join

क्रेडिट कार्ड के 10 फायदे | Credit Card ke Fayde

Spread the love

क्रेडिट कार्ड, मतलब उधारी खाता. सोचीय जब आपके पास में पैसे ना हो और आपको शॉपिंग करनी हो तो आप क्या करेंगे.  इसके लिए शायद हर किसी का जवाब अलग-अलग होगा लेकिन, जिसके पास क्रेडिट कार्ड होगा वह तो यही बोलेगा नो टेंशन क्रेडिट कार्ड है ना – Credit Card ke Fayde

👉 क्रेडिट कार्ड लोन कैसे मिलता 👉 Read More

तो आज इस आर्टिकल क्रेडिट कार्ड से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल व क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान के बारे में जानेगे,  इसलिए आर्टिकल  पूरा पढ़िए,  अगर आपको वीडियो देखना अच्छा लगता है आर्टिकल के अंत में मेरा वीडियो भी लिंक किया जा रहा है आप वीडियो देख कर भी समझ सकते हो

👇👇 विडियो के रूप जाने 👇👇

  क्रेडिट कार्ड क्या है / Credit card kya hai

क्रेडिट कार्ड फाइनेंस चल संस्थाओं या बैंकों द्वारा जारी किया जाने वाला एक प्लास्टिक का पतला कार्ड होता है जो यूजर को एक निश्चित सीमा तक खरीद का भुगतान करने की प्री अप्रूवल लिमिट देता है

क्रेडिट कार्ड के नुकसान / Credit card ke nuksan

Credit Card ke Fayde वित्तीय संस्थाओं द्वारा हमेशा क्रेडिट कार्ड जारी करते समय, ग्राहक को क्रेडिट कार्ड के सिर्फ फायदों के बारे में बताया जाता है जबकि क्रेडिट कार्ड से संबंधित कुछ नुकसान भी होते हैं उन्हें छिपा दिया जाता है आपको बता दूं कि जहां फायदा होता है वहां नुकसान अवश्य होता है तो आइए क्रेडिट कार्ड के नुकसान के बारे में जानते हैं

  • क्रेडिट कार्ड में कई ऐसे हिडन चार्ज है जो रूपीस होते हैं जिनका अधिकतर यूजर को पता ही नहीं होता बैंक भी इनके बारे में अपने ग्राहकों को ज्यादा नहीं बताता है ऐसे में यूजर को जो बिल मिलता है यही संसार जेल में जोड़ दिया जाता है और ग्राहक को पे करना होता  है
  • क्रेडिट कार्ड होने से अक्सर खर्चों में बढ़ोतरी होती है कई बार यूजर ऐसी वस्तुएं भी खरीद लेता है जिनकी बहुत कम आवश्यकता होती है अगर क्रेडिट कार्ड नहीं होता तो वह खर्चा बच सकता था लेकिन क्रेडिट कार्ड होने की वजह से शॉपिंग हो जाती है और खर्चों का बोझ बढ़ता चला जाता है
  • अगर कोई यूजर इंटरनेशनल वेबसाइट पर जाकर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करता है तो बैंक इसकी जानकारी अपने पास है नहीं रखता है क्योंकि बैंक सिर्फ नेशनल स्तर पर किये गये पेमेंट को ही अपनी निगरानी में रखता है इसलिए क्रेडिट कार्ड से इंटरनेशनल वेबसाइट से फ्रॉड होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती है
  • प्रत्येक क्रेडिट कार्ड की भुगतान करने की एक अधिकतम सीमा निश्चित होती है यूजर उस सीमा तक की भुगतान कर सकता है अगर यूजर  उस सीमा से ऊपर भुगतान करता है तो फिर बैंक उस राशि के साथ अतिरिक्त फ़ीस भी बिल में जोड़ देते हैं जो ग्राहकों को ब्याज सहित चुकाना पड़ता है

👉 ठगी का नया तरीका // नजर चुकी खाता खाली

विडियो के रूप में जाने 👇👇

क्रेडिट कार्ड के फायदे / Credit Card ke Fayde

Credit Card ke Fayde क्रेडिट कार्ड एक ऐसी सुविधा है जिसका इस्तेमाल अगर समझदारी के साथ किया जाए तो  यह काफी फायदेमंद हो सकती है एक छोटी सी मूवी टिकट से लेकर एक  कार की खरीदारी तक आप आसानी के साथ क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं तो आइए जानते हैं क्रेडिट कार्ड के कुछ महत्वपूर्ण बेनिफिट्स…

पेमेंट करने में सुविधा

Credit Card ke Fayde की बात करे तो – क्रेडिट कार्ड के जरिए सिर्फ एक स्वाइप पर आप किसी को भी पेमेंट कर सकते हो,  आपको कैश अकाउंट करने या फिर फिजिकल कैश साथ में रखने की जरूरत नहीं पड़ती है मतलब अगर आपकी जेब में क्रेडिट कार्ड है तो आपको ज्यादा कैश साथ लेकर चलने की जरूरत भी नहीं होती है.  आप चाहे तो क्रेडिट कार्ड को डिजिटल वॉलेट से लिंक भी करा सकते हो इसका फायदा यह होगा कि अब आप बिना कार्ड के भी वॉलेट से स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं

रिकरिंग पेमेंट्स

क्रेडिट कार्ड से आप मर्चेंट पेमेंट या ऑनलाइन वन टाइम पेमेंट के अलावा रिकरिंग पेमेंट्स भी कर सकते हो इसके लिए आप को अपने क्रेडिट कार्ड को पेमेंट के लिए ऑटोमेटिक  सेट करना होगा. इससे हर महीने अपने फोन  काबिल, बिजली का बिल, गैस का बिल, पानी का बिल, अपने आप समय पर हो जाएंगे,  इसका फायदा यह होगा कि पेमेंट करने में चूक नहीं होगी. जिससे आपको किसी भी तरह की कोई प्लेंटी नहीं देनी पड़ेगी

रिचार्ज या टिकट बुकिंग

क्रेडिट कार्ड से सबसे ज्यादा आसानी यूजर को ऑनलाइन सर्विसेज के पेमेंट में होती है जैसे कि  फ्लाइट की टिकट बुक करने को या मोबाइल रिचार्ज करना हो,  और अगर आपके अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस नहीं है तो भी आप एडिट कार्ड के जरिए इनका पेमेंट कर सकते हो

इंटरेस्ट फ्री बैलेंस 

क्रेडिट कार्ड से जो खरीदारी की जाती है और फिर उसका जो पेमेंट किया जाता है इन दोनों के बीच में एक ग्रेस पीरियड मिलता है यह 50 दिन तक का हो सकता है इस दौरान बैंक आपसे कोई ब्याज नहीं लेता है इसका फायदा यह है की यदि आपको कोई बड़ी खरीदारी करनी है तो भी आप आसानी से कर सकते हो क्योंकि इसमें कुछ दिनों  के लिए टाइम मिल जाता है

 डिस्काउंट और कैशबैक

 क्रेडिट कार्ड से कई तरह के पेमेंट करने पर डिस्काउंट और कैशबैंक भी मिलता है उदाहरण के लिए  जैसे- कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड से फ्यूल पेमेंट करने पर फ्यूल सरचार्ज नहीं देना पड़ता है वहीं कुछ ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट भी है जो क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर भारी डिस्काउंट देती है वही  कुछ वेबसाइट तो ऐसी भी है जो शॉपिंग के लिए सिर्फ क्रेडिट कार्ड का ही ऑप्शन देती है इसलिए इनका फायदा उठाया जा सकता है

क्रेडिट कार्ड ज्यादा सेफ

 यूजर के लिए क्रेडिट कार्ड रखना ज्यादा आसान और शॉप है कहीं भी ट्रेवल कर रहे हो तो भारी-भरकम गैस लेकर चलने से क्रेडिट कार्ड को लेकर चलना  ज्यादा सेफ है,  क्रेडिट कार्ड की एक और खास बात है अगर यह गुम हो जाए या फिर कहीं पर भूल जाए तो बैंक में शिकायत करके इसको तुरंत ब्लॉक करवाया जा सकता है तथा दूसरा यीशु भी करवाया जा सकता है

क्रेडिट स्कोर मजबूत 

क्रेडिट कार्ड का यह सबसे बड़ा फायदा है अगर क्रेडिट कार्ड का सही से यूज़ किया जाए तो यूजर के क्रेडिट स्कोर में भी वृद्धि होती है ज्यादातर लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है लेकिन क्रेडिट कार्ड यूजर के क्रेडिट स्कोर में इजाफा करता है,  सिविल जैसी संस्थाएं लोगों को क्रेडिट स्कोर देती है लेकिन यह यूजर की पेमेंट हिस्ट्री पर निर्भर करती है कि पेमेंट को लेकर यूजर कितना एक्टिव है अगर यूजर क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर तय करता है तो  इससे क्रेडिट स्कोर में इजाफा होता है आपको बता दूं कि अच्छे क्रेडिट स्कोर से लोन की जरूरत होने पर लोन आसानी से मिल जाता है

Credit Card Conclusiont

यह थे क्रेडिट कार्ड के कुछ खट्टे मीठे फायदे और नुकसान उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल साबित होगा, इसी प्रकार की अधिक जानकारियों के लिए आप हमारे साथ यूट्यूब (Click Here) पर जुड़ सकते हो,  उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल साबित होगा आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित हैं यहां तक आकर और इसको जानने के लिए आपका आभार, आपका दिन शुभ हो यहां तक आने और इसको जानने के लिए आपका शुक्रिया आपका दिन शुभ हो Credit Card ke Fayde

यह भी जाने 👇👇

👉क्या ऋषि सुनक एक भारतीये हैं…? // Rishi Sunak Biography
👉कैसे एक गिलास दूध ने एक महिला की जान बचाई || Dr. Howard Kelly
👉Anasagar Jheel Ajmer // आनासागर झील A to Z जानकारी
👉सावधान – बिना OTP खाता साफ | Bank Fraud Without OTP
Credit card kya hai

Credit card kya hai in Hindi

क्रेडिट कार्ड फाइनेंस चल संस्थाओं या बैंकों द्वारा जारी किया जाने वाला एक प्लास्टिक का पतला कार्ड होता है जो यूजर को एक निश्चित सीमा तक खरीद का भुगतान करने की प्री अप्रूवल लिमिट देता है Credit Card ke Fayde 👉 Read More

Benefits of credit card

Credit Card ke Fayde क्रेडिट कार्ड एक ऐसी सुविधा है जिसका इस्तेमाल अगर समझदारी के साथ किया जाए तो  यह काफी फायदेमंद हो सकती है एक छोटी सी मूवी टिकट से लेकर एक  कार की खरीदारी तक आप आसानी के साथ क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं तो आइए जानते हैं Click here

Leave a Comment

error: Content is protected !!