join

विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक मंदी A to Z |Great Depression 1929

Spread the love

आप बस खर्च करो कमाना अपने आप आ जाएगा,  एक ऐसा  वाक्य है जो मोटिवेशनल तौर पर हर जगह, हर किसी के द्वारा, हर किसी के लिए यूज किया जाता है लेकिन इसी तरह के शब्द या वाक्य किस तरह किसी एक व्यक्ति, परिवार, समाज या देश को नहीं पूरी दुनिया को गर्त की और लेकर जा सकता है यह जानेंगे आज इस आर्टिकल में बने रहिए आर्टिकल के लास्ट तक

financial crisis

1929 की महामंदी, मानव इतिहास की सबसे बड़ी मंदी मानी जाती है और इस मंदी की शुरुआत कुछ इसी तरह एक वाक्य से हुई थी,  हुआ कुछ यु था कि इस मंदी से पहले विश्वभर के बड़े उद्योगपतियों में एक बात जिसकी हमेशा चर्चा हुआ करती थी की “पूर्ति अपनी मांग स्वयं पैदा कर लेती है” बस यही वाक्य था जिसके चलते व्यापारियों ने सिर्फ उत्पादन पर ध्यान दिया ना कि उसकी खपत या बेचने पर 

👉👉 जोशीमठ धंसने के मुख्य 5 कारण | Click Here

और नतीजा यह हुआ कि एक समय ऐसा आ गया तब बाजार में वस्तुओ की पूर्ति ज्यादा हो गई और मांग कम, और इसी के चलते पूरी दुनिया 1929 की उस महामंदी की चपेट में आ गई

1929 में अमेरिका से शुरू हुई इस आर्थिक महामंदी ने कुछ ही महीनों में पूरी दुनिया को चपेट में ले लिया था इस मंदी का प्रभाव  1939 यानि द्वितीय विश्वयुद्ध शुरू होने तक रहा था कारण

  • बैंक दिवालिया हो गए थे जिससे लोगों की बचत डूब गई
  • उद्योग धंधे बंद हो गए जिससे लाखों लोग बेरोजगार हो गए
  • शेयर मार्केट धड़ाम हो गए  जिससे लोगों को करोड़ों  का घाटा हुआ

 स्थिति यह हुई की दुनिया के अधिकतर हिसों में उत्पादन, व्यापार, रोजगार और आय में भारी कमी आ गई जिससे भारी संख्या में लोग भुखमरी आयर गरीबी के शिकार हो गये थे स्थिति यहां तक आ गई थी की कर्ज में डूबे लोग आत्महत्या करने लगे थे

आर्थिक मंदी के मुख्य कारण

1929 से 1939 तक चली इस महामंदी का वैसे तो कोई एक मुख्य कारण नहीं है लेकिन बहुत सारे ऐसे कारण थे जिनकी वजह से शुरू हुई आर्थिकमंदी की आहट एक लंबे समय के बाद 29 अक्टूबर1929 को अपने चरम पर पहुची जिस दिन को “ब्लैक  ट्यूजडे” की संज्ञा दी गई थी तो आइये इस आर्थिक मंदी के कुछ मुख्य कारणों को जानते है

अति उत्पादन की समस्या

शेयर बाजार में गिरावट

कर्ज की समस्या

अत्यधिक करो का बोझ

सोने की कमी

आर्थिक राष्ट्रीयता

उम्मीद है यह आर्टिकल आपकी इस जानकारी के लिए  हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारी को वीडियो के रूप में जाने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया

👉क्रेडिट कार्ड के 10 फायदे | Credit Card ke Fayde
👉Anasagar Jheel Ajmer | आनासागर झील A to Z जानकारी विडियो देखे

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment

error: Content is protected !!