join

कहानी सबसे ज्यादा बार हार कर जितने वाले इंसान की | Abraham Lincoln

Spread the love

एक कोशिश और कर, बैठ ना तू हार कर
तू है पुजारी कर्म का, थोडा इंतजार तो कर
विश्वाश को दृढ बना, संकल्प को कृत बना
एक कोशिश और कर, बैठ ना तू हार कर

आज आपको एक महान इन्सान की लाइफ स्टोरी बताने वाली हूँ जिसे सुनने के बाद आपको अपनी लाइफ में आ रही बड़ी मुसीबते भी बहुत छोटी नजर आने लगेगी


यह कहानी है अमेरिका के इतिहास के सबसे महान राष्ट्रपति Abraham Lincoln की, यह कहानी शुरू होती है 12 February 1809 को जब इस महान इन्सान का जन्म एक छोटे से शहर में एक झोपडी में रहने वाले गरीब परिवार में हुआ, आगे चलकर यही इन्सान अमेरिका का सबसे महान राष्ट्रपति बना। लेकिन इस व्यक्ति के लिए एक झोपड़ी से वाइट हाउस तक का ये सफ़र इतना मुस्किल से भरा था की अगर इसकी जगह कोई और होता तो वह Deprecation में आकर सायद अपने आप की जीवन लीला खत्म कर लेता

Abraham Lincoln / अब्राहम लिंकन मात्र 2 साल के थे तब इनके परिवार को एक जमीनी विवाद की वजह से अपना घर छोड़कर दूसरी जगह पलायन करना पड़ा, हम यह तो अंदाजा लगा ही सकते है की अगर किसी को अपना घर छोड़ना पड़े तो उस पर क्या बीतती है लेकिन Abraham Lincoln के परिवार की समस्या यहां भी इनका पीछा नही छोड़ाती है और करीब 5 साल वहा रहने का बाद फिर से एक जमीनी विवाद में उसको वो घर भी छोड़ना पड़ा और उस समय इब्राहीम लिंकन की उम्र मात्र 7 साल थी

दूसरा घर भी छोड़ने के बाद वो और उनका परिवार एक नदी के किनारे रहने लगे जहा पर लिंकन के पिता खेती करने लगे थे
यहां तक तो फिर भी ठीक था लेकिन इनकी आयु 9 थी तब इनकी माँ की एक भयानक बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी और यहा से शुरू होती है इनकी life का वो दोर जहा पर इन्सान टूट कर भिखर जाता है


लेकिन इनके पास एक विशेष शक्ति थी और वो थी विकट समय में भी किताबे पड़ने का सोक, Abraham Lincoln पढाई करना चाहते थे पर इनके पिताजी के कुरुर स्वभाव की वजह से सिर्फ कुछ दिन ही स्कूल जा पाये उनके पिताजी चाहते थे की वो उनका काम में हाथ बटाये


चुकी Abraham Lincoln एक नदी के किनारे रहते थे इसलिए उन्होंने अपनी खुद की एक नाव बनाई जिससे लोगो का सामान एक किनारे से दुसरे किनारे तक ले जाने का काम करने लगे और बचे हुए टाइम में लोगो के खेत में जाकर छोटा मोटा काम करके पैसे कमाते थे काफी दिनो तक यहाँ काम करने के बाद एक दुकान में इनको नोकरी मिली और वही पर काम करते करते Abraham Lincoln ने एक कॉलेज में दाखिला करवा के Law की पढाई पूरी की,


कुछ दिनों के बाद उन्हें गाँव में पोस्ट – मास्टर की नोकरी मिल गई कुछ दिनों तक पोस्ट मास्टर की नोकरी करने के बाद आम लोगो की परेशानिया को देखते हुए राजनीती में आने का सोचा और उन्होंने विधायक का चुनाव लड़ा और बुरी तरह हार गये
यहाँ चुनाव हारने से भी बुरी बात थी पोस्ट मास्टर की नोकरी छोड़ना, क्यों की Abraham Lincoln की आर्थिक स्थिति पहले भी अच्छी नहीं थी और अब तो नोकरी भी हाथ से जा चुकी थी. मुसिबत यही ख़त्जिम नहीं हुई ये जिस लडकी से शादी करना चाहते थे उसकी भी एक बीमारी की वजह से मृत्यु हो गई थी मतलब प्रकृति चारों और से परीक्षा ले रही थी


यह वो समय था तब बताया जाता है Abraham Lincoln इतना Deprecation में चले गये थे की अपने आप को घर में चाकू छुरी से दूर रखने लगे थे इसलिए की कही खुद को ही मार ना ले,

लेकिन Abraham Lincoln हार कहा मानने वाले थे अपने दोस्तों की मदद से दुबारा से विधायक का चुनाव लडा और जित गये और साथ ही उन्होंने जो Law की पढाई की थी उसी की वजह से गरीब लोगो के केस फ्री में लड़ने लगे और करीब 20 साल तक वकालत की


लेकिन परेशानिया अभी भी ख़त्म नही हुई थी जिन्दगी एक के बाद एक थप्पड़ मारती ही जा रही थी 1842 में इन्होने शादी की उसके बाद इनके चार बेटे हुए लेकिन उनमे से एक ही जिंदा रह पाया था 3 साल की उम्र में पहले बेटे की मृत्यु हो गई थी 11साल की उम्र में दुसरे बेटे की मृत्यु हो गई थी और 18 साल की उम्र में तीसरे बेटे की मृत्यु हो गई

यह इन्सान हर तरह से हार रहा था लेकिन अभी भी जज्बा सातवे आसमान पर था एक बार फिर से राजनीती में उतरने का विचार किया व वार्ड मेम्बर का चुनाव लडा लेकिन हार गए फिर इन्होने खुद का बिजनेस शुरू किया लेकिन वह भी फ़ैल हो गया उसके बाद State Registrar का चुनाव लडा लेकिन वो चुनाव भी हार गये फिर एक और नया बिजनेस शुरू किया लेकिन वो भी फ़ैल हो गया


36 साल के तब नर्वस ब्रेक डाउन हो गया, इस स्थिति से उभरने में उन्हें एक लम्बा वक्त लगा, 7 साल बाद एक बार फिर से कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ा लेकिन वो चुनाव भी हार गये, फिर 55 साल की उम्र में एक बार फिर से चुनाव लडा लेकिन फिर से हार गये

एक साल बाद फिर से vice president का चुनाव लडा लेकिन फिर से हार गये 59 साल की उम्र में एक बार फिर चुनाव लड़ा लेकिन फिर से हार मिली

Abraham Lincoln ने अपनी जिंदगी में इतनी हार देखी की, अगर उनकी जगह कोई और इन्सान होता तो सायद टूट कर भिखर जाता लेकिन ये Abraham Lincoln था की जिद पकड़कर लड़ रहा था की जब तक जिंदा हूँ लड़ता रहूँगा और सायद यही कारण की इतनी बार हारने के बाद भी एक बार फिर से भाग्य आजमाने के लिए तैयार था वर्ष 1860 में Abraham Lincoln ने एक बार फिर राष्ट्रपति का चुनाव लडा और इस बार जीत हासिल की और अमेरिका के 16 वे राष्ट्रपति बने

आखिर हार ने भी हार मान ली जब बंदा खुद हार से हार मानने को तैयार ना था, सेकड़ो नहीं हजारों समस्याओ से पार पाकर Abraham Lincoln ना केवल अमेरिका के राष्ट्रपति बने बल्कि ऐसे सफल राष्ट्रपति बने जिसके कार्यो और फैसलों के चर्चे कथा कहानियो में कहे जाते है

Abraham Lincoln FAQ

Abraham Lincoln की गिनती उन लोगो में की जाती है जिन्होंने सबसे ज्यादा बार हारने के बाद सबसे बड़ी सफलता पाई हो, Abraham Lincoln की जीवनी को इस आर्टिकल में कवर किया जा चूका है भी इनसे सम्बंधित कुछ प्रशन उत्तर

अब्राहम लिंकन का जन्म कब हुआ था

अब्राहम लिंकन, अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति थे जो अमेरिका के सबसे सफल व अमेरिका के इतिहास के सबसे महान राष्ट्रपति माने जाते है इनका जन्म 12 फरवरी 1809 को हुआ था।

अब्राहम लिंकन का जन्म कहा हुआ था

Abraham Lincoln का जन्म केंटकी राज्य, संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था। उनका जन्म स्थान लारेंस काउंटी के होडगेविल (Hodgenville) नामक स्थान पर हुआ था, जो अब लारेंसबर्ग नैशनल पार्क के अंदर आता है।

उम्मीद है उपर्युक्त जानकारी के लिए यह आर्टिकल काफी ज्यादा हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारी को वीडियो के रूप में जाने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया

यह भी जाने 👇👇

👉चेतन डूडी का परिचय व डीडवाना का इतिहास | Chetan Dudi Biography
👉भारत के पहले आम चुनाव की कहानी | India first General Election
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

error: Content is protected !!