join

क्या ऋषि सुनक एक भारतीये हैं…? // Rishi Sunak Biography

Spread the love

क्या आप जानते हैं कि भारतीय मूल के लोग कितने देशों में सरकारे चला रहे हैं या चला चुके हैं जी 200 सालों तक अंग्रेजों की गुलामी और उससे पहले कई शताब्दियों तक मुगलों व बाहरी आक्रमणकारियों  की जंजीरों को भुगतने वाले देश के नागरिकों के रूप में आज 30 से ज्यादा देशों में सकुशल सरकारे चला रहे हैं या चला चुके हैं इनमे अब एक नाम Rishi Sunak का भी जुड़ गया है👉 SBI Yono के फायदे

Rishi Sunak Biography

ऋषि सुनक का जन्म इंग्लैंड में 12 मई 1980 को हुआ था इसका परिवार एक पंजाबी  हिंदू ब्राह्मण परिवार था

नामऋषि सुनक
जन्म तिथि 12 मई 1980
जन्म स्थानइंगलैंड
नागरिकता इंगलैंड
व्यवसायफाइनेंस मिनिस्टर इंगलैंड
पत्नी का नामअक्षता
राजनीती में आगमन2015
सम्पति 3.1 Billion Pound
भारत के किस राज्य से सम्बन्ध पंजाब
शिक्षा विनचेस्टर कॉलेज, ऑक्सफर्ड विश्वविधालय
Rishi Sunak Biography,

ऋषि सुनक का जीवन परिचय

Rishi Sunak भारतीय मूल की तीसरी  पीढ़ी है,  उनके दादा दादी ने भारत के विभाजन से पहले ही पंजाब के गुजरांवाला शहर से ईस्ट अफ्रीका के लिए  पलायन किया था जो कि (गुजरांवाला) अब वर्तमान में विभाजन के बाद पाकिस्तान में है इसके बाद काफी सालों बाद उनका वह परिवार अफ्रीका से इंग्लैंड के साउथहैंपटन शहर आकर बस गए थे

Bank KYC क्या है e kyc कैसे किया जाता है

ऋषि सुनक का जन्म परिचय

Rishi Sunak का जन्म इंग्लैंड के साउथहैंपटन शहर में 1980 में हुआ था ऋषि के पिता यशवीर सुनक एक डॉक्टर थे वही माता उषा सुनक फार्मासिस्ट थी, ऋषि सुनक तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं. ऋषि सुनक के पिता यशवंत सुनक जिनका जन्म केन्या में हुआ था वही उनकी माता उषा सुनक का जन्म तंजानिया में हुआ था हालांकि इनके दादा दादी भारतीय मूल के थे इसलिए वह अपने आप को भारतीय ही बताते हैं परिवार में उनके छोटे भाई संजय सुनक एक मनोवैज्ञानिक है वही उनकी बहन राखी सुनक संयुक्त राष्ट्र के लिए काम करती है

Rishi Sunak की शिक्षा

ऋषि सुनक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा विंचेस्टर कॉलेज की है कि जो कि एक बोर्डिंग स्कूल है वहां वह स्कूल के हेड बॉय और संपादक भी रह चुके हैं इसके बाद उन्होंने आगे की शिक्षा लिंकन कॉलेज ऑक्सफोर्ड से की जहां उन्होंने राजनीति और अर्थशास्त्र का अध्ययन किया उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ साथ कंजरवेटिव कैंपेन मुख्यालय में इंटरशिप भी की है 2006 में उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री प्राप्त की सुंदर पहाड़ियों के बीच Anasagar Lake👉 विडियो देखे

Rishi Sunak wedding

Rishi Sunak wedding ऋषि सुनक की पत्नी का नाम अक्षता है जो कि भारतीय अरबपति एनआर नारायण मूर्ति की बेटी है अक्षता की ऋषि से पहली मुलाकात स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुई थी, यहां पर इन दोनों ने एमबीए  की पढ़ाई साथ साथ ही की थी. लंबे समय तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद सन 2009 में भारत के बेंगलुरु शहर में दोनों ने हिंदू रिती रिवाज से शादी की थी, अक्षता का नाम इंग्लैंड के टॉप महिला अरबपतियों में आता है

Rishi Sunak का बिजनेस करियर

Rishi Sunak ने अपनी पहली नौकरी कैलिफोर्निया की गोल्डमैन सैक्स निवेश बैंक से सुरु की थी, इस बैंक में इन्होंने बतौर एक विश्लेषक के रूप में काम किया,  साल 2004 में उन्होंने हेज फंड मैनेजमेंट फर्म द चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फंड मैनेजमेंट में काम किया इसके बाद 2009 में इन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और अक्टूबर 2010 में 536 मिलियन डॉलर की शुरुआती निवेश से अपनी एक नई फर्म शुरू की जिसका नाम रखा थैलेम पार्टनर्स, 2013 में ऋषि सुनक और उनकी पत्नी  को उनके ससुर ने निवेश परम कैटामारन वेंचर्स यूके लिमिटेड का निदेशक बनाया 2 साल तक काम करने के बाद 30 अप्रैल 2015 को ऋषि सुनक ने इस पद से इस्तीफा दे दिया

ऋषि सुनक की संपत्ति

ऋषि सुनक इंग्लैंड में एक successful बिजनेसमैन के रूप में जाने जाते हैं साथ ही उनका नाम इंग्लैंड के सबसे अमीर लोगों में गिना जाता है, ऋषि सुनक ने व्यापार और राजनीति में खूब पैसा कमाया है अगर उनकी नेटवर्क की बात करें तो वह अब 3.1 अरब पाउंड के करीब है भारतीय रुपयों में इसकी वैल्यू लगभग 300 करोड़ के बराबर होती है कहा जाता है कि 2009 में अक्षता मूर्ति से शादी करने के बाद उनका बिजनेस आसमान छू गया

ऋषि सुनक का भारत से जुड़ाव

ऋषि सुनक का भारत से पुराना जुड़ाव रहा है हालांकि उनका जन्म बाहर हुआ लेकिन फिर भी वह भारत को काफी ज्यादा मानते हैं और सम्मान भी करते हैं

  • ब्रिटेन के वित्त मंत्री के पद पर रहते हुए ऋषि सुनक ने भारत के राष्ट्रपति महात्मा गांधी के नाम का सिक्का जारी किया था जिसमें भारत का राष्ट्रीय चिन्ह और मां सरस्वती का सिहासन कमल अंकित हुआ है यह पहली बार हुआ था कि एक ब्रिटिश में भारतीय सिक्के को जारी किया गया हो
  • ऋषि सुनक ने अपनी शादी भारतीय अक्षता मूर्ति से बेंगलुरु  शहर में हिंदू रीति रिवाज से पूर्ण रूप से भारतीय परंपरा में की थी
  • ऋषि सुनक हिंदू धर्म में काफी आस्था रखते हैं और वह हिंदू धर्म के सभी त्योहार मनाते हैं वह अपने जीवन की कई बड़ी शुरुआत भारतीय परंपरा के अनुसार दीपक जलाकर कर चुके हैं

Rishi Sunak की राजनीतिक यात्रा

ऋषि सुनक का राजनीतिक जीवन काफी सफलतापूर्वक रहा है वह इंग्लैंड के सबसे कम समय में इतना बड़ा पद हासिल करने वाले पहले व्यक्ति बन चुके हैं

  • Rishi Sunak ने सन 2014 में पहली बार ब्रिटेन की संसद में कदम रखा, ऋषि सुनक ने रिचमंड की जगह ली और कंजरवेटिव एमपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा
  • सन 2015 में ऋषि सुनक ने चुनाव लड़ कर जीत हासिल की और पहली बार सांसद के रूप में वह संसद पहुंचे इसके बाद 2015 से 2017 तक ब्रिटेन के पर्यावरण, खाद्य और ग्रामीण मामलों की चयन समिति में काम किया
  • इसके बाद सन् 2017 में एक बार फिर से चुनावों में ऋषि सुनक भारी वोटों से जीते और दूसरी बार सांसद चुने गए
  • 24 जुलाई 2019 में उनके बेहतरीन कार्य को देखते हुए ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने उन्हें ट्रेजरी के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया
  • 2019 में वह दोबारा एमपी के रूप में चुने गए और इस बार भी वह भारी मतों से विजय रहे, इसी के साथ तीसरी बार सांसद बन गए
  • 12 फरवरी 2020 को वह बोरिस जॉनसन सरकार में कैबिनेट में वित्त मंत्री के तौर पर नियुक्त हुए यह उनकी अपनी प्रतिभा और कार्यशैली का फल था

यह भी जाने 👇👇

👉क्रेडिट कार्ड क्या है A to Z जानकारी
👉SBI YONO के क्या क्या फायदे है || What is Yono
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

error: Content is protected !!