फ्रॉड गैंग ठगी के नए नए तरीके निकालती रहती है, हाल ही में फ्रॉड का एक नया तरीका सामने आया है, तो चलिए आपके साथ भी शेयर करते हैं क्या पता अगले शिकार आप ही हो, और यह आर्टिकल पढ़कर आप पहले ही सतर्क हो जाए – Fraud ka Naya Tarika
Thagi ka Naya Tarika
हुआ कुछ यूं कि, बिना कोई सामान मंगाये ही, एक डिलीवरी बॉय ने ग्राहक को उल्लू बना दिया कैसे – एक डिलीवरी बॉय कुछ सामान लेकर एक ग्राहक के घर पहुंचता है, घर की बेल बजाता है, ग्राहक घर के बाहर आता है और उसको देखकर बोलता है कि मैंने तो कोई प्रोडक्ट आर्डर ही नहीं किया है,
इस पर डिलीवरी बॉय बोलता है की हो सकता है कोई टेक्निकल इश्यु की वजह से यह प्रोडक्ट आपको डिलीवर हो रहा है तो चलो मैं इसको कैंसिल कर देता हूं और वह अपने मोबाइल में कुछ प्रोसेस करता है और कहता है आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आया है वह बता दो. वह ग्राहक ओटीपी बता देता है और डिलीवरी बॉय अपना सामान लेकर वापस चला जाता है, कुछ ही देर के बाद उस ग्राहक के अकाउंट से पैसे कटने का मैसेज आता है
अब तो आप समझ ही चुके होंगे की वह लड़का कोई डिलीवरी बॉय नहीं था, बल्कि किसी फ्रॉड गैंग का शिकारी था जो कैची लेकर ग्राहक को काटने के लिए उसके घर तक आ गया था, है ना, आश्चर्य की बात, कि अगर आप सतर्क रहोगे, और दूर से, मोबाइल फोन से, नहीं ठगे जाओगे, तो आपको घर तक आकर ठग लिया जाएगा
👉 Credit Card kya hai / क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान 👉 Click Here
यह तो हुई कहानी की ठग कैसे कैसे ठग लेते है लेकिन अब आप यहाँ तक आ गए हो तो कुछ ऑनलाइन ठगी से बचने के उपाय भी जान लो
ऑनलाइन ठगी से कैसे बचें /
जैसे जैसे आम आदमी सतर्क हो रहा है और ठगी के पुराने तरीको का शिकार होने से बच रहा है वैसे वैसे ही फ्रॉड गैंग नए नए तरीके निकाल रही है तो आइये जानते है–
- फोन पर कभी भी गलती से भी किसी को भी अपने अकाउंट की डिटेल्स ना बताएं
- अनजान व्यक्ति को कभी भी ओटीपी ना बताएं, ध्यान दें बैंक अधिकारी कभी भी ओटीपी नहीं मांगते हैं, अगर कहीं जरूरत हो तो उक्त बैंक, संस्था या ऑफिस में व्यक्तिगत जाकर संपर्क करें
- अनजान लिंक पर कभी भी क्लिक ना करें, डिस्काउंट ऑफर्स या जॉब के आने वाले लिंक भी अधिकतर फ्रॉड होते हैं इनसे आपका मोबाइल हैक हो जाता है और आप ठगी के शिकार हो सकते हो
- जब तक आम आदमी ठगी के 1 तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त करता है ठग एक और नया तरीका निकाल लेते हैं, इसलिए अनजान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी कभी भी शेयर ना करें
👉 एक गिलास दूध की कहानी कैसे बचाई एक महिला की जान / Dr. Howard Kelly
यह कुछ बेसिक जानकारियां है, जो आपको ठगी का शिकार होने से बचा सकती है अगर ठगी से बचना है तो एक बात का विशेष ध्यान रखना है और वह है लालच से बचना, इसी प्रकार की अधिक जानकारियों के लिए आप हमारे साथ यूट्यूब (Click Here) पर जुड़ सकते हो, उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल साबित होगा आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित हैं यहां तक आकर और इसको जानने के लिए आपका आभार, आपका दिन शुभ हो
यह भी जाने 👇👇
👇👇 मजबुत पासवर्ड कैसे बनाये की हैक ना हो 👇👇