join

अस्थाई कर्मचारियों के अच्छे दिन | संविदाकर्मि कैसे होंगे नियमित Contract Workers

Spread the love

राजस्थान सरकार ने संविदा पर कार्य कर रहे 10528 कर्मियों को नियमित करने के लिए नए पदों के सर्जन को मंजूरी दि है इसके साथ ही 4966 नए पदों को भी स्वीकृति दी गई है Contract Workers

संविदा कर्मियों होंगे नियमित

संविदा कर्मियों को नियमित करने के लिए नए पदों के सृजन को मंजूरी दे दी गई है एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने Rajasthan Contractual Hiring to Civil Posts Rules 2022 | राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट्स रूल्स 2022 के अंतर्गत संविदा पर कार्य कर रहे 10528 लोगो को नियमित करने के लिए नए पदों के सृजन को मंजूरी दी है

नए पदों को स्वीकृति

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत कार्यरत 9 वर्ष या इससे अधिक समय से कार्य कर रहे कर्मियों के लिए4966 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी है यह पद ग्रामीण विकास विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में होंगे नए सरजीत पदों की संख्या इस प्रकार है

कनिष्ठ तकनीकी सहायक1698
ग्राम रोजगार सहायक 1548 पद
डाटा एंट्री सहायक 699 पद
लेखा सहायक 622 पद
मिस मैनेजर 159 पद
सहायक150 पद
समन्वयक(अभिसरण एवं मूल्यांकन) 48 पद
समन्वयक (आई ई सी / प्रशिक्षण / पर्यवेक्षक 40 पद
प्रोग्रामिंग एवं एनालिसिस विशेषज्ञ 1 पद
प्रोग्रामिंग विशेषज्ञ 1 पद

इसके साथ ही राजस्थान मदरसा बोर्ड में भी 9 साल से अधिक समय का कार्यानुभव वाले कर्मियों को भी नियमित  करने के लिए संविदा पदों के स्थान पर 5562 पदों के सृजन का फैसला किया है 

यह भी जाने 👇

👉सहारा का पूरा पैसा वापस मिलेगा | Sahara India Refund Process
👉भारत की सबसे खुबसूरत नदी – उमनगोट | Beautiful Umngot River
उम्मीद है अस्थाई कर्मचारियों से सम्बंधित यह आर्टिकल आपकी संविदा कर्मियों से सम्बंधित जानकारी के लिए  हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारी को वीडियो के रूप में जाने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया

Leave a Comment

error: Content is protected !!