join

किसानों को क्यों नहीं मिली 12वी क़िस्त | PM Kisan Samman Nidhi

Spread the love

PM Kisan Samman Nidhi / पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर किसान काफी उत्सुक थे लेकिन 12वी सरकार द्वारा जारी किए जाने के कई दिनों बाद भी, अभी तक इस किस्त के 2000 ₹ किसानों के खाते में अभी तक नहीं आया है

PM Kisan Samman Nidhi

किसानों की आमदनी बढ़ाने व निम्न या मध्यम वर्गीय किसानों को आर्थिक सहयोग देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई PM Kisan Samman Nidhi योजना एक बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है  जिसमें किसान को 1 वर्ष में 2-2 हजार की तीन किस्तों के रूप में  कुल ₹6000 का आर्थिक सहयोग दिया जाता है

यह देखे 👉 क्रेडिट कार्ड के फायदे Click Here

PM Kisan Samman Nidhi

PM किसान निधि का लाभ किसे मिलता है

काफी किसानों को PM Kisan Samman Nidhi योजना की 12वीं किस्त नहीं मिली है जिसको लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं वही किसान ई मित्रा और सीएससी के भी चक्कर लगा रहे हैं, ये 12वीं किस्त क्यों नहीं मिली, जानने से पहले यह जानना जरूरी है की पीएम किसान निधि योजना की किस्त किन-किन किसानों को मिलती है 👉 SBI Yono के फायदे

  • ऐसे किसान जिनकी जमीन 2 हेक्टेयर या 2 हेक्टेयर से कम होती है
  • PM Kisan Samman Nidhi योजना का लाभ गरीब और सीमांत किसानों को मिलता है
  • ऐसे किसान जो इनकम टैक्स रिटर्न फाइल ना दाखिल करता हो साथ ही सरकारी पेंशन  लाभार्थी ना हो

PM किसान निधि का लाभ किसको नहीं मिलता है

पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ सभी किसानों को नहीं मिलता है इसके लिए सरकार द्वारा कुछ मापदंड और कैटेगरी तय की गई है और इन मापदंडों को पूरा करने वाले किसानों को ही इसका लाभ दिया जाता है

  • ऐसे किसान जो सरकारी सेवा या फिर सरकारी पेंशन का लाभ ले रहे हैं या फिर जिन किसानों के बच्चे सरकारी सेवा में है उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा
  • ऐसे किसान जो इनकम टैक्स फाइल रिटर्न भरते हैं मतलब ऐसे  किसान जिनकी आय सरकार द्वारा इस योजना के लिए तय किए गए मापको  ज्यादा है उन किसानों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा
  • डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए जैसे प्रोफेशनलस  को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा चाहे वह लोग खेती कर रहे हो

क्यों नहीं मिली किसानों को अपनी किस्त

आर्टिकल में ऊपर जिन दो कारणों पर बात की गई है PM किसान निधि का लाभ किसे मिलता है व PM किसान निधि का लाभ किसको नहीं मिलता है को समझने से काफी किसानों की समस्या हल हो जाती है क्योंकि पहले कई ऐसे किसानों का भी रजिस्ट्रेशन हो गया था जो इस दायरे में नहीं थे इसलिए अब दोबारा सत्यापन के बाद उनका नाम हटा दिया गया है

सुंदर पहाड़ियों के बीच Anasagar Lake👉 विडियो देखे

12वी क़िस्त क्यों नहीं आई

किसानों को 12वीं किस को लेकर काफी उत्सुकता थी जिसको केंद्र सरकार द्वारा 17 अक्टूबर 2022 को जारी कर दिया गया लेकिन अभी तक बहुत से ऐसे किसान है जिनके खातों में ₹2000 की 12वीं की अभी तक नहीं आई है जिसके मुख्य कारण इस प्रकार है-

भूलेख वेरिफिकेशन-

PM Kisan Samman Nidhi योजना की जब शुरुआत हुई थी तो काफी ऐसे किसानों का रजिस्ट्रेशन हो गया था जो इस योजना के लिए योग्य नहीं थे सरकार के पास इस तरह की लगातार शिकायतें पहुंच रही थी कि जो किसान आर्थिक रूप से संपन्न है उनको भी इस योजना का पैसा मिल रहा है इसलिए केंद्र सरकार ने राज्यों को भूलेख वेरीफाई करने के निर्देश दिए थे

केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राज्य सरकारों ने भूलेख वेरिफिकेशन का काम शुरू किया और लाभार्थियों की लिस्ट अपडेट की गई इस वेरिफिकेशन में काफी ऐसे किसानों का नाम हटा दिया गया जो इस पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए योग्य नहीं थे

ई केवाईसी का ना होना-

ऐसे किसान जो PM Kisan Samman Nidhi योजना के लिए योग्य है और फिर भी उनके खाते में 12वीं किस्त या उससे पहले की कोई किस्त नहीं आई है तो उसका मुख्य कारण है उनके खाते का ई केवाईसी ना होना, सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना में हो रही फर्जीवाड़े को रोकने के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य कर दिया है और अभी इसकी समय सीमा को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2022 किया गया है

ऐसे किसान जिनकी अभी तक  यह केवाईसी नहीं हुई है वह किसान जल्द अपने खाते की ईकेवाईसी करवाएं ताकि उनके खाते में शेष किस्ते जल्द आ सके

👉👉 घर बैठे E-KYC कैसे करें

बैंक अकाउंट का इनऑपरेटिव होना-

कई बार लंबे समय तक यूज़ में नहीं लेने के कारण वह बैंक अकाउंट की भी केवाईसी ना हो तो ऐसी स्थिति में अकाउंट इनॉपरेटिव हो जाता है,  और अगर आपका खाता इनऑपरेटिव है तो भी आप के खाते में PM Kisan Samman Nidhi योजना की किस्त नहीं आएगी इसके लिए आपको अपनी बैंक में जाकर बैंक अकाउंट का स्टेटस चेक करवाना होगा

बैंक IFSC कोड चेंज होना-

पिछले साल कई बैंकों का आपस में विलय हुआ था, ऐसी स्थिति में ग्राहक के अकाउंट नंबर तो वहीं रहते हैं लेकिन एक बैंक का दूसरे बैंक में विलय हो जाने के बाद आईएफएससी कोड चेंज हो जाता है अगर आपकी बैंक का भी दूसरी बैंक में विलय हुआ है तो आपको PM Kisan Samman Nidhi की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने नए आईएफएससी कोड अपडेट करने होंगे

PM Kisan Samman Nidhi

किसान अपनी शिकायत कहां करें

सरकार द्वारा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना में और रही परेशानी और इसके समाधान के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया है,  कोई भी किसान असुविधा होने पर 18001155266 कॉल करके अपनी शिकायत कर सकता है तथा उसका समाधान भी करवा सकता है

PM Kisan Samman Nidhi Mail Id

किसानों को हो रही है सुविधा व  किस्त में विलंब को देखते हुए एक मेल आईडी भी जारी की गई है कोई भी किसान अपनी शिकायत इस मेल आईडी पर भी कर सकता है- pmkisan-ict@gov.in

यह भी जाने👇👇

👉Bank KYC क्या है e kyc कैसे किया जाता है
👉Benefits of SBI Yono || SBI YONO के क्या क्या फायदे है

उम्मीद है यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा तथा हेल्पफुल साबित होगा आपके किसी भी प्रकार के सुझाव सादर आमंत्रित है – Thanks for Visit

PM किसान सम्मान निधि योजना की 12वी क़िस्त कब आई

PM किसान सम्मान निधि योजना की 12वी क़िस्त 17 अक्टूम्बर 2022 को आई थी

PM Kisan Samman Nidhi kya hai

केंद्र सरकार की और से गरीब व मध्यम वर्गीय किसानों को आर्थिक सहयोग देने के लिए शुरू की गई योजना है जिसमे लाभार्थी को एक वर्ष में 3 किस्तों में कुल 6000 रुपये मिलते है

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Toll Free Number

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानों  की सहायता के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है जो कि 18001155266 है किसान किसी भी प्रकार की समस्या के लिए इन पर कॉल कर सकता है

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

error: Content is protected !!