join

भारत की सबसे खुबसूरत नदी – उमनगोट | Beautiful Umngot River

Spread the love

Umngot – प्रकृति में जो कुछ भी मौजूद है वो एक समान नहीं है एक केटेगरी में भी अलग अलग भिन्नताय पाई जाती है अब जैसे नदियों को ही देख लो कोई बड़ी है तो कोई छोटी है, कोई गहरी है तो कोई छिछोली है लेकिन नदियों को लेकर जिस बात की सबसे ज्यादा चर्चा होती है वह है सफाई, और हमारे देश की नदियों के हालत तो और भी ज्याद ख़राब है तो यहाँ आपके लिए यह जानना जरूरी है की देश की सबसे साफ नदी कोनसी है तो करेंगे पड़ताल Umngot नदी के बारे में  सरल और सटीक सब्दो में बस आर्टिकल को पूरा पढ़े

UPI Credit Card क्या है | UPI क्रेडिट लाइन का उपयोग व फायदे

भारत की सबसे साफ नदी

इंसानों की जरूरतें लगातार बढ़ती गई, और जैसे-जैसे जरूरते बढ़ी वैसे वैसे ही इंसानों ने प्रकर्ति का दोहन और ज्यादा तेज कर दिया, और इसी इंसानी जाल में फंसी भारत की वो नदियां जो स्वर्ग से भी सुंदर हुआ करती थी 

जब भी किसी नदी की बात होती है तो लोग उसकी सफाई को लेकर चर्चा जरुर करते है, शिकायत यही रहती है की आखिर भारत में नदियां इतनी ज्यादा गंदी क्यों है. और यह एक सचाई भी है की भारत की नदियों की सफाई को लेकर खस्ता हाल है पर ऐसा भी नहीं है भारत में एक नदी एसी भी है जो कांच की तरह है वह है उमनगोट नदी / Umngot River

Umngot River / उमनगोट नदी 

मेघालय की उमनगोत नदी को भारत की सबसे साफ नदी माना जाता है इस नदी का पानी कांच की तरह पारदर्शी है. Umngot River नदी इतनी साफ है की इस नहीं के तलहटी में जमे पत्थरो को आसानी से देखा जा सकता है 

डौकी नदी

उमनगोट नदी को डौकी नदी कहा जाता है जो इसका नदी का उपनाम है डौकी एक छोटा सा ग़ाव है जो भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर है जो की शिलोंग से 95 कीलो मीटर दूर है

डौकी मेघालय के पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले में स्थित एक पर्यटक स्थल है जो कि भारत बांग्लादेश की सीमा पर स्थित है यह भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार का भी एक प्रमुख केंद्र है

Umngot River / इस नदी को भारत की सबसे साफ नदी माना जाता है जो देखने में कांच की तरह दिखती है इस पर चलने वाली नावे ऐसे लगती है कि मानो वह हवा में तैर रही है,  यह नदी मोयलननोंग गांव से गुजरती है.  इस गांव की खासियत यह है कि यह साक्षरता में भी काफी आगे है और इस नदी की सफाई भी यहां के लोगों के शिक्षित होने का सबूत देती है इन लोगों की इसकी सफाई में एक खास भूमिका रही है

    उमनगोट नदी क्यों है इतनी साफ

नदियों को साफ कैसे रखना है यह हमें मेघालय के लोगों से सीखना चाहिए,  मेघालय की राजधानी  शिलांग से लगभग 95 किलोमीटर दूर पर स्थित है उमंगोट नदी इसका जीता जागता उदाहरण है इस नदी में कचरा प्लास्टिक तो होना बहुत दूर की बात है धूल कल भी नहीं मिलेगा 

इस नदी को इस तरह साफ रखने का विशेषकर सरिया जाता है इस इलाके में रहने वाली खासी आदिवासी समुदाय के लोगों को,  यह लोग जिंदगी की हर दिन सफाई करते हैं.  दरअसल यह परंपरा सदियों से चली आ रही है जो उनके संस्कारों में शामिल है

यह नदी मुख्य रूप से 3 गांव से होकर गुजरती है-  दावकी,  दारंग  और शेन्नांगडेंग. यहां लगभग 300 परिवार रहते हैं यह सभी मिलकर इस नदी की सफाई करते हैं और गंदगी फैलाने पर ₹5000 तक का जुर्माना भी वसूला जाता है

उमंगोट नदी के आस-पास के गांव के लोग महीने में तीन से चार दिन कम्युनिटी डे मनाते हैं,  इन दिनों में हरगांव प्रत्येक घर से कम से कम एक व्यक्ति नदी की सफाई के लिए हाजिर होता है इस प्रकार इन लोगों ने इस नदी को स्वर्ग बना रखा है.  इतना ही नहीं प्रकृति भी इस नदी पर काफी मेहरबान है  आसपास का नजारा वेद खूबसूरत है हरे भरे पेड़ पौधे और जंगल साथ में छठे पहाड़ इसकी सुंदरता और बढ़ा देते हैं

उमनगोट नदी घूमने का सही समय

Umngot / उमंगोट नदी के आसपास के पर्यटक स्थलों को देखने या इन मनोरम दृश्यों को कैद करने का सही समय नवंबर से अप्रैल तक रहता है इसी समय में हर साल यहां भारी संख्या में पर्यटक आते हैं इसकी एक वजह भी है कि इस दौरान पर्यटक यहां वोटिंग का लुफ्त उठा सकते हैं जबकि मानसून के सीजन में वोटिंग बंद रहती है

एशिया का सबसे साफ गांव मावलीनलॉन्ग

 मावलीनलॉन्ग गांव Umngot River के पास ही बसा है जिसको एशिया के सबसे साफ-सुथरे गांव का दर्जा मिला हुआ है,  इस गांव में प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिबंधित है. इस गांव के लोग घर से निकलने वाले कूड़े कचरे को बांस से बने कूड़ेदान में जमा करते हैं और उसे एक जगह इकट्ठा कर खेती के लिए खाद के रूप में उपयोग करते हैं यह परंपरा इस गांव में कई सालों से चलती आ रही है जिसे अब यह अपने संस्कारों के रूप में अपना चुके हैं

👉सायबर ठगी से कैसे बचे | How to Avoid Cyber Crimes
👉बैंक गया डूब तो क्या होगा आपके पैसो का | When do Banks Bankrupt
अजमेर की खुबसूरत झील — विडियो देखीय 👇👇

Umngot related FAQ

Beautiful Umngot River से सम्बंधित पूरी जानकारी को इस आर्टिकल में सरल सब्दो में कवर किया गया अहि फिर भी कुछ सवाल जो अक्सर पूछे जाते है जैसे —

भारत की सबसे खुबसूरत नदी कोनसी है

उमनगोट नदी / Umngot River भारत की सबसे साफ सुथरी व खुबसूरत नहीं है जो मेघालय में बहती है यह Umngot River इतनी साफ है की इसके तलहटी में जमे पत्थरो को आसानी से देखा जा सकता है

उम्मीद है भारत की सबसे खुबसूरत नदीउमनगोट | Beautiful Umngot River | Umngot का यह आर्टिकल आपकी सबसे खुबसूरत नदियों से सम्बंधित जानकारी के लिए  हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारी को वीडियो के रूप में जाने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया

यह भी जाने 👇👇

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

error: Content is protected !!