join

Banking Fraud से कैसे बचे // Bank Fraud in India

Spread the love

Banking Fraud, कई बार फ्रॉड गेंग द्वारा, बैंक ग्राहकों को इस तरह से ठगा जाता है की ग्राहक को स्थिति समझ में आये उससे पहले ही खाता साफ हो जाता है, मतलब जहा एक और डिजिटल और ऑनलाइन वर्क के बढ़ने से लगता है की दुनिया कुछ आसन हो गई है आप कई प्रकार के काम घर बैठे ही कर सकते हो, लेकीन कभी कभी ये ऑनलाइन प्लेटफोर्म ही गले की फास बन जाते है, घर बेठे ही इस कदर ऑनलाइन ठगी के शिकार होते है कि स्थित समझ में आये उससे पहले ही बैंक अकाउंट साफ

आज इस आर्टिकल में कुछ इसी तरह के ऑनलाइन फ्रोड पर चर्चा करेंगे, की कैसे ये हैकर पढ़े लिखे लोगो को भी आसानी से अपना शिकार बना लेते है और साथ ही बात करेंगे की इनसे कैसे बचा जा सकता है

👉 क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान

banking fraud
banking fraud

Banking Fraud kya hai

वर्तमान में बैंकिंग फ्रॉड के बारे में सभी जानते है, फिर भी ये फ्रॉड गैंग हजारो किलोमीटर दूर बैठे ही लोगो को आसानी से ठग लेते है, इसमे खास बात ये ,की इनके शिकार आम आदमी से लेकर VIP तक होते है’ RBI की एक रिपोर्ट के अनुसार 2018-19 में करीब 6800 ग्राहकों के साथ 71500 करोड़ से ज्यादा का फ्रॉड हुआ वही 2021 – 22 में 7363 मामलों के साथ 138422 करोड़ का फ्रॉड हुआ है लेकिन इससे भी ज्यादा चोकाने वाली बात तो ये है की, ये आकड़े तो वो है जो बैंको या RBI तक पहुचे इससे ज्यादा की तो रिपोर्ट तक दर्ज नहीं होती है

Fake Website Fraud

Fake website fraudमें ठग सबसे पहले किसी सरकारी या निजी संस्था की वेबसाइट से मिलती जुलती Website बना लेते है, फिर उसका वेबसाइट का यूज ग्राहकों को उल्लू बनाकर ठगने के लिए करते है. Fake Website से ठगने के इतने तरीके है की आम आदमी को एक समझ नहीं आता उससे पहले वो दूसरा निकाल लेते है

जैसे – टोल फ्री नंबर अपडेट करके, मैल भेजकर ID ID-Password लेकर, स्क्रीन रिकोर्डर से आपके PC या Mobile का डेट चैक करके

Mobile Cal Fraud

वर्तमान में जालसाज फ्रॉड कॉल्स के जरिये नए नए तरीके खोज रहे है, कॉल करने वाला प्रोफेशनल लगता है साथ ही कॉल के पीछे ठोस कारण बताकर उसे ग्राहक से बैंकिंग से जुडी तमाम जानकारिया ले लेते है जैसे- एटीएम कार्ड नंबर, ओटिपी, एटीएम पिन नंबर, कार्ड का सीवीवी नंबर, नेटबैंकिंग का यूजरनेम और पासवर्ड … आदि

जगत मामा का जीवन परिचय || Jagat Mama राजस्थान के शिक्षा संत

ATM Card Cloning

समय के साथ साथ ठग भी हाईटेक होते जा रहे है ATMCard ग्राहक की जेब में रहता है और साइबर ठग पैसे चुरा लेते है ATM Card क्लोनिंग के माध्यम से यह संभव है फ्रॉड करने वाले ATM कार्ड का डुप्लीकेट कार्ड बनाते है और फिर आसानी से नगद निकासी या ATM से शोपिंग कर लेते है

KYC Update Fraud

हर ग्राहक को अपने बैंक खाते में समय समय पर KYC अपडेट कराना होता है, कई बार देखा भी जाता है की Bank KYC के आभाव में ग्राहकों के खाते बंद हो जाते है, और ठग इसी का फायदा उठाते है पहले ग्राहकों को msg क्रेट है फिर कॉल किया जता है और इसी बहाने ग्राहकों से बैंकिंग जानकारी लेकर फ्रॉड कर लेते है

banking fraud
banking fraud

कर्ज दिलाने के नाम पर Banking Fraud

कुछ साइबर ठग एक फर्जी कंपनी बना लेते हैं और फिर वहां से ग्राहकों को एसएमएस और कॉल करते हैं ग्राहक उनकी चुपड़ी चुपड़ी बातों में आ जाते हैं और विश्वास कर लेते हैं फिर ग्राहक उनकी बातों में आकर अपनी सारी डिटेल लोन लेने के नाम पर उन लोगों को दे देते हैं और ठगी के शिकार हो जाते हैं

रिवार्ड के नाम पर ठगी

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों को चेतावनी दी है कि साइबर गेंगे रिवार्ड के नाम पर एसएमएस करते हैं और खाते से जुड़ी सारी जानकारी ग्राहक से ले ली जाती है और फिर उसी डिटेल के साथ खाते से पैसों की चोरी की जाती है

Whatsapp Banking Fraud

व्हाट्सएप ग्रुप में एसएमएस भेजकर ग्राहक को बहला-फुसलाकर उसी एसएमएस के साथ एक लिंक भेजा जाता है जिस पर क्लिक करने पर ग्राहकों के मोबाइल की पूरी स्क्रीन साइबर गैंग तक पहुंच जाती है जिससे उनका अकाउंट फ्रीज हो जाता है और फिर वह उनके अकाउंट से सारे पैसे चुरा लेते हैं

UPI Fraud

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के जरिए कहीं से भी पेमेंट ऑर्डर या भेजा जा सकता है, इसमें साइबर क्राइम से जुड़े लोग डेबिट लिंक भेजते हैं जैसे ही ग्राहक इस लिंक को खोलता है और उसमें अपने पिन डालता है तो उनके खाते से पैसे काट लिए जाते हैं

QR Code Fraud

QR का मतलब की- क्रिक रिस्पांस द्वारा बहुत अधिक धोखाधड़ी की जा रही है इसमें ग्राहक के मोबाइल पर एक qr-code भेजा जाता है और जैसे ही इस कोड को प्राप्त करने वाला व्यक्ति उस पर क्लिक करता है तो साइबर गिरोह के लोग क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं अब ग्राहक का मोबाइल उनके हाथ में है और फिर वह ग्राहक के अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं

E Sim Fraud kya hota

बैंकिंग फ्रॉड के अलग अलग तरीके हैं जिनके जरिए ठग- ग्राहक के खाते से पैसे चुरा लेते हैं यह प्रक्रिया यहीं खत्म नहीं होती है इनके अलावा और भी कई तरीके हैं जिनके जरिए डिजिटल धोखाधड़ी की जा सकती है

यह भी जाने 👇👇

👉Benefits Of SBI Yono || SBI YONO के क्या क्या फायदे है
👉किसानों को क्यों नहीं मिली PM Kisan Samman Nidhi क़िस्त

thanks for visit

Rate this post

Leave a Comment

error: Content is protected !!