join

Digital Currency kya hai | What is Digital Currency in Hindi

Spread the love

कुछ दिन पहले  RBI  ने डिजिटल करेंसी लोंच करने की घोसणा की थी. और आखिरकार अब  e Rupee के रूप में ऑफिसियल रूप से इस डिजिटल  करेंसी यानि e Rupee को जारी कर दिया गया है तो आज इस विडियो समझेंगे कि  डिजिटल करेंसी क्या होती है और आम आदमी को किस तरह प्रभावित करेगी- Digital Currency kya hai

Indian Digital Currency in Hindi

आपको बता दें की भारत सरकार द्वारा  जारी किया गया कि e Rupee  दुनिया का पहला ऑफिशियल  डिजिटल करेंसी बन गया है,  ऐसा करने वाला भारत पहला और एक मात्र देश है

👉 Credit Card kya hai / क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान Click Here

Digital Currency kya hai

Digital Currency kya hai – डिजिटल करेंसी यानी कि वर्चुअल करेंसी, जैसे आपकी जेब में 10 20 50 100 के नोट होते हैं ठीक उसी तरह डिजिटल करेंसी आपकी जेब में कैश के रूप में ना होकर,  आपके वॉलेट में इलेक्होट्गीरोनिक रूप में होती है

आमतौर पर UPI यूज करने के लिए आपको किसी भी बैंक में अकाउंट ओपन करवाना होता है, लेकिन डिजिटल करेंसी की खास बात यह है इसमें आपको अलग से कोई बैंक अकाउंट खुलवाने की जरूरत नहीं होगी अगर आपका बैंक अकाउंट नहीं है तो भी आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे, एक और खास बात है इसकी,  कि आप बिना इंटरनेट के भी डिजिटल करेंसी को मैनेज कर सकते हो

विडियो के रूप में जाने 👇👇

Digital currency ka use kaise kiya Jata hai

Digital Currency kya hai – इंडियन डिजिटल करेंसी (E Rupee) इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होगा,  यह इलेक्ट्रॉनिक रूप में अकाउंट में दिखेगा,   मतलब आप इसे  अपने मोबाइल वॉलेट में रख सकेंगे,  साथ ही जरूरत होने पर डिजिटल करेंसी को मनीबैंक और कैश में भी आसानी से कन्वर्ट करा सकेंगे,  E Rupee का  किसी को भी  पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं,

यह डिजिटल करेंसी ठीक उसी तरह काम करेगी जिसे हम ऑनलाइन अपना बैंक अकाउंट में बैलेंस चेक करते हैं या मोबाइल वॉलेट चेक करते हैं  उसी तरह इसको भी देख सकेंगे और इस्तेमाल भी कर सकेंगे

👉 Best Password | ऐसा पासवर्ड मत रखना, वरना खाता खाली 👉 Click Here

Digital Currency ke Fayade

 e रूपी के फायदे की बात करे तो यह  UPI का ही एक विकसित रूप होगा या फिर यु कह सकते है की Online Payment Transfer का ही एक Update वर्जन है जिसके कई फायदे है

  •  डिजिटल रूपी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मददगार साबित होगा
  •  मोबाइल वॉलेट की तरह ही इसमें पेमेंट करने की सुविधा होगी
  •  डिजिटल रुपया को बैंक मनी और कैश मनी में आसानी से कन्वर्ट कर सकेंगे
  •  डिजिटल रूपी की वैल्यू भी मौजूदा करेंसी के बराबर ही होगी
  •  डिजिटल रूपी बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी काम करेगा
  •  विदेशों में पैसा भेजना काफी सस्ता हो जाएगा
  •  लोगों को जेब में केस लेकर रखने की जरूरत नहीं रहेगी

Digital Currency ke Nuksan

Digital Currency kya hai – डिजिटल रुपया के जहां एक और कई फायदे हैं वही इसके मुख्य रूप से दो नुकसान भी है,

  •  RBI की डिजिटल करेंसी E Rupee की बात करें तो इसका एक बड़ा नुकसान यह हो सकता है कि इससे पैसों के लेनदेन से संबंधित प्राइवेसी नहीं रहेगी. आमतौर पर केस में लेनदेन करने से पहचान गुप्त रहती है लेकिन डिजिटल ट्रांजैक्शन सरकार की निगरानी में रहेगा
  •  E Rupee का एक बड़ा नुकसान यह भी है कि इस पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा, आरबीआई ने इसकी एक वजह भी बताइ है,  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मानें तो अगर डिजिटल रुपया पर ब्याज दिया तो यह करेंसी मार्केट में अस्थिरता ला सकता है क्योंकि ऐसे में लोग अपने सेविंग अकाउंट से पैसे निकाल कर उसे डिजिटल करेंसी में बदलने लगेंगे

यह भी जाने 👇👇

Digital Currency kya hai
👉Digital Rupee क्या है E Rupee कैसे काम करेगा और इसके फायदे
👉Yono क्या है, SBI Yono के फायदे // Benefits of Yono SBI

Digital Currency kya hai

डिजिटल करेंसी यानी कि वर्चुअल करेंसी, जैसे आपकी जेब में 10 20 50 100 के नोट होते हैं ठीक उसी तरह डिजिटल करेंसी आपकी जेब में कैश के रूप में ना होकर,  आपके वॉलेट में इलेक्होट्गीरोनिक रूप में होती है Click Here

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

error: Content is protected !!