join

साइबर क्राइम से कैसे बचे / Cyber ​​Crime se kaise Bache

Spread the love

साइबर क्राइम एक ऐसा पंगा,  अगर आप उसकी चपेट में आ गये  तो अपने  खून पसीने से कमाए हुए पैसों को खोने का डर ज्यादा है वापस आने के चांस ना के बराबर, तो आइए जानते है Cyber ​​Crime se kaise Bache

साइबर क्राइम

साइबर क्राइम से कैसे बचे, इसको समझने से पहले यह समझना जरूरी है कि आखिर साइबर क्राइम होता क्या है क्योंकि अगर हमें यही पता नहीं होगा की साइबर क्राइम है क्या तो यह समझ में कभी नहीं आने वाला की इससे बचे कैसे

साइबर क्राइम क्या है

साइबर क्राइम उन अपराधों को कहा जाता है जो कंप्यूटर, इंटरनेट या अन्य किसी डिजिटल नेटवर्क का उपयोग करके किए जाते हैं जैसे वित्तीय धोखाधड़ी,  हैकिंग, फिशिंग या मैलवेयर आदि,

इन साइबर अपराधों का उद्देश्य वित्तीय लाभ कमाना,  किसी व्यक्तिगत या किसी संस्था के डाटा को नुकसान पहुंचाना या फिर गोपनीय जानकारी का दुरुपयोग करना हो सकता है इसलिए इन साइबर अपराधों से बचाना जरूरी है, 

क्योंकि यह ना केवल आपके खातों को साफ कर देते हैं बल्कि आपकी निजी जानकारी को चुरा कर उनका गलत  फायदा भी उठाते हैं तो आईए अब जानते हैं साइबर क्राइम से कैसे बचे

साइबर क्राइम से कैसे बचे

जैसे-जैसे समय बदल रहा है साइबर क्राइम भी नए-नए रूप ले रहा है स्थिति यह है कि हर रोज हजारों लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं 

  • कभी बैंक अकाउंट के नाम पर
  • कभी लॉटरी के नाम पर
  • कभी पुलिस के नाम पर
  • कभी नौकरी के नाम
  • तो कभी बिजनेस के नाम पर
  • जागरूकता– साइबर अपराधों से बचने के लिए या फिर इन अपराधों को कम करने के लिए सबसे ज्यादा कारगर जो उपाय साबित हो सकता है वह है जागरूकता, देश का एक बड़ा भाग आज भी या तो अनपढ़ है या फिर कम पढ़ा लिखा है इसलिए फ्रॉड गैंग उन्हीं लोगों को निशाना बनाते हैं और वह लोग आसानी से शिकार भी हो जाते हैं, इसलिए जरूरत है सरकार से लेकर समाज तकमेरे से लेकर आप तक जितना ज्यादा हो जागरूक रहे,  आसपास के लोगों को जागरूक करें, और किसी के साथ किसी भी प्रकार की कोई ठगी या फ्रॉड होता है तो उस तरीके को सार्वजनिक करें ताकि आगे से कोई आपका अपना उसे तरीके से ठगी का शिकार ना हो सके
  • मजबूत पासवर्ड– मजबूत पासवर्ड बैंकिंग ग्राहकों को वित्तीय धोखाधड़ी से बचा सकता है अगर पासवर्ड मजबूत होगा तो अकाउंट को हैक कर पाना,   या  अकाउंट में सेंदमारी  करके पैसे ट्रांसफर करना, शॉपिंग करना काफी मुश्किल हो जाएगा और ऐसे में कई बार ग्राहक साइबर गैंग के नजर में आने के बाद भी बच जाते हैं इसलिए ध्यान रहे अपने सभी डिजिटल खातों के पासवर्ड मजबूत रखें और समय समय पर उन्हें बदलते भी रहे
  • सोशल मीडिया- साइबर अपराधों  में बहुत बड़ा रोल अदा हो रहा है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का… इसलिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी गोपनीय सेटिंग की समीक्षा करें और अगर जरूरत हो तो उसके अनुसार समायोजित भी करें, एक बात का विशेष ध्यान रखे अपनी फ्रेंड लिस्ट मेंउन्हीं लोगों को जोड़ जिन्हें आप जानते हैं, एक और बात की अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे मोबाइल नंबर,  मेल आईडी,  एड्रेस  इनको सार्वजनिक ना करें 
  • टू स्टेप वेरीफिकेशन — डिजिटल बैंकिंग अकाउंट से लेकर सोशल मीडिया अकाउंट तक टू स्टेप वेरिफिकेशन का उपयोग करना काफी ज्यादा जरूरी है अगर फ्रॉड गैंग को .. आपके अकाउंट में लोगिन होने का एक ऑप्शन मिल जाता है तो दूसरा ऑप्शन आपके अकाउंट को बचा सकता है इसलिए सभी लोग अपने सभी अकाउंटों में टू स्टेप वेरीफिकेशन चालू करके जरूर रखें

जैसे-जैसे समय बदल रहा है साइबर फ्रॉड गैंग  काम करने का तरीका भी बदल रही है, इसलिए जरूरी है की अपना हर एक कदम सोच समझकर और जागरूकता के साथ रखें और अपने आप को साइबर क्राइम के जाल में फंसने से बचाए

कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बात हुई है, एक बात जिस पर हमें सबसे ज्यादा गौर करने की जरूरत है कि अगर साइबरफ्रॉड से बचाना है तो लालच से बचो 

उम्मीद है यह आर्टिकल आपकी इस जानकारी के लिए हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारी को वीडियो के रूप में जाने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया

यह भी जाने 👇👇

👉भारत की सबसे खुबसूरत नदी – उमनगोट | Beautiful Umngot River
👉UPI Credit Card क्या है | UPI क्रेडिट लाइन का उपयोग व फायदे
Rate this post

Leave a Comment

error: Content is protected !!