join

घर बैठे Voter ID कैसे बनाये // Online Apply Voter ID 2022

Spread the love

Voter ID.. मतलब पहचान पत्र, भारतीय नागरिक के लिये एक जरुरी डॉक्यूमेंट होता है इससे ना केवल वह व्यक्ति वोट दे सकता है बल्कि इसे अपने पहचान पत्र के रूप में भी काम ले सकता है

Online Voter ID Card || voter id pros and cons

कोई भी भारत का नागरिक, जिसकी उम्र 18 वर्ष हो गई हो वह वोटर आईडी बनवा सकता है जब वोटर आईडी ऑफ लाइन बनाई जाती थी तो इसका प्रॉसेस काफी बड़ा और पेचीदा था जिसको आसान बनाने के लिये चुनाव आयोग के द्वारा voter Id Card को Online Apply करने के लिए एक पोर्टल शुरू किया गया है जिसकी मदद से आप घर बैठे ही बना सकते हो

voter id lookup

Voter ID कोई भी भारत का नागरिक, जिसकी उम्र 18 वर्ष हो गई हो वह वोटर आईडी बनवा सकता है जब वोटर आईडी ऑफ लाइन बनाई जाती थी तो इसका प्रॉसेस काफी बड़ा और पेजीदा था जिसको आसान बनाने के लिये चुनाव आयोग के द्वारा voter Id Card को Online Apply करने के लिए एक पोर्टल शुरू किया गया है जिसकी मदद से आप घर बैठे ही बना सकते हो

Voter ID
Voter ID

Voter ID Apply online

इतना ही नहीं इस wesite की मदद से आप अपने पुराने Voter Id Card में कुछ करेक्शन जैसे फ़ोटो, नाम, जन्मदिनाक आदि में बदलाव भी कर सकते हो

अगर आप यहाँ तक पहुच चुके है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े इसमें आप को Voter Id को लेकर सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे जैसे👇👇

 Voter ID,
IONIX weight machineवजन तोलने की मशीन जो घर में किसी भी काम जैसे- किचन का सामान, शरीर का वजन, धान, दूध संबंधित किसी भी सामान का मिन्टो में नाप तोल निकाल सकते हो

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई ||voter fraud claims

अगर आपकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है और आप को आगामी किसी भी चुनाव में वोट देना है तो अब आपको अपनी पंचायत और BLO के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे nvsp Website की मदद से अपना परिचय पत्र बना सकते हो

Website- www.nvsp.in

Online voter Id Card के उद्देश्य ||voter id number

पहले वोटर आईडी कार्डऑफ लाइन बनाया जाता था, तो बहुत लंबी प्रॉसेस होती थी पंचायत में जाना, फॉर्म भरना या भरवाना BLO से वेरिफाइ करवाना, जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था समस्या से बचने के लिए WEBSITE सुरु की गई जिसकी मदद से अब ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है

Voter Id Card के लिए पात्रता || voter id search by name

New voter Id Card बनाने के लिए जरूरी है वह व्यक्ति भारत का नागरिक हो और उसकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए

New Voter Id Card के लिए दस्तावेज || voter id laws

  • आवेदक का परमानेंट एड्रेस प्रूफ
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड की कॉपी या ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी
  • मोबाइल नंबर और Mail Id
  • 10वी की सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो

Online Voter ID Card कैसे बनाये || voter id download

Online के साथ ही अब voter Id Card बनाने की प्रॉसेस काफी आसान हो गई है, अब आप नीचे बताये गए तरीके को फॉलो करके घर बैठे ही बना सकते हो

  • सबसे पहले आपको भारत निर्वाचन आयोग की Official website – https://eco.gov.in या https://nvsp.in/ पर जाना होगा
  • इस website को ओपन करके इसके होम पेज पर जाना है
  • इस page पर Register Now To Vote का ऑप्सन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करना है
  • अब Create Account का ऑप्सन दिखाई देगा जिस में Mail Id या Mobile Number डालकर Create करना है
  • अगर आप पहली बार new voter Card हैबनवा रहे हो तो पहले खंड फॉर्म6पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने New Voter Id Application Form खुलेगा
  • इस Form को ध्यानपूर्वक पूरा भरना है
  • अब आप को अपने पुझे गये सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा
  • अब Captcha Code का ऑप्सन होगा उसे Fill करना है
  • अब आपका फॉर्म पूरा हो चुका है नीचे SUBMIT पर क्लिक करें
  • अब आपको रेफरेंस नंबर मिल जाएंगे, जिन्हें लिखकर रखना है आप इनकी मदद से अपने Voter Card को track कर सकते हो

यह भी जाने 👇👇

बैंकिंग फ्रोड़ से कैसे बचे // Banking Fraud

इस Whatsapp link पर गलती से भी ना करे क्लिक

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना 2022

Voter ID
Alexa जो आपके हर सवाल का जवाब देगा, आप सिर्फ बोलकर तो देखिए…अधिक जानने के लिए क्लिक करे👆👆
Voter ID,

Voter Id Card 2022 के लाभ

वोटर आईडी कार्ड का मतलब सिर्फ वोट देने से ही नहीं होता, इसको आप अपने एड्रेस प्रूफ id के रूप में भी काम ले सकते हो

क्या Voter Id Card को ट्रैक कर सकते है

अगर voter id Card नया बनाया है और आपको प्राप्त नहीं हुआ है तो आप इसे राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल
की Official website से ट्रैक कर सकते हो

Voter Id Card Helpline Number

यहा Voter से संबंधित जानकारी दी जा रही है जो आपकी हेल्प कर सकती है
Address- Nirvachan Sadan, Ashok Road, New Delhi 110001
Email- complaints@eci.gov.in
Helpline – 1800111950
Control Room – 23052220, 23052221

क्या Voter Card में ऑनलाइन नाम और फ़ोटो बदल सकते है

Voter Id Card में Online घर बैठे ही नाम,पता, फ़ोटो बदला जा सकता है, इसके लिए आपको http://www.nvsp.inपर जाना होगा. जहा पर आप कुछ करेक्शन कर सकते हो






Rate this post

Leave a Comment

error: Content is protected !!