Benefits of Yono SBI– एसबीआई देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, जो समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए विशेष फीचर्स और सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए जाना जाता है
YONO App, SBI के इन्हीं फीचर्स में से एक है महत्वकांक्षी ऐप Yono, जो ग्राहकों को काफी समस्याओं से निजात दिलाता है आपको बता दें कि एसबीआई दुनिया के सबसे बड़े निगमों की फॉर्च्यूनर सूचि में 500 में 232 वे स्थान पर है तो आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि योनो एसबीआई के क्या-क्या फायदे / Benefits of Yono SBI हैं
यह भी जाने 👉 क्रेडिट कार्ड के फायदे Click Here
Yono SBI क्या है
Yono SBI स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक ऑफिशियल मोबाइल ऐप है जिसकी मदद से एसबीआई बैंक का ग्राहक, बैंकिंग से संबंधित काफी सारे काम इस ऐप की मदद से कर सकता है. साथ ही यह Yono App दुनिया के टॉप सिक्योर यानी सुरक्षित पेमेंट ट्रांसफर ऐप में भी गिना जाता है, Benefits of Yono SBI की बात करें तो Yono के काफी फायदे हैं जिनके बारे में हम इस आर्टिकल में, नीचे जानेंगे
Yono kya Hai
SBI YONO, State Bank of India के द्वारा प्रदान किया गया एक मोबाइल एप्लिकेशन है। यह आपको अपने बैंकिंग कार्यों, शेयर बाजार की ट्रेडिंग, विविध सेवाओं, शिक्षा की ऋण, स्वास्थ्य बीमा, व्यापार के लेनदेन, आदि सेवाओ को तक ग्राहक की पहुच सरल व सुरक्षित बनाता है
👉 Bank KYC क्या है e kyc कैसे किया जाता है
Yono SBI Full Form // फुल फॉर्म
Yono App का फुल फॉर्म होता है यू ओनली नीड वन / You Only Need One, जिसका अर्थ होता है आपको केवल एक की ही आवश्यकता है, सरल शब्दों में समझें तो इस एक मोबाइल ऐप के होते आपको किसी भी अन्य ऐप की जरूरत नहीं होगी, मतलब इस एक मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आप बैंकिंग से संबंधित सभी कार्य कर सकते हो
Yono SBI Download
Yono SBI App डाउनलोड करना काफी आसान है यह एक छोटा सा मोबाइल ऐप है जो आसानी के साथ कम नेटवर्क पर भी डाउनलोड हो जाता है
- Yono SBI App Instal करने के लिए सबसे पहले आपको, अपने मोबाइल के Play Store में जाना होगा
- इसके बाद प्ले स्टोर में सर्च करें Yono SBI
- योनो एसबीआई के एप्प के निचे Install के ओप्सन पर क्लिक करें
- अब Yono आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो चुका है अब आप इसे यूज कर सकते हैं
SBI Online Loan Apply
एसबीआई पर्सनल लोन, कार लोन, होम लोन, मोरगेज लोन, गोल्ड लोन, बिजनेस लोन जैसे // लोन से संबंधित सभी प्रोडक्ट पर काम करता है जिनमें से कुछ ऐसे लोन भी है जिसके लिए ग्राहक ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकता है और उसको अप्रूवल भी ऑनलाइन ही कर दिया जाता है जैसे SBI Yono Loan
SBI Yono Loan
Benefits of Yono SBI का यह सबसे बड़ा फायदा है / भारतीय स्टेट बैंक अपने मोबाइल एप्लीकेशन Yono App से अपने कस्टमर्स को प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन उपलब्ध करवाता है यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहती है और इस लोन का तुरंत अप्रूवल भी मिल जाता है, हां यह सुविधा बैंक अपने ग्राहकों की Civil Score के आधार पर कुछ चुनिंदा कस्टमर्स को ही उपलब्ध करवाती है इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु
- इस लोन के लिए किसी भी प्रकार के भौतिक दस्तावेज की जरूरत नहीं होती है
- योनो ऐप के माध्यम से यह सुविधा 24 * 7 उपलब्ध रहती है
- ग्राहक को अपने होम ब्रांच में विजिट करने की जरूरत भी नहीं होती है
APY || What is Atal Pension Yojana
Benefits of Yono SBI
Benefits of Yono SBI // अगर योनो एप के फायदे की बात करें तो इसकी सूची एक लंबी चौड़ी है एसबीआई बैंक का, बैंकिंग से संबंधित काफी एसे काम है जो ग्राहक Yono की मदद से अपने मोबाइल से ही कर सकते है जैसे-
Cash Withdrawal-
Yono SBI की मदद से एसबीआई बैंक का ग्राहक बिना आधार और एटीएम के सिर्फ योनो ऐप के माध्यम से ही ₹20000 तक का कैश विड्रोल कर सकता है, यह सुविधा एसबीआई बैंक अपने एटीएम, सीएसपी और बैंक ब्रांच तीनों जगह उपलब्ध करवा रही है
Account Statement
Benefits of Yono SBI / Yono Benefits की बात करें तो अकाउंट स्टेटमेंट एसबीआई Yono में सबसे अच्छा फीचर्स है इसके माध्यम से ग्राहक अपने अकाउंट का पूरा स्टेटमेंट देख सकते है साथ ही इसका पीडीएफ डाउनलोड करके प्रिंटआउट भी निकाल सकता है मतलब अब अकाउंट स्टेटमेंट से संबंधित जानकारी के लिए ग्राहक को अपनी ब्रांच में विजिट नहीं करना होगा
सुंदर पहाड़ियों के बीच Anasagar Lake👉 विडियो देखे
Yono SBI Loan Apply
एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों को Yono के द्वारा 10,000 से लेकर ₹ 8 लाख तक का प्री अपवर्ड इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने की सुविधा भी देता है, हालांकि यह सुविधा बैंक ग्राहक की सिविल स्कोर के आधार पर कुछ चुनिंदा ग्राहकों को ही उपलब्ध करवाता है लेकिन इसका फायदा यह है कि उन ग्राहकों ब्रांच विजिट करने की जरूरत नहीं रहती है
SBI Cheque Book
Yono App के माध्यम से एसबीआई बैंक के ग्राहक अपने अकाउंट का चेक बुक भी जारी कर सकता है इतना ही नहीं किसी भी चेक को होल्ड या फिर कैंसिल भी Yono के माध्यम से घर बैठे ही कर सकते हैं
SBI ATM Card Apply
Benefits of Yono SBI | एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों को योनो ऐप के माध्यम से एटीएम जारी करने का ऑप्शन भी देती है साथ ही अपने पुराने एटीएम कार्ड बंद करने, एटीएम कार्ड को रिप्लेस करने, ब्लॉक करने, व ATM Card को अस्थाई तौर पर ब्लॉक करने का ऑप्शन भी देता है
SBI Account Balance Check
अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना, यह प्रॉब्लम सभी बैंकों के ग्राहकों को रहती है लेकिन एसबीआई ने अपने Yono App के माध्यम से अपने ग्राहकों को इस समस्या से आजाद कर दिया है इतना ही नहीं एसबीआई का ग्राहक अपने मोबाइल से योनो ऐप के माध्यम से Yono को बिना लॉगिन करें भी अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकता है
SBI Insurance
एसबीआई अपने ग्राहकों को ₹40 लाख तक का इंस्टेंट लाइफ कवर उपलब्ध करवा रहा है जिसको ग्राहक एसबीआई Yono App के जरिए अप्लाई कर सकते हैं
Payment Transfer
पेमेंट ट्रांसफर Yono का सबसे बेहतरीन ऑप्शन है Benefits of Yono SBI इसके माध्यम से ₹25000 तक Quick Transfer व अकाउंट ऐड करके प्रतिदिन अधिकतम ₹10 लाख तक का पेमेंट ट्रांसफर किया जा सकता है.
Recharge facility
रिचार्ज सर्विस एक ऐसा ऑप्शन है जिसका ग्राहको द्वारा काफी ज्यादा यूज किया जाता है इस फीचर्स की मदद से मोबाइल रिचार्ज, डिश रिचार्ज, पानी का बिल, बिजली का बिल आदि का भुगतान किया जा सकता है
Yono Deposit
योनो डिपाजिट का यूज काफी कम किया जाता है लेकिन यह एक बेहतरीन ऑप्शन है इसके माध्यम से ग्राहक अपने अकाउंट के बैलेंस को एक निश्चित समय के लिए आरडी या एफडी के रूप में डिपॉजिट कर सकते हैं जिस पर बेहतरीन ब्याज दर दी जाती है साथ ही ग्राहक को जरूरत होने पर जमा राशि पर ऑवर ड्राफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है
Best Offers
एसबीआई अपने ग्राहकों को समय-समय पर कई प्रकार के ऑफर्स देती रहती है ध्यान रहे एसबीआई बैंक द्वारा अधिकतर ऑफर्स योनो एसबीआई एप के माध्यम से ही दिए जाते हैं साथ ही योनो यूज करने वाले ग्राहक योनो रीवार्ड का फायदा भी उठा सकते हैं
विडियो के रूप देखे 👇👇
yono sbi ke fayade
SBI Yono एक ऑनलाइन बैंकिंग एप्लिकेशन है SBI की बैंकिंग सेवाओं के लिए उपयोग किया जा सकता है। इसकी द्यवारा आप अपने खाते की स्थिति की जांच, ट्रांसफर, बिल भुगतान, क्रेडिट कार्ड के स्थान पर काम करने, कंपनियों से ऑनलाइन खरीदारी करने आदि कर सकते हैं. कुछ फायदे हैं: –
- सुविधाजनक और सुरक्षित बैंकिंग सेवाएं
- आसान और सुरक्षित ट्रांसफर।
- बिल भुगतान करने के लिए सरल सुविधा
- ऑनलाइन शॉपिंग करने की सुविधा
- अपने खाते की स्थिति की समय पर जांच
- क्रेडिट कार्ड के स्थान पर काम करने की सुविधा
यह भी जाने 👇👇
👉 | Credit Card kya hai / क्रेडिट कार्ड सम्बंधित A to Z जानकारी |
👉 | SBI Whatsapp Banking | एसबीआई व्हाट्सएप सर्विस क्या है |
Yono किस बैंक का App है ?
योनो भारत की सर्जरी क्षेत्र की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ऑफिशियल ऐप है
योनो क्या है ?
YONO SBI, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक ऑफिशियल मोबाइल ऐप है जिसकी मदद से एसबीआई बैंक का ग्राहक, बैंकिंग से संबंधित काफी सारे काम इस ऐप की मदद से कर सकता है
Yono SBI ke Fayade
Yono App के फायदे की बात करें तो इसकी सूची एक लंबी चौड़ी है एसबीआई बैंक का, बैंकिंग से संबंधित काफी एसे काम है जो ग्राहक Yono की मदद से अपने मोबाइल से घर बैठे ही कर सकते है अधिक जाने Click Here
SBI Yono App ke Fayde in Hindi app
Yono SBI