Exchange Damage Notes In The Bank...अगर आपके पास कोई फटा हुआ नोट है और हर कोई उसे लेने से मना कर रहा है तो घबराने की जरूरत नही है रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के नियमो के अनुसार कट्टे फट्टे नोट, पुराने नोट,या जले हुए नोटों को आप, अपने पास वाली ब्रांच में जाकर बदला सकते है ध्यान रहे की वो नोट पूरी तरह से जले हुए नही हो और नकली ना हो, तो बैंक आप को चेंज कर देगा और इसके लिए आप से कोई शुल्क भी नही लिया जायेगा
Damage Notes के लिए RBI का नियम क्या है
RBI rules …RBI नियमो के अनुसार, कट्टे फटे नोटों को बदला जाता है हा कुछ परिस्थितियों में नोटों को बदला नही जा सकता है जैसे.. वो बुरी तरह से जले हुए हो, उसके टुकड़े टुकड़े हो रखे हो एसे नोटों को हम बैंक में जमा नही करा सकते है इन नोटों को तो आप को RBI के इश्यु ऑफिस में ही जमा करना होगा
यह भी जाने 👉👉 Credit Card ke Liye Apply Kaise Kare // Apply For Credit Card
कट्टे फटे नोटों के लिए क्या है बैंको के नियम
Exchange Damage Notes In The Bank भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के 2017 के एक्सचेंज करेंसी नियम के अनुसार अगर ATM में आपको कटे-फटे नोट मिले है तो आप आसानी से बदल सकते हैं और कोई भी सरकारी बैंक (PSBS) नोट बदलने से इंकार नही कर सकते।
Damage Notes बदलने का तरीका
- Exchange Damage…अगर आपका नोट टुकड़ों में फटा है तो आपका जिस बैंक में आपक सेविंग अकाउंट है उस बैंक में बदला सकते हो।
- अगर आपके नोट का कोई हिसा गायब है तो भी उसे बैंक में एक्सचेंज किया जा सकता है।
- Exchange Damage….अगर कोई नोट पूरी तरह फटा हुआ है या फिर उसका कोई आधा हिस्सा गायब है या फिर नोट जला हुआ है तो सिर्फ आप उसे RBI के इश्यू ऑफिस में बदला सकते हो इसके लिए आप एक फॉर्म भरकर जमा कराना होगा, उसके बाद आपका नोट चेंज कर दिया जायेगा
IONIX weight machine— वजन तोलने की मशीन जो घर में किसी भी काम जैसे- किचन का सामान, शरीर का वजन, धान, दूध संबंधित किसी भी सामान का मिन्टो में नाप तोल निकाल सकते हो
कट्टे फट्टे नोट बदलने का क्या चार्ज लगता है
Damage Notes इसके लिए लगाने वाला चार्ज आप के नोट के हालत और उसकी Condition पर निर्भर करता है कि आपको पूरे पैसे मिलेंगे या नहीं, अगर नोट थोड़ा कटा फटा हुआ है तो आपको उस नोट के पूरे पैसे दिए जाएंगे अगर वोट ज्यादा कटा फटा हुआ है तो उसकी वैल्यू के हिसाब से आप को उतना प्रतिशत दे दिया जाएगा
बैंक क्या करता है इन Exchange Damage नोटों का
RBI के नियमो के अनुसार कटे हुए नोटों को दुबारा किसी भी बैंक द्वारा काम में नहीं लिया जाता है इन कट्टे फटे नोटों की जगह RBI द्वारा नये नोट जारी किये जाते है
ये भी जाने…..👇👇
पैन कार्ड बनाये घर बैठे 2 मिन्ट में वो भी फ्री
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे देखे
मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना 2022
Bank Me Damaj Not Kaise Eksachenj kare
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के नियमो के अनुसार हर बैंक के कट्टे फट्टे नोट, पुराने नोट,या जले हुए नोटों को आप, अपने पास वाली ब्रांच में जाकर बदला सकते है ध्यान रहे की वो नोट पूरी तरह से जले हुए नही हो और नकली नही है
क्या हम कट्टा फट्टा नोट कही भी चेंज करा सकते है
आप के नोट की हालत और उसकी condition पर डिपेंड करता है कि आपको पूरे पैसे मिलेंगे या नहीं अगर नोट थोड़ा कटा फटा हुआ है तो आपको उस नोट के पूरे पैसे दिए जाएंगे अगर वोट ज्यादा कटा फटा हुआ है तो उसकी वैल्यू के हिसाब से आप को उतना प्रतिशत दे दिया जाएगा
कट्टे फट्टे नोट या ड़ेमेज नोट को कहा बदले जाते है
Exchange Damage Notes अगर आपका नोट टुकड़ों में फटा है तो आपका जिस बैंक में आपक सेविंग अकाउंट है उस बैंक में बदला सकते हो। अगर आपका नोट कोई हिसा गायब है तो भी उसे बैंक में एक्सचेंज किया जा सकता है।
Exchange Damage Notes In The Bank
According to the rules of Reserve Bank of India, you can replace the mutilated notes, old notes, or burnt notes of every bank by going to the branch near you, keep in mind that the note is not completely burnt and is not fake.