एसबीआई बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा वह व्हाट्सएप की लोकप्रियता को देखते हुए SBI Whatsapp Banking शुरू कर दिया है अब SBI का कोई भी ग्राहक अपने अकाउंट कि कई सुविधाओं का लाभ व्हाट्सएप के माध्यम से ले सकता है
SBI Whatsapp Service
SBI Whatsapp Service एक ऐसी सुविधा है जिसमें एसबीआई बैंक का ग्राहक अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस व स्टेटमेंट अपने अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप पर प्राप्त कर सकता है, यह सर्विस एसबीआई ग्राहकों के लिए काफी सुविधाजनक है
SBI Whatsapp Banking Registration
SBI Whatsapp Banking को शुरू करने या फिर इसका फायदा लेने से पहले ग्राहक को इस सर्विस का रजिस्ट्रेशन करना होता है हालांकि इसके लिए ग्राहक को ब्रांच में जाने की कोई जरूरत नहीं है वह घर बैठे ही इसका रजिस्ट्रेशन कर सकता है जिसके बाद इस सर्विस का फायदा मिलना शुरू हो जाएगा, SBI Whatsapp Banking Registration की प्रोसेस इस प्रकार है
- सबसे पहले ग्राहक को व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस में रजिस्ट्रेशन करना होगा
- इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक मैसेज भेजना होगा मैसेज में लिखना है WARGE स्पेस अपने खाता नंबर और उसे भेजना है 7208933148 पर
- ऐसे ही ग्राहक अपने टेक्स्ट मैसेज से एसबीआई को मैसेज करेगा इसका तुरंत रिप्लाई व्हाट्सएप पर आएगा और व्हाट्सएप पर 9022690226 नंबर ऑटोमेटिक State Bank of India के नाम से सेव हो जाएंगे
- अगर यह नंबर ऑटोमेटिक आपके व्हाट्सएप पर सेव नहीं होते हैं तो आपको इन नंबरों को अपने कांटेक्ट में State Bank of India के नाम से सेव करना होगा
- इसी के साथ SBI Bank ok WhatsApp service का रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा
SBI Whatsapp Service Usage
SBI Whatsapp Service का यूज करना काफी आसान और सुविधाजनक है इसको यूज़ करने की प्रोसेस यहां नीचे बताई जा रही है
- सबसे पहले ग्राहक को अपने व्हाट्सएप में जाकर State Bank of India के नाम से सेव नंबर से व्हाट्सएप मैसेज भेजना है और मैसेज में लिखना है Hi SBI
- यह मैसेज भेजते ही तुरंत एसबीआई की ओर से ग्राहक को रिप्लाई मिलेगा जिसमें तीन ऑप्शन मिलेंगे
- 1= Account balance
- 2= Mini statement
- 3= De Register
- अब अगर ग्राहक को मान लीजिए बैलेंस इंक्वायरी करना है तो वापस एक लिखकर sent करना होगा और कुछ ही समय में वापिस एक रिप्लाई मैसेज आएगा जिसमें ग्राहक के उस खाते में कितना बैलेंस है वह बता दिया जाएगा
- इसी तरह है ग्राहक अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट भी चेक कर सकता है इसके लिए ग्राहक को दो लिखकर भेजना होगा जिसके बाद उसके अकाउंट के लास्ट 10 ट्रांजैक्शन की डिटेल भेज दी जाएगी
SBI Whatsapp Banking Number
एसबीआई बैंक की ओर से एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस का यूज़ करने के लिए दो अलग अलग नंबर जारी किए गए हैं एक वह नंबर जिसके माध्यम से ग्राहक टेक्स्ट मैसेज भेज कर अपने नंबर का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं वह नंबर है यह – 7208933148
और दूसरे वह नंबर जिन नंबरों को ग्राहक अपने कांटेक्ट में सेव करके व्हाट्सएप नंबर के रूप में यूज करके अपनी एसबीआई व्हाट्सएप सर्विस का यूज कर सकते हैं यह नंबर है यह – 9022690226
How to Stop SBI Whatsapp Service
एसबीआई बैंक का ग्राहक जब चाहे अपनी एसबीआई व्हाट्सएप सर्विस को वापस बंद भी कर सकता है व्हाट्सएप सर्विस बंद करने की प्रोसेस इस प्रकार है
- ग्राहक को अपने व्हाट्सएप में जाकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नंबर से hi SBI लिखकर भेजना है
- मैसेज प्राप्त होते ही एसबीआई की ओर से रिप्लाई मैसेज आएगा जिसमें लिखा होगा 3. De Register
- अब ग्राहक को वापस तीन लिखकर भेजना होगा और एसबीआई की ओर से इस सर्विस को बंद कर दिया जाएगा
- ध्यान रहे De Register तीन नंबर पर वर्तमान में प्रदर्शित होता है आगे समय के साथ इस व्हाट्सएप सर्विस में ज्यादा ऑप्शन ऐड कर देने के कारण यह संख्या आगे भी बढ़ सकती है
👉Benefits of SBI Yono || SBI YONO के क्या क्या फायदे है
Important Question Answer
SBI Whatsapp Banking सर्विस के बारे में सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाई जा चुकी है फिर भी कुछ ऐसे प्रश्नों के आंसर दिए जा रहे हैं जो अधिकतर ग्राहकों की ओर से पूछे जाते हैं जैसे कि
SBI Whatsapp Number For Blance Enquiry
एसबीआई बैंक ने व्हाट्सएप सर्विस के लिए दो नंबर जारी किए हैं एक नंबर रजिस्ट्रेशन के लिए और दूसरे नंबर व्हाट्सएप सर्विस के लिए जो कर्म से इस प्रकार है 7208933148, 9022690226
SBI Whatsapp Banking kya hia
SBI Whatsapp Banking एक ऐसी सर्विस है जिसके माध्यम से SBI Customer घर बैठे अपने मोबाइल से व्हाट्सएप के जरिए अपने अकाउंट का बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट जैसे महत्वपूर्ण काम कर सकता है जोकि पूर्णतया फ्री सर्विस है
Conclusion
इस आर्टिकल में SBI Whatsapp Banking क्या है को साधारण भाषा में समझाने का प्रयास किया गया है इसके साथ ही Whatsapp Banking से संबंधित अन्य प्रश्नों को भी कवर किया गया है उम्मीद है यह आर्टिकल ना केवल आपको पसंद आएगा बल्कि आपके लिए हेल्पफुल भी साबित होगा किसी भी प्रकार के विचार या सुझाव सादर आमंत्रित है Thanks for Visit
यह भी जाने
👉KYC kya hai |Bank KYC क्या है | बैंक e kyc क्यों करते है
👉Credit Card kya hai || क्रेडिट कार्ड क्या है A to Z जानकारी