join

चेतन डूडी का परिचय व डीडवाना का इतिहास | Chetan Dudi Biography

Spread the love

Chetan Dudi के विधायक रहते हुए डीडवाना को जिले की सौगात दी, जिसका इंतजार डीडवाना के लोग कई वर्षो से कर रहे थे इसलिए आज इस आर्टिकल में डीडवाना के इतिहास से लेकर चेतन डूडी की शिक्षा, राजनितिक यात्रा व विधायक रहते किए गए कार्यो को जानेंगे

डीडवाना का इतिहास

इतिहास के पन्नों को पलटते हैं तो राजस्थान के मध्य बीचों बीच स्थित एक क्षेत्र, जो पाषाण कालीन सभ्यता को अपने भीतर समेटे हुए है जो लगातार बदलावों को स्वीकार करता गया और धीरे-धीरे अपने आप को प्राचीन नाम आभानगरी के मुताबित ही आभा बिखेरता चला गया। कभी मारवाड़ रियासत की पूर्वी सीमा को साधता यह क्षेत्र डाबडा के रूप में शौर्य और वीरता की कहानी को थामे हुए हैं।

अरावली पर्वतमाला के पश्चिम मे थार का प्रवेश द्वार के रूप में हिस्सा आजादी के बाद नागौर जिले का हिस्सा बना। बताते हैं कि शेषराम नामक प्रधानमंत्री के पुत्र डी‌डूशाह ने एक नगर बसाया जो कभी डीडुवाणक के रूप में अपनी पहचान रखता था जो कालांतर में डीडवाना के रूप मे एक मजबूत पहचान बनाता चला गया।

आभा नगरी डीडवाना ने आजादी के पश्चात लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपने आप को सजाया और संवारा जिसे स्थानीय निकायों से लेकर राज्य की विधायिका में अनेकानेक जन प्रतिनिधियों द्वारा इसे सींचा गया।

20 वी सदी के उतरार्ध और इक्कीसवी सदी के प्रथम चतुर्थांश में इसे और अधिक विस्तार देने में एक किसान परिवार के जन प्रतिनिधित्व की अहम भूमिका रही है। वो है डूडी परिवार

चेतन डूडी का जन्म व बचपन

चेतन डूडी का जन्म एक किसान परिवार से लेकर राजनितिक गलियारों के उम्दा खिलाड़ी व डीडवाना विधानसभा क्षेत्र दो बार विधायक रहे श्री रुपाराम डूडी व माता श्रीमती चन्द्री देवी के घर वर्ष 1979 में हुआ था चेतन डूडी का बचपन डीडवाना के नजदीकी गांव मंडूकरा में बिता जो इनका पैतृक गावं भी है

Chetan Dudi

चेतन डूडी की शिक्षा

Chetan Dudi ने उच्चमाध्यमिक तक की शिक्षा राज्य के ख्यातनाम शिक्षण संस्थान के बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी से पूरी करी तो तत्पश्चात दिल्ली विश्व विद्यालय से स्नातक पूर्ण की इसके बाद दिल्ली विश्व विद्यालय से ही LLB पास की 

चेतन डूडी का परिवार

चेतन डूडी के पिता श्री रूपाराम डूडी तो माता का नाम चन्द्री देवी है Chetan Dudi के एक बड़ा भाई भी है श्री रतन डूडी जो एक मजबूत लोक सेवक के रूप में राष्ट्रीय राजधानी में अपनी काबिलियत को साबित कर रहे है Chetan Dudi का विवाह वर्ष 18 फ़रवरी 2003 को जारोड़ा गावं के मोहन प्रकाशजी की पुत्री सुमन देवी के साथ हुआ जिनकी दो संताने है एक लड़का और एक लड़की

चेतन डूडी का राजनितिक सफ़र

Chetan Dudi 2009 से कांग्रेस पार्टी के एक सक्रिय सिपाही के रूप में काम करने लगे थे आप वर्ष 2009 में डीडवाना के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मनोनीत हुए वर्ष 2010 में नागौर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। पुन: 2013 में युवा कांग्रेस चुनाव मे 82% मतों के साथ अध्यक्ष चुने गए। और अगले एक लम्बे अरसे तक अपने पद पर बने रहे

आपने वर्ष 2013 में डीडवाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा लेकिन यहां विजय हासिल नहीं हुई। परंतु पंचायतीराज चुनावों में प्रभावी नेतृत्व करते हुए डीडवाना व मौलासर के प्रधान कांग्रेस के बनवाए साथ जिला परिषद में भी क्षेत्र का मजबूत प्रभाव दिखाई दिया। आप PCC सचिव के रूप में भी पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया, इसी का परिणाम रहा कि —

2018 में कांग्रेस पार्टी ने डीडवाना विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया तो आप पर जनता जनार्दन का बड़ा विश्वास रहा लिहाजा आप विधानसभा पहुंचे।

Chetan Dudi ने संगठन में रहते हुए पार्टी के दायित्वों का मजबूती से निर्वहन किया। आपने विभिन्न राज्यों के चुनावो तथा राज्य के उपचुनावों में कॉर्डिनेटर, प्रभारी व सहप्रभारी रहते हुए बेहतर समन्वय के जरिए विभिन्न सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनवाने में अहम भूमिका निभाई इसी का परिणाम रहा कि आप पर सरकार के मुखिया श्री अशोक गहलोत से लेकर संगठन का अटूट विश्वास रहा है।

आपने सरकार के मजबूत सिपाही और जनता के सच्चे सेवक के रूप में पिता श्री रुपाराम ड्डी की भांति ही महज 5 साल में एक अमिट छाप छोड़ी जो क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की यशोगाथा के रूप में देखी और महसूस की जा सकती है।

चेतन डूडी के विकास कार्य

आपने क्षेत्र के समग्र उत्थान के लिए जो अभूतपूर्व कार्य किया उसकी एक झलक को हम रेखांकित करते हुए आपके कार्यों का मूल्यांकन करे तो इस निष्कर्स पर पहुचे कि आपने कैसे आभानगरी डीडवाना को एक मजबूत पहचान दिलाई, कैसे आपने जनमन की आवाज को सड़़क से सदन तक सम्मान दिलाया।

चेतन डूडी की डीडवाना को जिला बनाने में भूमिका –

डीडवाना को जिला बनाने की मांग को लेकर आप हमेशा ही सक्रिय रहे, आपने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सेकई दफा मुलाकात करके डीडवाना को जिला बनाने की मांग को प्रमुखता से रखा और आखिर 7 अगस्त 2023 को वो दिन आया तब डीडवाना को जिले के रूप में मान्यता मिली

शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव –

Chetan Dudi द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की बात करें तो पाते हैं कि डीडवाना क्षेत्र की ग्राम छोटी खाटू में कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय के साथ क्षेत्र में 28 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल खुलवाए व साथ ही 50 के करीब विद्यालयों को कर्मोंन्नती की सौगात भी दी तो वहीं दर्जन पर नए विद्यालय भी खुलवाएं

इसके साथ ही विद्यालय इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए 8 करोड़ से अधिक की लागत से कक्षा कक्षों व भवन निर्माण के कार्य करवाए अगर शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां की बात करें तो अपने उच्च शिक्षा के लिए डीडवाना में कृषि महाविद्यालयकन्या महाविद्यालय साथ ही छोटी खाटू में महाविद्यालय की सौगात भी दिलाई वहीं तकनीकी शिक्षा के संदर्भ में आपने आईटीआई संस्थान के लिए मौलासर में संपूर्ण भवन निर्माण की सौगात भी दिलाई

आवागमन इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार –

Chetan Dudi ने आवागमन को बेहतर करने के लिए सम्पूर्ण डीडवाना विधानसभा क्षेत्र में करीब 100 करोड़ की लागत से मिसिंग लिंक सड़‌कों से लेकर विभिन्न स्तरों की सड़कों का निर्माण करवाया जो परिवहन की सुगमता के प्रति आपकी संवेदनशीला के प्रति बतलाता है। आप के प्रयासों से मंडूकरा से रताऊ तक 55 करोड़ की लागत से हाई-वे की सौगात दी गई

स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव-

आपने लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी अनुकरणीय कार्य किए है जैसे बात‌ करे तो आपने दर्जन भर से अधिक नये उपस्वास्थ्य केन्द्र तथा 69 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाकर जनस्वास्थ की प्राथमिक कड़ियों को देखा तो सानिया, सिद्यांना दौलतपुरा, पावा, खरेश, भदलिया सहित दर्जनों गांवो में PHC तथा धनकोली, मंडूकरा व खुनखुना को CHC की सौगातें दी।

आपने डीडवाना में अलग से ट्रोमा यूनिट तथा आईसीयू ऑम्सीजन प्लांट की स्थापना करवा कर जिला अस्पताल की बेहतरी के साथ ही आपने मौजूदा स्वास्थ संस्थानों के विस्तार व चिकित्सा उपकरणों के लिए 3500 लाख रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत करवायी।

यदि चिकित्सा क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि की बात करे तो आपने डीडवाना को जिला अस्पताल के साथ साथ जनाना अस्पताल की सौगात दी। अब किसी को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाओं के लिए अजमेर, जयपुर, जोधपुर और सीकर जाने की आवश्यकता नहीं रह गई।

पेयजल क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव –

पेयजल की सुनिश्चिता को अर्न्तमन में थामें आपने डीडवाना क्षेत्र मे 97 करोड़ की लागत से जहां 25 उच्च जलाशयों की स्थापना करवायी तो आप करीब 400 नलकूपों के साथ साथ 1000 किलोमीटर लम्बी पाइप लाइनों के जरिए घर- घर जल पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

घर घर रोशन होता डीडवाना –

आपके द्वारा विद्युत की अबाध आपूर्ति को समर्पित 132 kv का खरवालिया GSS के साथ साथ करीब आधा दर्जन 33 KV क्षमता वाले GSS बनाए, साथ ही ढाणियों के विद्युतीकरण के लिए 27 करोड़ की लागत के प्राजेस्ट सम्पादित करवाए। जिससे 22000 खंबे लगाकर 7000 ढ़ाणीयो को रोशन किया गया

प्रशासनिक ढ़ाचे में महत्वपूर्ण बदलाव –

आपके द्वारा आभानगरी डीडवाना की पहचान देश स्तर पर सुनिश्चित करवाने व लोगों की प्रशासनिक तंत्र से करीबी को रेखांकित करवाने लिए डीडवाना को जिले की सौगात दिलाई इससे जनमन उमंगित हो गया और आपने जिला मुख्यालय डीडवाना की तमाम स्वीकृतियों का त्वरित रूप से क्रियान्वयन की मंशा लेकर राजस्थान सरकार व शासन सचिवालय से संवाद करते हुए इसे क्रियान्वन प्ररूप में लाए।

साथ ही सहकारिता को विस्तार देते हुए 3 नवीन नवीन ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन सुनिश्चित करवाया तो आपने क्षेत्र के सैनिकों के हितार्थ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय भी बनवाया तो महिला सुरक्षा को समर्पित महिला थाने की सौगात भी दी
आपने प्रशासन की बेहतरी के लिए भोपजी का बास, मंडा-बासनी, रणसीसर जाटान तथा प्यावा को नवीन ग्राम पंचायतें बनवाया साथ ही आधा दर्जन राजस्व गांव सृजित करवाए।

आपने प्रशासनिक ढांचे की बेहतरी के लिए मौलासर व छोटी खाटू को तहसील की सौगात दी तथा डीडवाना में मिनी सचिवालय की स्थापना करवाई

अन्य महत्वपूर्ण कार्य –

  • आपने युवाओं के खेलों के प्रति आकर्षण को देखते हुए डीडवाना में स्थानीय खेल कबड्डी को समर्पित कबड्डी अकाद‌मी की सौगात दी।
  • डीडवाना क्षेत्र कृषि के साथ साथ पशुपालन पर केंद्रित अर्थव्यवस्था रखता है ऐसे में पशुओं के स्वास्थ्य के लिए तोषीणा के प्रथम श्रेणी पशुचिविद्यालय सहित खुनखुना, पीडवा, खरवालिया, सानियां पावटा ,सिंगरावट में पशु-चिकित्सा के उपकेन्द्रों की सौगात दी व पशु चिकित्सा उपकेंद्रो की सौगात दी।
  • डीडवाना शहर की मजबूत ड्रेनेज व्यवस्था को लेकर करीब 60 करोड़ की लागत से विभिन्न कार्यों की DPR बनाने से लेकर क्रियान्विति को अंजाम दिया। बस स्टैंड के विस्तार व रैन बसेरा निर्माण के लिए आपने करीब एक करोड़ की स्वीकृति दिलाई।
  • डीडवाना के मौलासर क्षेत्र स्थित बांसा में राज्य का सबसे बड़ा सहकारी क्षेत्र का गोदाम बनवाया जिसकी क्षमता 5000 मैट्रिक टन है साथ ही निमोद में 2 मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट स्थापित करवाए।

कहने को तो यहां अनेकानेक बातें है पर जो आभानगरी डीडवाना को जिला डीडवाना की शक्ल देने के लिए जो अभूतपूर्व कार्य किया वह अपने आप किसी बड़े गौरव का विषय नजर आता है

उम्मीद है उपर्युक्त जानकारी के लिए यह आर्टिकल काफी ज्यादा हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारी को वीडियो के रूप में जाने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया

यह भी जाने 👇👇

👉भारत के पहले आम चुनाव की कहानी | India first General Election
👉भारत की सबसे खुबसूरत नदी – उमनगोट | Beautiful Umngot River

Chetan Dudi FAQ

Chetan Dudi का जन्म कब और कहा हुआ था

Chetan Dudi का जन्म एक किसान परिवार से लेकर राजनितिक गलियारों के उम्दा खिलाड़ी व डीडवाना विधानसभा क्षेत्र दो बार विधायक रहे श्री रुपाराम डूडी व माता श्रीमती चन्द्री देवी के घर वर्ष 1979 में हुआ था चेतन डूडी का बचपन डीडवाना के नजदीकी गांव मंडूकरा में बिता जो इनका पैतृक गावं भी है

डीडवाना का इतिहास

इतिहास के पन्नों को पलटते हैं तो राजस्थान के मध्य बीचों बीच / अरावली पर्वतमाला के पश्चिम मे थार का प्रवेश द्वार के रूप में हिस्सा आजादी के बाद नागौर जिले का हिस्सा बना। बताते हैं कि शेषराम नामक प्रधानमंत्री के पुत्र डी‌डूशाह ने एक नगर बसाया जो कभी डीडुवाणक के रूप में अपनी पहचान रखता था जो कालांतर में डीडवाना के रूप मे एक मजबूत पहचान बनाता चला गया।

Didwana

कार्यालय जिला कलेक्ट्रेट और जिला मजिस्ट्रेट & कार्यालय उपखंड अधिकारी और उपखंड मजिस्ट्रेट जिला डीडवाना

डीडवाना विधायक Chetan Dudi के पैतृक गांव मंडुकरा में स्थित निवास स्थान

Rate this post

Leave a Comment

error: Content is protected !!