join

UPI Credit Card क्या है | UPI क्रेडिट लाइन का उपयोग व फायदे

Spread the love

जेब में कैश ना हो, अकाउंट में बैलेंस ना हो, लेकिन अगर आप को अब भी कोई शॉकिंग या किसी को पेमेंट करना है तो क्या यूपीआई से कोई जुगाड़ हो सकता है, तो यहाँ आप के लिए यह जानना जरूरी है कि बिना अकाउंट में बैलेंस के ही यूपीआई से कितना और किन किन परिस्थितियों में पेमेंट किया जा सकता है जानेंगे UPI Credit Card के बारे में डिटेल से सटीक और सरल शब्दों में बस बने रहिए आर्टिकल के आखिर तक

UPI Credit Line

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानि  RBI ने एक शानदार फैसला लिया है,  क्या है फैसला – कि अब यूपीआई से ग्राहक तब भी पेमेंट कर पाएंगे जब अकाउंट में पैसे नहीं होंगे, मतलब यह है एक क्रेडिट सुविधा होगी जिसमें अब ग्राहक बैंक से पैसे उधार ले सकेंगे और फिर वापस रीपेमेंट कर देंगे

UPI Credit Card

UPI Credit Card kya Hai

अभी तक UPI से Payment करने के दो ऑप्शन थे पहला अगर आपके अकाउंट में पेमेंट है तो आप पेमेंट ट्रांसफर कर सकते थे और दूसरा वॉलेट से. हालांकि वॉलेट से पेमेंट करने के लिए भी पहले पेमेंट अकाउंट में ऐड करना होता था कुल मिलाकर बात ये की अगर आपके अकाउंट में पैसे है तो ही आपका हो पाता था, लेकिन अब इस नई सुविधा में अगर आपके अकाउंट और वॉलेट दोनों में ही पैसा नहीं है तब भी आप बैंक से पैसा उधार लेकर अपना काम कुछ समय के लिए चला सकते हैं फिर वह पेमेंट आपको वापस करना होगा

अगर साधारण शब्दों में समझे तो यह सुविधा ठीक Credit Card जैसी ही होगी, जैसे की हम क्रेडिट कार्ड से किसी भी शॉपिंग का बिल कर देते हैं और वह पेमेंट हम एक टाइमलाइन के बाद क्रेडिट कार्ड में वापस जमा कर देते हैं ठीक इसी तरह यह UPI Credit Line होगा, बस फर्क इतना सा है कि अब आपको किसी भी प्रकार के क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं रहेगी. यह काम आपके UPI से ही हो जायेगा

विडियो के रूप में जाने 👇👇

UPI Credit Card Limit

UPI Credit Line में ग्राहक क्रेडिट कार्ड की तरह एक निश्चित सीमा के लिए अपनी बैंक से पैसे उधार ले सकेंगे.  इसके लिए बैंक पहले से ही अपने ग्राहकों के लिए एक क्रेडिट सीमा तय करके रखेंगे, की एक ग्राहक को अधिकतम कितना पैसा एक साथ एक समय सीमा के अंदर दिया जा सकता है. यह Limit / सीमा सभी ग्राहकों की अलग अलग होगी जो ग्राहक के सिविल स्कोर और बैंक के लेनदेन पर निर्भर होगी

UPI Credit Card Charge

UPI Credit Card की यह UPI Credit Line भी क्रेडिटकार्ड की सुविधा की तरह फ्री रहेगी. हालांकि ऐसा नहीं है कि किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा अगर ग्राहक अपनी समय सीमा के अंदर UPI Credit Card का बकाया जमा नहीं करा पाता है तो उस पर एक्स्ट्रा ब्याज या प्लेंटी भी लगाई जाएगी

UPI Credit Card Activate

UPI Credit Line यूपीआई क्रेडिट लाइन फैसिलिटी को एक्टिवेट या चालू करने के लिए ग्राहक को अपने बैंक में विजिट करना होगा और वहां पर आपको क्रेडिट लाइन पर लेटी का फॉर्म भरकर देना होगा इसके बाद बैंक आपके सिबिल स्कोर और ट्रांजैक्शन के आधार पर एक  यूपीआई क्रेडिट लाइन की एक सीमा तय कर देंगे,  बस शर्त है आप उस सीमा तक ही पेमेंट यूज़ कर पाएंगे

UPI Credit Card ke fayade

UPI Credit Card आरबीआई और एनपीसीआई का एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है जिसके फायदे ग्राहक को ही नहीं बैंकों को भी होंगे इसके कुछ महत्वपूर्ण फायदे इस प्रकार है

  • यूपीआई क्रेडिट लाइन की सुविधा  का उपयोग करना काफी ज्यादा आसान होगा,  अभी क्रेडिट कार्ड को कई स्टेप में यूज किया जाता है और तो और हर जगह इसका यूज़ भी नहीं किया जा सकता लेकिन UPI Credit Card लाइन को भारतीय ग्राहकों के अनुरूप ही डवलप किया गया है
  • ऑनलाइन खरीदारी के लिए यूपीआई क्रेडिट लाइन काफी ज्यादा सुरक्षित आरामदायक और स्पष्ट विवरण  प्रदान करेगा
  •  यूपीआई क्रेडिट लाइन से भी ग्राहक क्रेडिट कार्ड  की तरह ही एक समय सीमा तक बिना किसी ब्याज के लोन या फिर एक लिमिट प्राप्त कर सकेंगे
  • यूपीआई क्रेडिट लाइन उन लोगों के लिए बेहतर है जो अपने अधिकतर काम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करते हैं ऐसे लोगों को अब क्रेडिट कार्ड को कैरी करना या साथ में रखने की जरूरत नहीं रहेगी क्योंकि वह काम यूपीआई क्रेडिटलाइन सही हो जाएगा
  • यूपीआई क्रेडिट कार्ड को यूज करना काफी ज्यादा आसान होगा अब ग्राहक उन दुकानदार या मर्चेंट को भी पेमेंट कर सकते हैं  जिनके पास क्रेडिट कार्ड सेव की मशीन उपलब्ध नहीं है इसकी वजह है कृपया केडिट लाइन से पेमेंट क्यूआर कोड को स्कैन करके किया जा सकेगा
  • यूपीआई क्रेडिट लाइन यूज करने पर बैंक अपने ग्राहकों को  कैशबैक ऑफर भी देगी जिससे आप अपने खर्च पर कुछ पैसे वापस भी पा सकते हो
  • इसका एक फायदा यह भी है की यूपीआई क्रेडिट लाइन को आप अपने भीम ऐप से ही मैनेज कर सकते हो इसके लिए किसी अतिरिक्त ऐप या वेबसाइट की जरूरत नहीं रहेगी

UPI Credit Card ke Nuksan

ऐसा नहीं है कि UPI Credit Card लाइन के फायदे ही है UPI Credit Card के कई नुकसान भी है जो ग्राहक के लिए काफी ज्यादा सर दर्द बन सकते हैं जैसे-

  • यूपीआई क्रेडिट लाइन सेबी सबसे बड़ा नुकसान वही होगा जो क्रेडिट कार्ड से होता है , खर्चों में बढ़ोतरी-  यूपीआई में क्रेडिट लाइन होने की वजह से यूजर ऐसी शॉपिंग भी कर लेंगे,  जिसके आवश्यकता कम थी या नहीं थी, यूपीआई क्रेडिट लाइन होने की वजह से अनावश्यक खर्चे होते रहेंगे और खर्चों का बोझ बढ़ता चला जाएगा
  • यूपीआई क्रेडिट लाइन का पेमेंट समय सीमा पर नहीं करने पर बैंकों द्वारा ब्याज और चार चार्जेज भी वसूले जाएंगे, और इसकी दर काफी ज्यादा होगी,  हालांकि अभी इसके बारे में कहना ज्यादा उचित नहीं होगा क्योंकि यूपीआई क्रेडिट लाइन में मिलने वाले गरीस पीरियड और प्लेंटी के बारे में अभी तक कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है
  • यूपीआई क्रेडिट लाइन से एक समस्या ट्रांजैक्शन फेल की भी है, यूपीआई पेमेंट करते समय ट्रांजैक्शन फेल होना एक नॉर्मल बात है और जब ग्राहक यूपीआई लिमिट से ट्रांजैक्शन करेगा तो वो ट्रांजैक्शन भी फेल हो सकता है,  ऐसे में ग्राहक का काम भी नहीं होगा और बैंक के द्वारा मिली लिमिट का यूज़ भी हो जाएगा कुल मिलाकर यह बैंक और ग्राहक के बीच एक द्वंद्व का विषय बन जाएगा
  • यूपीआई क्रेडिट लाइन आपका  सिबिल स्कोर भी डाउन कर सकता है, यूपीआई क्रेडिट  लाइन के अमाउंट को यूज करने पर एक समय पर यह वापस बैंक को जमा कराना होगा अगर किसी कारणवश ग्राहक पेमेंट वापस करने में लेट होता है तो यह असर सिविल इसकोर पर जरूर होगा

विडियो के रूप में देखे 👇👇

UPI Credit Card FAQ

UPI Credit Card क्या है से सम्बंधित जानकारी को इस आर्टिकल में विस्तार से समझाया गया है फिर भी कुछ एसे सवाल जो अक्सर ग्राहकों के मन में रहते है

यूपीआई क्रेडिट कार्ड लिमिट

यूपीआई पर मिलने वाली क्रेडिट लिमिट सभी ग्राहकों की अलग अलग होगी यह 10 हजार भी हो सकती है और दो लाख भी जोकि ग्राहक के सिविल स्कोर के साथ-साथ बैंक के लेनदेन और यूपीआई ट्रांजैक्शन पर निर्भर करेगी

यूपीआई क्रेडिट लाइन का रीपेमेंट

यूपीआई द्वारा क्रेडिट लाइन सीमा से खर्च की गई राशि के लिए वापस रीपेमेंट करने के लिए एक समय सीमा दी जाएगी साथ ही इसमें EMI का ऑप्शन भी होगा ग्राहक चाहे तो खर्च की गई राशि को किस्तों के रूप में भी जमा करा सकेंगे

यूपीआई क्रेडिट लाइन पर कितना ब्याज लगता है

फिलहाल एनपीसीआई द्वारा यूपीआई क्रेडिट लाइन पर लगाने वाले ब्याज के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है की क्रेडिट कार्ड की तरह इसमे भी एक निश्चित समय का गिरिस परियड मिलेगा, उसके बाद बैंक द्वारा ब्याज या प्लेंटी लगेगी

UPI Credit Line Apps

फिलहाल एनपीसीआई द्वारा यूपीआई क्रेडिट लाइन के लिए भीम ऐप को स्वीकृति दी गई है मतलब ग्राहक इस ऐप के माध्यम से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं एनपीसीआई आरबीआई की स्वामित्व वाली संस्था है जो UPI को मैनेज करती है

उम्मीद है यह आर्टिकल आपकी इस जानकारी के लिए  हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारी को वीडियो के रूप में जाने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया

यह भी जाने 👇👇

👉सायबर ठगी से कैसे बचे | How to Avoid Cyber Crimes

👉
Pan Card Link फायदे और नुकसान | पैनकार्ड लिंक से सरकार को फायदे
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

error: Content is protected !!