Credit Card ke Nuksan बड़ी काम की चीज है अगर जेब में पैसे ना हो तो भी शॉपिंग कर सकते हैं, बिल पे कर सकते हैं और EMI भी भर सकते हैं अब चाहे क्रेडिट कार्ड के नुकसान हजार हो बस यह तीन कारण ही काफी है कि क्रेडिट कार्ड अपनी और करोड़ों ग्राहकों को लुभा रहा है–
क्रेडिट कार्ड क्या है
क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का पेमेंट कार्ड होता है, जो बैंक या वित्तीय संस्थाओ द्वारा प्रदान किया जाता है। यह आपको कुछ निधि / बजट / उधार पैसा उपलब्ध करता है, जिसे आप खरीदारी के लिए उपयोग कर सकते हैं, लेकिन आपको बाद में उसे वापस करना होगा।
Credit Card ke Nuksan
लोगों की बढ़ती जरूरत, ऑनलाइन शॉपिंग और पॉकेट मनी की कमी के चलते हैं आजकल ज्यादातर युवा क्रेडिट कार्ड पर निर्भर हो गया है, जिससे फायदा तो यह होता है कि अपने खर्चों को EMI मतलब किस्त के रूप में मैनेज कर सकते हैं लेकिन फिर भी Credit Card ke Nuksan / क्रेडिट कार्ड के कई नुकसान है
Credit Card पर उच्च ब्याज दर
वैसे तो Credit Card में बिल पे करने के लिए एक निश्चित बिलिंग पीरियड मिलता है जो लगभग 27 – 50 दिन का होता है लेकिन अगर यूज़र ने इस बिलिंग पीरियड के रहते हुए बिल पे नहीं किया तो फिर खर्च की गई राशि पर ब्याज लगना शुरू हो जाता है और ब्याज भी इतना कि सुनकर होश उड़ जाते हैं अक्सर बैंक किसी भी लोन (होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन, गोल्ड लोन या फिर मोर्गेज लोन हो) पर ब्याज 7 परसेंट से लेकर 12 पर्सेंट तक लेते हैं लेकिन यहाँ क्रेडिट कार्ड में यह ब्याज दर 35 से 40 % और इससे भी अधिक हो जाती है –
👉 Credit Card kya hai || क्रेडिट कार्ड क्या है A to Z जानकारी
अधिक खर्च करने का कारण बनता है क्रेडिट कार्ड
Credit Card होने से अक्षर खर्चों में बढ़ोतरी होती है कई बार यूजर ऐसी वस्तुएं भी पर परचेज कर लेते हैं जिनकी बहुत कम आवश्यकता होती है अगर क्रेडिट कार्ड नहीं होता तो वह खर्चा बच सकता था लेकिन क्रेडिट कार्ड की वजह से शॉपिंग हो जाती है और खर्चों का बोझ बढ़ता चला जाता है
हिडन चार्जेस
Credit Card ke Nuksan – क्रेडिट कार्ड में कई ऐसे हिडन चार्जेस और फीस होते हैं जिनका ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता बैंक भी इसके बारे में अपने ग्राहक को नहीं बताता है ऐसे में यूजर को जो बिल मिलता है उसमें हिडेन चार्जेस और फीस जोड़ दी जाती है
फ्रॉड होने की संभावना
Credit Card ke Nuksan – अगर कोई ग्राहक इंटरनेशनल वेबसाइट पर जाकर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करता है तो बैंक इसकी जानकारी अपने पास सेव नहीं रखता है क्योंकि बैंक सिर्फ देश में किए गए पेमेंट को ही अपनी निगरानी में रखता है ऐसे में इस कार्ड से इंटरनेशनल वेबसाइट से फ्रॉड होने की संभावनाएं बढ़ जाती है
अतिरिक्त बिल चार्जेस
Credit Card ke Nuksan – प्रत्येक क्रेडिट कार्ड की एक अधिकतम सीमा निश्चित होती है यूजर उस सीमा तक ही भुगतान कर सकता है अगर ग्राहक इस सीमा से ऊपर भुगतान करता है तो फिर बैंक उस राशि के साथ अतिरिक्त फीस भी बिल में जोड़ देते हैं जो ग्राहक को ब्याज सहित चुकाना होता है
👉 क्रेडिट कार्ड के 10 फायदे | 👉👉 Click Here
👇👇 Credit Card ke Nuksan विडियो के रूप में जाने 👇👇
यह थे क्रेडिट कार्ड के कुछ खट्टे मीठे नुकसान, इसी प्रकार की अधिक जानकारियों के लिए आप हमारे साथ यूट्यूब (Click Here) पर जुड़ सकते हो, उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल साबित होगा आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित हैं यहां तक आकर और इसको जानने के लिए आपका आभार, आपका दिन शुभ हो यहां तक आने और इसको जानने के लिए आपका शुक्रिया आपका दिन शुभ हो Credit Card ke Fayde
यह भी जाने 👇👇
क्रेडिट कार्ड के बारे में पूछे जाने वाले कुछ खास प्रश्न
Instant Credit Card
देश में काफी बैंक या वित्तीय संस्थाए है जो तुरंत Credit Card देती है लेकिन इसके लिए यूजर को निर्धारित मापदंडो को पूरा करना होता है जैसे Click
Free Credit Card
कई ऐसे क्रेडिट कार्ड है जो या तो बिलकुल फ्री है या फिर बहुत कम वार्षिक फीस पर अच्छे फीचर्स देते है Click
Top Credit Card
यहाँ सात एसे Credit Card के नाम बताये जा रहे है जो सबसे अच्छे Credit Card की श्रेणी में आते है Click Here
What is Credit Card
क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का पेमेंट कार्ड होता है, जो बैंक या वित्तीय संस्थाओ द्वारा प्रदान किया जाता है। यह आपको कुछ निधि / बजट / उधार पैसा उपलब्ध करता है, जिसे आप खरीदारी के लिए उपयोग कर सकते हैं, लेकिन आपको बाद में उसे वापस करना होगा
उम्मीद है यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा तथा हेल्पफुल साबित होगा आपके किसी भी प्रकार के सुझाव सादर आमंत्रित है – Thanks for Visit
यह भी जाने 👇👇
👉मेरी पहचान पोर्टल | Meri Pehchan Portal Kya Hai