के नाम से एक व्हाट्सएप्प मैसेज वायरल हो रहा है इस मैसेज में बताया जाता है कि अब आप व्हाट्सएप का यह पिंक वर्जन इस्तेमाल कर सकते हो, इससे आप को नए व्हाट्सएप फीचर का आनंद लेने को मिलेगा, और व्हाट्सएप्प यूजर बिना सोचे समझे इस लिंक पर क्लिक कर देते हैं, तो क्या कभी आपके भी फोन पर भी कुछ ऐसा मैसेज आया है जिसमें इंग्लिश में लिखा है
( apply new pink look on your, whatsapp and enjoy wahas app new features http://pinkapp.xyz/?whatsapp )….👇👇 एसा मेसेज आता है
Pink link virus पर क्लिक करने से क्या होगा
आपको बता दू की Pink Link Virus Whatsapp ग्राहकों को फ़साने का एक मस्त जाल है जैसा की पहले बताया जा चूका है की इस Msg में जो लिंक आता है और जैसे ही यूजर इस पर क्लिक करता है, यह लिंक आपको एक वेब पेज पर ले जाएगा मतलब एक वेबसाइट के पेज पर लेकर जाएगा जहां पर लिखा होगा Whatsapp Launch New Look फैसिलिटी फ्री और इसके नीचे Download Now का ऑप्शन होगा, जैसे ही आप Download Now पर क्लिक करोगे तो यह एप ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाएगा और जैसे ही यह डाउनलोड होगा यह आप अपना काम शुरू कर देगा यह हैकरो द्वारा बनाया गया ऐसा वायरस है जो आपके मोबाइल को हैक करके मोबाइल के सभी जानकारी और डाटा को हैकर तक पहुंचा देगा और इसी डाटा को बाद में ये हैकर इन डाटा इंटरनेशनल मार्केटिंग में भेज देगा मतलब आपके अकाउंट के सारे डेटा यह है कर्ज इंटरनेशनल मार्केट में बेच देते है
Whatsapp Pink Link virus से हमे क्या सावधानी रखनी होगी
लालच बुरी बला, मतलब सबसे पहले तो हमें इस लिंक पर क्लिक ही नहीं करना है अगर आपने इस पर क्लिक कर दिया है तो फिर आपको इसे डाउनलोड तो बिल्कुल भी नहीं करना है जब तक आप इसको डाउनलोड नहीं करोगे तब तक आपके मोबाइल के डाटा आपकी पर्सनल डिटेल इन हैकर्स तक नहीं पहुंच पाएगी
Apply new pink Vale App ko Download kar liya hai to kya kre
अगर किसी ग्राहक ने व्हाट्सएप पिंक लिंक वायरस को के ऐप को डाउनलोड कर लिया है तो उसे सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाना है और वहां पर उसको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जिनमें से आपको एप्स में जाकर पिंक व्हाट्सएप को खोजना है और वहां से इस पिंक व्हाट्सएप को रिमूव करना है और साथ ही आपको अपने क्रोम ब्राउजर में जो भी हिस्ट्री है उसको क्लियर करना है
यह भी जाने 👇👇👇
👉Why Did Facebook change its name