Nexa Evergreen Dholera Scam ठगी या फ्रॉड सदियों से चलता आ रहा है बस समय-समय पर ठगने के तरीके बदल जाते हैं, एक समय था तब धान या फिर फालतू जानवरों (जैसे, गाय, भैंस, बैल, ऊंट) की की ठगी होती थी, समय बदलता गया समय के साथ तरीके भी बदलते गए, आज ठगी ऑनलाइन हो रही है, एटीएम के नाम पर, लॉटरी के नाम पर, प्लॉट के नाम पर या फिर ब्याज के नाम पर , Nexa Evergreen Dholera भी इसी का एक हिस्सा है, जानेंगे आज इस आर्टिकल में कि किस तरह हर साल लोग इसी तरह की कंपनियों के झांसे में आकर करोड़ों का नुकसान कर बैठते हैं लेकिन फिर भी समझ नहीं पाते कुछ समय बीतता है और फिर इसी तरह की कोई और कंपनी आकर ठग जाती है
✍ Nexa Dholera फ्रॉड का पैसा वापस कब मिलेगा 👉 Click Here
Nexa Evergreen
नेक्सा एवरग्रीन धोलेरा कम्पनी का रजिस्ट्रेशन 17 अप्रेल 2021 को अहमदाबाद में कराया गया था इस कम्पनी ने अपने लोगो को धोलेरा में स्मार्ट सिटी का सपना दिखाया था साथ ही कम्पनी ने अपनी वेबसाइट, अप्प, हेल्पलाइन व जगह जगह ऑफिस जैसे सुविधा भी दे राखी थी , इस कम्पनी से धोलेरा में ग्राहकों को प्लोट देने का काम सुरु किया था लेकिन धीरे धीरे कुछ ही महीनों में पैसे डबल करने लग गई. लेकिन लेकिन अब ये सब रातो रात बंद हो गई है
Nexa evergreen Dholera Fraud
Nexa evergreen Dholera Scam की इस कहानी को एक क्षेत्रीय कहानी से समझने की कोशिश करते हैं, हमारे यहां आसपास से पिछले 13 सालों में 10 से ज्यादा व्यापारी पैसा लेकर फरार हो गए जिसे हम भागना कहते हैं यह सारा पैसा गांवो, किसानों या फिर छोटे छोटे दुकानदारों का था जैसे- (सब्जी बेचने वाले, पानी पुरी बेचने वाले, चाय की दुकान चलाने वाले, सब्जी की छोटी-छोटी खेती करने वाले)
जब भी इन व्यापारियों की बात आती है तो सिर्फ लोग यही कहते हैं कि उनको पैसा हड़पना था और भागना था लेकिन अगर प्रैक्टिकली देखें तो ऐसा नहीं है, होता क्या है कि एक व्यक्ति की एक निश्चित पावर होती है जैसे वह सुबह से शाम तक कितनी रोटी खा सकता है, कितना पैदल चल सकता है या फिर कितना वजन उठा सकता है. ठीक उसी तरह एक व्यक्ति द्वारा बिजनेस या फिर व्यापार करने की भी एक सीमा होती है वहां तक वह अपने व्यापार को अच्छे से चला सकता है लेकिन उससे ज्यादा होने पर मैनेज नहीं कर पाता
बस इन भागने वाले व्यापारियों के साथ भी यही हुआ, लोगों को लगा ये बड़े व्यापारी हैं पैसों के थैले भर भर कर देने लग गये, और उनके पास इतना पैसा आ गया कि उस पैसे को वह सही ढंग से इन्वेस्ट नहीं कर पाए, बिना सोचे समझे उसे चाहे शेयर मार्केट में लगाया, क्रिप्टोकरंसी में लगाया या फिर कहीं प्रोपर्टी में इन्वेस्ट किया जहां से उनको प्रॉफिट मिलना तो बहुत दूर की बात उनका मूल पैसा भी चला गया, और इस स्थिति में उन व्यापारियों के सामने एक ही रास्ता बचा- भागना
यह हमारे सामने एक छोटा सा उदाहरण है कि जब हम बिना सोचे समझे कहीं भी इन्वेस्ट करते हैं या फिर किसी को देते हैं चाहे वह ब्याज के लालच में आकर ही दिया हो वहां से हमेशा नुकसान ही मिलता है
यही होता है इन बड़े कंपनियों में इन्वेस्ट करने के समय
यकीन मानिए, अगर आप गारंटी पर कहीं इन्वेस्ट कर रहे हो तो उसका रिटर्न 10 15 20 प्रतिशत से ज्यादा कहीं नहीं मिल सकता, हालांकि राष्ट्रीय बैंक तो इससे भी कम देती है
अब अगर आपको लग रहा है कि 14 महीने में पैसे डबल हो जाएंगे 12 महीने में पैसे डबल हो जाएंगे और आप किसी कंपनी को पैसे दे रहे हो तो वह कोई गारंटी नहीं है आप उसके साथ बिजनीस कर रहे हो, वहा घाटा भी हो सकता है और फायदा भी , और एक लम्बे समय बाद उसमे घाटा 100 प्रितिशत होगा
कुछ चुनिंदा लोग होते हैं इसमें जो शुरू में पैसा लगाते हैं, पैसा कमाते हैं और समय पर अपना पैसा वापस निकाल लेते हैं और छोड़ जाते हैं आप जैसे लोगों को बर्बाद होने के लिए
पुरी कहानी विडियो के रूप में जाने
Nexa Evergreen Dholera kya Hai
Nexa evergreen Dholera Scam को समझने से पहले ये समझना जरुरी है की आखिर धोलेरा क्या है – धोलेरा गुजरात के धोलेरा में निर्माणाधीन एक स्मार्ट सिटी है जिसे भारत सरकार द्वारा व अन्य साझेदार नेशनल कंपनियों द्वारा निर्मित किया जा रहा है जो अत्याधुनिक व सभी प्रकार की सुविधाओं से भरपूर होगी, Nexa evergreen Dholera भी इन्ही सेकड़ो कंपनियों में से एक कम्पनी है, जो वहा प्रोपर्टी कारोबार के साथ साथ चिटफंड कंपनी के तोर पर काम कर रही है
Nexa Evergreen Dholera Scam
सबसे पहले सभी इंवेस्टरो को धेर्य रखने की जरूरत है, जो सुचना मिल रही है उसके अनुसार इस कम्पनी में पिछले कुछ महीनो से काफी इंवेस्ट हो रहा था जिससे RBI द्वारा इस कम्पनी के सभी खातो को सीज कर दिया गया है, और जब खाते सीज कर दिए जाते है तो फिर उन खातो को RBI की ओडिट के बाद ही वापस चालू किया जाता है. इसलिए कम्पनी फ़िलहाल किसी भी अपने ग्राहकों को पेमेंट नहीं कर पा रही है
MLM कंपनियों में लगा पैसा आने की उम्मीद कम ही होती है लेकिन जो कम्पनी की और से जानकारी मिल है उसके अनुसार पैसा लोटाया भी जा सकता है हालाँकि अगर कंपनी के पास जो पैसा आया था उसको अगर धोलेरा में इंवेस्ट किया गया है तो उम्मीद रहेगी क्यों की अगर Dholera में सही जगह जमीन खरीदी गई था तो वहा प्रॉफिट देकर ही जायेगी, कुछ विडियो भी सामने आये जिसमे बताया जा रहा है की Dholera में अभी भी कम्पनी का काम चल रहा है
Nexa evergreen Dholera Scam उम्मीद है यह आर्टिकल आपकी इस जानकारी के लिए हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारी को वीडियो के रूप में जाने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें, शुक्रिया
यह भी जाने 👇👇
👉 | Anasagar Jheel Ajmer | आनासागर झील A to Z जानकारी |
👉 | क्रेडिट कार्ड के नुकसान | Credit Card ke Nuksan A to Z जानकारी |