join

सबसे सुरक्षित पासवर्ड कैसे बनाये | Create A Strong Password

Spread the love

भारत में बढ़ते डीजीलाइजेशन के साथ ही, साइबर अपराध के मामलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है, इसके बावजूद भी लोग बेसिक सावधानियां बरतने से भी कतरा रहे हैं, कैसे अपने डिजिटल अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए सबसे पहले जरूरी होता है एक मजबूत पासवर्ड हो, लेकिन इस पर भारतीय यूजर हमेशा अनदेखी करते हैं तो आज इस आर्टिकल में जानेंगे की एक स्ट्रोंग पासवर्ड कैसे बनाये – Create A Strong Password

Create A Strong Password in Hindi

कुछ दिन पहले  एक पासवर्ड मैनेजमेंट कंपनी का एक सर्वे आया था, सर्वे में बताया गया की सबसे ज्यादा पासवर्ड के लिए पासवर्ड शब्द का ही यूज किया जाता है, इसकी संख्या जानकर आप हैरान रह जाओगे सिर्फ पासवर्ड शब्द का न्यूज़ 34.90 लाख बार किया गया

👉Credit Card kya hai / क्रेडिट कार्ड के फायदे व नुकसान 👉 Click Here

और हा पासवर्ड बनाने  के लिए  सिर्फ पासवर्ड शब्द ही पसंदीदा शब्द नहीं है बल्कि बहुत सारे ऐसे शब्द है जिनको कोमन पासवर्ड के तोर पर यूज़ किया जाता है, जैसे  एक सब्द है – 123456  आप को बता इसको भी 1.66 बार पासवर्ड बनाया गया, इसके अलावा भी इस रिपोर्ट में कई ऐसे आशान पासवर्ड  बनाने का दावा किया गया है – जैसे

Bigbasket, GoogleDumy,  1234567, 12345678, iloveyou, password1, guest,  football जैसे शब्दों को सबसे ज्यादा पासवर्ड बनाया गया है

यह सर्वे कुल 30 देशों पर किया गया था और इसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि सिर्फ ल्यूज पासवर्ड के लिए भारत ही नहीं अमेरिका इंग्लैंड जापान ऑस्ट्रेलिया जैसे देश भी बेरुखी बरतते हैं

इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जिन पासवर्ड को सबसे ज्यादा  बार यूज किया जाता है उनको हैक  करना काफी आसान होता है,  कंपनी की रिपोर्ट में दावा तो यह भी किया गया है कि भारत में 10 में से 6 पासवर्ड ऐसे हैं जिनको 1 सेकेंड से भी कम समय में हैक किया जा सकता है

Password Kis Tarah Se Banana Chahie

पासवर्ड बनाने के लिए हमेशा 8 से 12  अक्षर का यूज़ करना चाहिए, पासवर्ड जितना लंबा होगा उतना ही ज्यादा  सुरक्षित होगा व उसे हैक करना मुश्किल होगा, पासवर्ड बनाने के लिए अक्षरों के साथ-साथ न्यूमेरिक और स्पेशल करैक्टर का भी इस्तेमाल करना चाहिए

वीडियो के रूप में देखें 👇👇

Password Hack  Kaise Hote Hain

पासवर्ड बनाते समय कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है, बिना सोचे समझे बनाया गया पासवर्ड ना केवल आपके अकाउंट को हैक करवा सकता है बल्कि ऑनलाइन फ्रॉड भी हो सकता है तो यहां कुछ ऐसे पासवर्ड के बारे में बताया गया जिनको कभी यूज नहीं करना चाहिए  

  • ऐसे पासवर्ड कभी नहीं बनाने चाहिए जो बहुत ज्यादा कमजोर हो, उदाहरण के लिए 1234567 या Password1
  • ऐसे पासवर्ड जिसको आप पहले इस्तेमाल कर चुके हो
  • पासवर्ड के लिए  अपने नाम, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर का यूज़ कभी ना करें
  • पासवर्ड कभी भी किसी से पूछकर नहीं बनाना चाहिए
  • इन  सभी बातो का ध्यान रखोगे तो आप हेकर्स से बच सकते हो

Majbut Password kaun sa Hota Hai

मजबूत पासवर्ड उसे माना जाता है जिसे आप तो याद रख सके, लेकिन किसी और के लिए उसका अंदाजा लगाना लगभग ना मुमकिन हो. तो आइये जानते है की पासवर्ड किस तरह का होना चाहिए

  • लंबे पासवर्ड ज्यादा मजबूत होते हैं इसलिए 12 अक्षरो तक का पासवर्ड बनाए, ध्यान रहे 8 अक्षर से कम का तो पासवर्ड कभी भी नहीं होना चाहिए
  •  अगर आपको एक मजबूत पासवर्ड बनाना है तो ध्यान रखें निजी जानकारी,  जैसे अपना नाम, अपने बच्चे का नाम,  किसी शहर का नाम, गांव का नाम, सड़क का नाम, जन्म तिथि जैसे शब्दों का यूज कभी ना करें
  • अपने अलग-अलग खातों के लिए हमेशा अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें जैसे – जीमेल अकाउंट, ऑनलाइन बैंकिंग, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

Password Surakshit Kaise Rakhen

जितना जरूरी  एक मजबूत पासवर्ड बनाना है उतना ही जरूरी है अपने उस पासवर्ड को सुरक्षित रखना – तो इसके लिए कुछ बातो पर ध्यान देना जरुरी है जैसे —-

  •  जहां तक हो पासवर्ड को याद ही रखना चाहिए,  ताकि पासवर्ड चोरी होने या गुम होने का डर ना रहे
  •  अगर आप पासवर्ड लिख कर  रखते हो तो उसे अपने कंप्यूटर या हार्ड ड्राइव में ना रखें
  • अगर आपके पासवर्ड की संख्या ज्यादा है और याद रखना मुश्किल है,  तो आप पासवर्ड मैनेज टूल या App भी यूज कर सकते हो, ध्यान रखें वह App भरोसेमंद होना चाहिए

Strong password Kaise banaen

अगर आप हैकर्स का शिकार होने से बचना चाहते हैं तो आपको अपने सभी पासवर्ड मजबूत बनाने चाहिए इसके लिए आपको 8 से लेकर 12 वर्णों में पासवर्ड तैयार करने चाहिए साथ ही बीच में न्यूमेरिक और स्पेशल करैक्टर का इस्तेमाल भी जरूर करें,     एक मजबूत पासवर्ड किस तरह का होना चाहिए  –  जो आपको तो याद रहे लेकिन किसी दूसरे के लिए उस शब्द को जोड़ना या अर्थ निकालना उसके लिए मुश्किल या ना मुमकिन हो

Password hack Kaise Hote Hain

नॉर्मल पासवर्ड आसानी के साथ हैक किए जा सकते हैं एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के 10 में से 6  पासवर्ड 1 सेकंड से भी कम समय में हैक हो सकते हैं, यह है वो पासवर्ड है जैसे कि 

  • यूजरनेम को ही पासवर्ड बनाना
  • ग्राहक द्वारा अपने नाम या डेट ऑफ बर्थ को पासवर्ड बनाना
  •  किसी शहर के नाम या किसी प्रसिद्ध व्यक्ति के नाम को पासवर्ड बनाना
  •  ऐसे वर्ड को पासवर्ड बनाना जिसमे न्यूमैरिक नंबर का यूज नहीं किया गया हो

पासवर्ड में क्या लिखा जाता है

पासवर्ड का इस्तेमाल यूजर की इंफॉर्मेशन को गोपनीय रखने के लिए किया जाता है अगर अकाउंट में आईडी और पासवर्ड ना लगा हो तो उस अकाउंट को कोई भी कहीं से अक्शेस कर सकता है  इसलिए  पासवर्ड  अकाउंट पर एक प्रतिबंध लगाता है,  इसलिए  यूजर को हमेशा मजबूत पासवर्ड की जरूरत होती है  और इसके लिए पासवर्ड कुछ अक्षरों को मिलाकर बनाया जाता है  जिस को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए अक्षरों के साथ साथ  कुछ स्पेशल करैक्टर और  न्यूमैरिक  को भी जोड़ा जाता है

Type of Security Password

अपने पासवर्ड यूज करते हुए विभिन्न प्रकार के पास देखे होंगे,  यह सभी पात्र अलग-अलग होते हैं और उनका मतलब भी अलग-अलग होता है जैसे कुछ पासवर्ड-

One time password

 forget password

 hint password

 Retype  password

 confirm password

 incorrect password

 default password

Password ko Hindi mein kya kaha jata hai

क्या आप जानते है पासवर्ड को हिंदी में क्या कहा जाता है Password अंग्रेजी के दो सब्दो से मिलकर बना है  Pass और Word, जहा Pass का मतलब स्वीकृति पत्र और  Word का मतलब शब्द होता है   सरल भाषा में  समझे तो पासवर्ड का हिंदी में मतलब होता है स्वीकृति प्रदान करने वाला शब्द या अनुमति शब्द

Create A Strong Password

इस वीडियो में मैंने पासवर्ड चेंज संबंधित सभी बिंदुओं को कवर करने की कोशिश की है उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल साबित होगा,  अगर जानकारी अच्छी लगी अपनों के साथ शेयर जरूर करें. आपके कमेंट में जाम सादर आमंत्रित

यह भी जाने 👇👇

👉Banking Fraud से कैसे बचे // Bank Fraud in India
👉Digital Rupee क्या है E Rupee कैसे काम करेगा और इसके फायदे
5/5 - (5 votes)

Leave a Comment

error: Content is protected !!