join

Best Password | ऐसा पासवर्ड मत रखना वरना खाता खाली

Spread the love

Best Password, भारत में बढ़ते डीजीलाइजेशन के बीच साइबर अपराध के मामलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है, इसके बावजूद भी लोग बेसिक सावधानियां बरतने से भी कतरा रहे हैं, कैसे

अपने डिजिटल अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए सबसे पहले जरूरी होता है एक मजबूत या Best Password हो, लेकिन इस पर भारतीय यूजर हमेशा अनदेखी करते हैं, – कुछ दिन पहले एक पासवर्ड मैनेजमेंट कंपनी का एक सर्वे आया था, सर्वे में बताया गया की सबसे ज्यादा पासवर्ड के लिए Password शब्द का ही यूज किया जाता है, इसकी संख्या जानकर आप हैरान रह जाओगे, सिर्फ पासवर्ड शब्द का यूज 34.90 लाख बार किया गया,

Best Password

और हा पासवर्ड  के लिए  सिर्फ पासवर्ड शब्द ही पसंदीदा शब्द नहीं है बल्कि बहुत सारे ऐसे शब्द है जिनको कोमन पासवर्ड के तोर पर यूज़ किया जाता है जैसे 123456 इसको 1. 66 बार पासवर्ड बनाया गया

इसके अलावा भी इस रिपोर्ट में कई ऐसे आशान पासवर्ड  बनाने का दावा किया गया है जैसे Bigbasket, GoogleDumy,  1234567, 12345678, iloveyou password1, guest,  football जैसे शब्दों को सबसे ज्यादा पासवर्ड बनाया गया है

यह सर्वे कुल 30 देशों पर किया गया था और इसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि सिर्फ एक मजबूत पासवर्ड के लिए भारत ही नहीं अमेरिका इंग्लैंड जापान ऑस्ट्रेलिया जैसे देश भी बेरुखी बरतते हैं

इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जिन पासवर्ड को सबसे ज्यादा  बार यूज किया जाता है उनको हैक करना काफी आसान होता है,  इस कंपनी की रिपोर्ट में तो दावा यह भी किया गया है कि भारत में 10 में से 6 पासवर्ड ऐसे हैं जिनको 1 सेकेंड से भी कम समय में हैक किया जा सकता है

Best Password पासवर्ड किस तरह के बनाने चाहिए

Best Password / पासवर्ड बनाने के लिए हमेशा 8 से 12  अक्षर का यूज़ करना चाहिए, पासवर्ड जितना लंबा होगा उतना ही ज्यादा  सुरक्षित होगा व उसे हैक करना मुश्किल होगा, पासवर्ड बनाने के लिए अक्षरों के साथ-साथ न्यूमेरिक और स्पेशल करैक्टर का भी इस्तेमाल करना चाहिए

किस तरह का पासवर्ड यूज ना करें

पासवर्ड बनाते समय कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है, बिना सोचे समझे बनाया गया पासवर्ड ना केवल आपके अकाउंट को हैक करवा सकता है बल्कि ऑनलाइन फ्रॉड भी हो सकता है तो यहां कुछ ऐसे पासवर्ड के बारे में बताया गया जिनको कभी यूज ना करें 

  • ऐसे पासवर्ड बहुत ज्यादा कमजोर हो उदाहरण के लिए 1234567 या Password1
  • ऐसे पासवर्ड जिसको आप पहले इस्तेमाल कर चुके हो
  •  पासवर्ड के लिए  अपने नाम, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर का यूज़ कभी ना करें

वीडियो के रूप में देखें 👇👇

मजबूत पासवर्ड कौनसा होता है

Best Password या मजबूत पासवर्ड उसे माना जाता है जिसे आप तो याद रख सके, लेकिन किसी और के लिए उसका अंदाजा लगाना लगभग नामुमकिन हो. एक अच्छा पासवर्ड किस तरह का होना चाहिए

  • अपने अलग-अलग खातों के लिए हमेशा अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें जैसे – जीमेल अकाउंट, ऑनलाइन बैंकिंग, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
  • Best Password या लंबे पासवर्ड ज्यादा मजबूत होते हैं इसलिए 12 अक्षरो तक का पासवर्ड बनाए, ध्यान रहे 8 अक्षर से कम तो  पासवर्ड कभी भी नहीं होना चाहिए
  •  अगर आपको एक मजबूत पासवर्ड / Best Password बनाना है तो ध्यान रखें निजी जानकारी,  जैसे अपना नाम, अपने बच्चे का नाम,  किस शहर का नाम, गांव का नाम, सड़क का नाम, जन्म तिथि जैसे शब्दों का यूज कभी ना  करें

पासवर्ड सुरक्षित कैसे रखें

जितना जरूरी  एक Best Password / मजबूत पासवर्ड बनाना है उतना ही जरूरी है अपने उस पासवर्ड को सुरक्षित रखना

  •  जहां तक हो पासवर्ड को याद ही रखना चाहिए,  ताकि पासवर्ड चोरी होने या गुम होने का डर ना रहे
  •  अगर आप पासवर्ड लिख कर  रखते हो तो उसे अपने कंप्यूटर या हार्ड ड्राइव में ना रखें
  • अगर आपके पासवर्ड की संख्या ज्यादा है और याद रखना मुश्किल है,  तो आप पासवर्ड मैनेज टूल या App भी यूज कर सकते हो, ध्यान रखें वह App भरोसेमंद होना चाहिए

मजबूत पासवर्ड कैसे बनाएं / Best Password Kaise Banaye

अगर आप हैकर्स का शिकार होने से बचना चाहते हैं तो आपको अपने सभी पासवर्ड मजबूत या Best Password बनाने चाहिए इसके लिए आपको 8 से लेकर 12 वर्णों में पासवर्ड तैयार करने चाहिए साथ ही बीच में स्पेशल करैक्टर का इस्तेमाल भी जरूर करें,  पासवर्ड किस तरह का होना चाहिए- जो आपको तो याद रहे लेकिन किसी दूसरे के लिए उस शब्द को जोड़ना या अर्थ निकालना उसके लिए मुश्किल या नामुमकिन हो

कौनसे पासवर्ड आसानी से हैक हो सकते हैं

नॉर्मल पासवर्ड आसानी के साथ हैक किए जा सकते हैं एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के 10 में से 6  पासवर्ड 1 सेकंड से भी कम समय में हैक हो सकते हैं, यह है वो पासवर्ड है जैसे कि 

  • यूजरनेम को ही पासवर्ड बनाना
  • ग्राहक द्वारा अपने नाम या डेट ऑफ बर्थ को पासवर्ड बनाना
  •  किसी शहर के नाम या किसी प्रसिद्ध व्यक्ति के नाम को पासवर्ड बनाना
  •  ऐसे वर्ड को पासवर्ड बनाना जिसमे न्यूमैरिक नंबर का यूज नहीं किया गया हो

पासवर्ड में क्या लिखा जाता है

Best Password – पासवर्ड का इस्तेमाल यूजर की इंफॉर्मेशन को गोपनीय रखने के लिए किया जाता है अगर किसी की आईडी और पासवर्ड ना लगा हो तो उस आईडी को कोई भी कहीं से अक्शेस कर सकता है इसलिए पासवर्ड आईडी पर एक अतिरिक्त प्रतिबंध लगाता है,  इसलिए  यूजर को हमेशा मजबूत पासवर्ड की जरूरत होती है और इसके लिए पासवर्ड कुछ अक्षरों को मिलाकर बनाया जाता है जिस को और ज्यादा अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए कुछ स्पेशल करैक्टर और न्यूमैरिक  को भी जोड़ा जाता है

पासवर्ड के प्रकार

अपने पासवर्ड यूज करते हुए विभिन्न प्रकार के पास देखे होंगे,  यह सभी पात्र अलग-अलग होते हैं और उनका मतलब भी अलग-अलग होता है जैसे कुछ पासवर्ड-

One time password

 forget password

 hint password

 Retype  password

 confirm password

 incorrect password

 default password

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में एक अच्छा पासवर्ड क्या होता है और उसके क्या तरीके हैं कि हम एक ऐसा पासवर्ड तैयार करें जिसको हैक नहीं किया जा सके, के बारे में बताया है उम्मीद है यह है आपको ना केवल पसंद आएगा बल्कि आपके लिए हेल्पफुल भी साबित होगा. अगर अच्छा लगे तो अपनों के साथ शेयर जरूर करे

यह भी जाने 👇👇

👉किसानों को क्यों नहीं मिली PM Kisan Samman Nidhi की क़िस्त
👉Credit Card kya hai / क्रेडिट कार्ड सम्बंधित A to Z जानकारी

What is password in Hindi

पासवर्ड एक ऐसा शब्द होता है जो किसी भी व्यक्ति के डिजिटल अकाउंट में पहुंचने के लिए यूजरनेम के बाद  उक्त अकाउंट तक पहुंचने के लिए यूज़ किया जाता है

Password ko Hindi mein kya kaha jata hai

अंग्रेजी शब्द Password को अगर दो टुकड़ों में विभाजित किया जाए तो ये होता है Pass और Word. जहा Pass का मतलब स्वीकृति पत्र और  Word का मतलब शब्द.  सरल भाषा में  समझे तो पासवर्ड का हिंदी में मतलब होता है स्वीकृति प्रदान करने वाला शब्द या अनुमति शब्द

Best Password konase Hote hai

Best Password या मजबूत पासवर्ड उसे माना जाता है जिसे आप तो याद रख सके, लेकिन किसी और के लिए उसका अंदाजा लगाना लगभग नामुमकिन हो. एक अच्छा पासवर्ड किस तरह का होना चाहिए

Password ko surakshit kaise Rakhe

जितना जरूरी एक मजबूत पासवर्ड बनाना है उतना ही जरूरी है अपने उस पासवर्ड को सुरक्षित रखना, – जहां तक हो पासवर्ड को याद ही रखना चाहिए,  ताकि पासवर्ड चोरी होने या गुम होने का डर ना रहे, – अगर आप पासवर्ड लिख कर रखते हो तो उसे अपने कंप्यूटर या हार्ड ड्राइव में ना रखें, – अगर पासवर्ड की संख्या ज्यादा है और याद रखना मुश्किल है, तो आप पासवर्ड मैनेज टूल या App भी यूज कर सकते हो, ध्यान रखें वह App भरोसेमंद होना चाहिए

Leave a Comment

error: Content is protected !!