Bank Account.. बैंक अकाउंट एक वितीय संस्था का प्रोडक्ट है जो पैसे देने व् लेने का कम करता है, साथ ही जिनके अतिरिक्त पेसे है वो पैसे जमा करके ब्याज देने का काम करता है, व्ही जिसको पेसे की जरूरत होती है, उन लोगो को लोन आधार पर पैसा मिलता है जिस पर ब्याज देना पड़ता है
आज सायद ही एसा कोइ भी व्यक्ति होगा जिसका बैंक से सीधा सम्बन्ध ना हो, किसान से लेकर उधोगपति तक, स्टूडेंट से लेकर सर्विसमेन तक सभी का किसी ना किसी तरह बैंक से जुडाव होता है
Bank Accounts
Bank Account kya hai
सभी ग्राहक अपनी आवश्यकतानुसार बैंक में अपने डॉक्यूमेंट देखकर अपना एक अकाउंट ओपन करवाते हैं उसी बैंक अकाउंट से उस ग्रह का लेनदेन होता है जिसका एक पर्सनल नंबर होता है जो उस बैंक में किसी दूसरे का नहीं हो सकता उसी नंबर को बैंक अकाउंट कहा जाता है
Bank Account ke parkar
बैंक में खाते के कई प्रकार होते हैं ग्राहक इनमें से अपने जरूरत के हिसाब से खातो का चयन करके करते है ये खाते सभी बैंकों में अलग-अलग तरह के भी होते हैं ग्राहक जहां इनको मुख्य रूप से नाम से जाना जाता है वही बैंक में यह अकाउंट प्रोडक्ट कोड के नाम से जाने जाते हैं मुख्य रूप से बैंक अकाउंट चार प्रकार के होते हैं
1. Saving Account बचत खाता
2. Current Acciount चालू खाता
3. Recurring Deposit आवर्ती जमा खाता
4. Fixed deposit सावधि जमा खाता
Saving Bank Account
Saving Account..नाम से लगता है कि यह Bank Account के लिए होता है हमारे देश में काफी प्राचीन काल से बचत को काफी महत्व दिया जाता है जिसके रूप समय-समय पर बदलते रहते हैं अब इसको बैंक सेविंग अकाउंट के रूप में निभा रहे हैं यह एक बिजनेसमैन से लेकर छात्र तक बचत खाता ओपन करवा सकते हैं इस अकाउंट में जमा पूंजी पर बैंक द्वारा ब्याज इंटरेस्ट भी दिया जाता है
Saving Bank Account ke fayade
सेविंग अकाउंट के फायदे काफी ज्यादा है इसीलिए हर व्यक्ति के पास इस तरह का कम से कम एक बैंक अकाउंट तो होता ही है
- सेविंग अकाउंट से जमा पूंजी को कभी भी वापस निकाला जा सकता है
- सेविंग अकाउंट में जमा पूंजी पर बैंकों द्वारा इंटरेस्ट ही दिया जाता है
- और साथ ही इस अकाउंट में ग्राहक को बैंक पासबुक एटीएम चेक बुक नेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं भी मिलती है
- इस अकाउंट को ओपन करवाना काफी आसान होता है कोई भी ग्राहक एक आईडी आईडी प्रूफ के लिए एक एड्रेस प्रूफ देखकर अपना अकाउंट खुलवा सकता है
- सेविंग अकाउंट के लिए ग्राहक को अपना आधार कार्ड और एक पैन कार्ड ही बैंक में जमा करवाना होता है
Saving Account ke nuksan
जैसा कि सेविंग अकाउंट के फायदे हैं वैसे ही इस अकाउंट के कुछ नुकसान भी है
1. 1 महीने में बैंकों द्वारा निर्धारित सीमा से ज्यादा बार पैसे लेनदेन करने पर चार्ज लगाया जाता है
2. अकाउंट में न्यूनतम सेविंग सीमा तय होती है उससे कम होने पर भी चार्ज लगता है
3. इस अकाउंट से ₹50 से कम का विड्रोल नहीं किया जा सकता इसका तेज से कहीं भी किसी चाहे जितना पैसे का विड्रोल नहीं किया जा सकता
Current Account
Current Account मुख्यरूप से बड़े उधोगो फर्मो, संस्थाओं और समितियों का होता है, यह एसा अकाउंट है जिनसे हर रोज लाखो का लेनदेन होता है Current Account के भी कई प्रकार होते है जिस ग्राहक या संस्था को जिस प्रकार के अकाउंट की जरूरत होती है बैंक उसका वेसा ही अकाउंट खोल देती है
SBI Open Your Children’s Account in The Bank || SBI बैंक में अपने बच्चो का अकाउंट केसे खोले
Current Account के फायदे
करंट अकाउंट के अनेक फायदे जिन ग्राहकों को जिस प्रकार के करंट अकाउंट की जरूरत होती है बैंक उसका वैसा ही अकाउंट ओपन कर देता है इन सभी में अलग-अलग नियम लागू होते हैं
1. करंट अकाउंट में लेनदेन की कोई सीमा नहीं होती है एक दिन में चाहे जितने बार जमाया विड्रोल किया जा सकता है
2. इस अकाउंट में बैंकों द्वारा और ड्राफ्ट की सुविधा भी दी जाती है जो अकाउंट की सिविल पर निर्भर करती है
3. करंट अकाउंट से होम ब्रांच के अतिरिक्त अन्य प्रांत से भी लेनदेन किया जा सकता है
4. इन खाताधारकों को बैंक अकाउंट के एटीएम कार्ड चेक बुक नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग आदि की सुविधा भी उपलब्ध करवाती है
Current Account के नुकसान
जिस सरकार करंट अकाउंट के फायदे हैं उसी तरह इसके नुकसान भी है जिसका असर मुख्यतः छोटे दुकानदारों को पड़ता है
१. करंट अकाउंट में जमा राशि पर किसी प्रकार का इंटरेस्ट नहीं मिलता
२. चालू खाते में मिलने वाले अधिकतम सेवाओं पर बैंक द्वारा अतिरिक्त चार्ज भी लिया जाता
३. इस अकाउंट में कॉपरेटिव बिजनेस ट्रांजैक्शन की वजह से बैंकों को अधिक साजिश देना पड़ सकता है
४ इस अकाउंट में आप कितने भी पैसे जमा करा सकते हो पर पैसे निकालने की एक सीमा तय होती है
👉 Jagat Mama राजस्थान के शिक्षा संत
👉What Are The Types Of Bank Accounts || Account Kitane Prakaar Ke Hote