join

Mobile App Fraud Se Kaise Bache ||Mobile App Se Crores Ki Thaghi

Spread the love

Mobile App Fraud आज के समय में इन्टरनेट और गूगल प्ले स्टोर पर कई प्रकार की सुविधाए और एप्प उपलब्ध होने के साथ -साथ कई प्रकार के फ्रौड/रैकेट भी किये जाते है, जिसमें आज कल कई ऐसे Mobile App Fraud और वेबसाइट है जो मात्र 2 मिनट में इंस्टेंट/तुरंत लौन देने का दावा करते है वो भी बिना किसी पेपर वर्क के इसको देखते हुए कई लोग इन के झासे में फस जाते है और इन एप से लौन ले लेते है 1,000 रूपये से लेकर 20,000 से 25,000 हजार रूपये तक का लौन देते है

Mobile App Fraud

आज के समय में हर व्यक्ति के पास स्मार्ट फोन मिल जाता है जिससे आज बहुत से लोगो को मोबाईल से भी ठगा जा रहा है Mobile App Fraud मात्र 1 महीने से 6 महीनो तक ही दिया जाता है और यह लौन लेने के लिए ग्राहक से आधार कार्ड ,पैन कार्ड की एक कॉपी भी मांगी जाती है एवं तीन महीने तक का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट भी लिया जाता है और तुरंत ही लौन की राशी आपके खाते में जमा कर दी जाती है

Mobile App Fraud
Mobile App Fraud

कैसे करते है Mobile App Fraud

यह Mobile App Fraudकरने के साथ ही में आपके मोबाइल से कई प्रकार के एक्सेस ले लेते है जिससे ग्राहक को पता ही नहीं चलता और उस ग्राहक के मोबाइल से डाटा उस एप्प्स से सम्बंधित लोगो के पास पहुच जाता है जैसे … पर्सनल डाटा, आपकी फोटो, कोन्टेक्ट नंबर, लोकेशन ,whatsapp चैट ,मेसेज आदि. पहले ही उनके पास स्टोर हो जाते है ..

जैसे की इन एप से 5000 रूपये का लौन लेते है तो आपके अकाउंट में से 3500 से 3000 तक ही लौन राशी आपके अकाउंट में भेजी जाती है और 2000 रूपये प्रोसेसिंग और जीएसटी के नाम पर चार्ज काट लिया जाता है और लौन पुरे 5000 रूपये ही चुकाना होता है साथ ही में ब्याज दर भी पुरे 5000 रूपये पर ही लगाई जाती है और 5000 रूपये की राशी को यह 50,000 रूपये तक पंहुचा देते है और अब यहाँ 5000 की जगह 50000 वसूलने का खेल सुरु होता है यह एप्प्स लौन की क़िस्त को समय से नहीं चुकाने पर प्रतिदिन 2500 से 3500 तक का चार्ज लगाते है

कैसे बाध्य होते हो जाते है कर्जदार Mobile App Fraud को लेकर

अगर ग्राहक राशी का भुगतान नहीं करते है तो यह आप को कॉल कर के परेशान करने के साथ आप को धमकिया देते है और गाली – गलोच भी करते है, इतना ही नहीं यह लोग whatsapp ग्रुप बनाते है जिसमे ग्राहक के सभी कांटेक्ट के लोगो को जोड़ लेते है

Mobile App Fraud कैसे करते है बाध्य

ग्राहक के सभी नम्बर वे लोग पहले ही स्टोर कर लेते है अब वो आपकी पहले से स्टोर फोटो या विडियो उस ग्रुप में शेयर कर धमकाना शुरू कर देते है और मजबूरन ग्राहक को उन के मनमुताबिक राशी देय करनी पड़ती है , इन लोन के झासे में आकर परेसान कई ग्राहक आत्महत्या तक कर चुके है

SBI बैंक के द्वारा भी इंस्टेंट लौन को लेकर अलर्ट जारी किया है SBI की और से यह कहा गया है की अगर आपके पास ऐसा कोई मेसेज आता है या आप के पास कोई कॉल आये की वह आपको 2 से 5 मिनट में लौन देने का दावा करते है वो भी बिना किसी पेपर वर्क के तो यह एक तरीके का फ्रौड है, और किसी भी अनाधिकृत लिंक पर क्लिक ना करे. जो आपके रूपये लेने के साथ – साथ आपकी जान भी ले सकता है SBI के द्वारा के ट्विट किया गया है की फर्जी इंस्टेंट लोन देने वाले एप्प से सावधान रहे.

Mobile App Fraud loan लेने से कैसे बचे

  • लोन लेने से पहले ऑफ़र के नियम और शर्ते जाँच ले.
  • किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचे.
  • एप को डाउनलोड करने से पहले ऐप की ऑथेंटिसिटी की जाँच कर ले
  • किसी भी वित्तीय सेवा/जरूरतों के लिए https://bank.sbi पर जाए.

रिजर्व बैंक की तरफ से एक चेतावनी जारी की गई है जिसमें यह बताया गया है की कई इस तरह के एप है जो तुरंत लौन देते है ऐसे एप से दुरी बनाये रखे और बिना पहचान वाले व्यक्ति के साथ अपने दस्तावेज जैसे की आधार कार्ड ,पैन कार्ड आदि किसी के साथ भी साझा नही करे और अनाधिकृत एप पर भी केवाईसी ना करे और अपने अकाउंट/ बैंक खाते की जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को नहीं दे

Mobile App Fraud
Mobile App Fraud

Mobile App Fraud शिकायत कैसे करे

ऐसे एपप्स की शिकायत करने के लिए आप RBI की सचेत ऑफिसयल वेबसाइट पर जाकर आप शिकायत कर सकते है या फिर आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर भी इन एप्प की शिकायत दर्ज करा सकते है

PM Kisan Samman Nidhi में किन किन किसानो को नही मिलेगे 4000

Mobile App Fraud से कैसे बचे

  • इन एप से लौन लेने से पहले यह जाँच ले की यह लौन रजिस्टर्ड NBFC से मिल रहा है या नहीं.
  • हो सके तो मोबाइल ऐप से लौन लेने से बचे.
  • अपने दस्तावेज को किसी भी ऐप्प पर अपलोड नहीं करे और ना ही किसी अनाधिकृत एप्प पर केवाईसी करे
  • लौन देने वाले एप्प/कम्पनी के बारे में RBI की वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते है
  • अपने दस्तावेज जैसे की आधार कार्ड ,पैन कार्ड , बैंक खाता नंबर आदि की जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को ना दे.

यह भी जाने👇👇

Prime Minister Suraksha BimaYojana || PMSBY || प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

Atal Pension Yojana 2022 kya hai||अटल पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन

Prime Minister Suraksha BimaYojana || PMSBY || प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा

Mobile App Fraud Se Kaise Bche

इन एप से लौन लेने से पहले यह जाँच ले की यह लौन रजिस्टर्ड NBFC से मिल रहा है या नहीं.
हो सके तो मोबाइल ऐप से लौन लेने से बचे.
अपने दस्तावेज को किसी भी ऐप्प पर अपलोड नहीं करे और ना ही किसी अनाधिकृत एप्प पर केवाईसी करे
लौन देने वाले एप्प/कम्पनी के बारे में RBI की वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते है
अपने दस्तावेज जैसे की आधार कार्ड ,पैन कार्ड , बैंक खाता नंबर आदि की जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को ना दे

Mobile App Fraud कैसे करते है बाध्य

ग्राहक के सभी नम्बर वे लोग पहले ही स्टोर कर लेते है अब वो आपकी पहले से स्टोर फोटो या विडियो उस ग्रुप में शेयर कर धमकाना शुरू कर देते है और मजबूरन ग्राहक को उन के मनमुताबिक राशी देय करनी पड़ती है , इन लोन के झासे में आकर परेसान कई ग्राहक आत्महत्या तक कर चुके है

How to avoid mobile app fraud

Before taking loan from these apps, check whether this loan is available from registered NBFC or not. If possible, avoid taking loan from mobile app. Do not upload your documents on any app, nor do KYC on any unauthorized app, you can get information about the loan app/company by visiting RBI’s website, your documents like Aadhar card, PAN card, bank account number etc. Do not give information to any unknown person

फ्रोड़ की शिकायत केसे करे

ऐसे एपप्स की शिकायत करने के लिए आप RBI की सचेत ऑफिसयल वेबसाइट पर जाकर आप शिकायत कर सकते है या फिर आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर भी इन एप्प की शिकायत दर्ज करा सकते है

Leave a Comment

error: Content is protected !!