आज की इस डिजिटल दुनिया में बैंक से जुड़े कामों के लिए बार-बार बैंक शाखा जाना अब जरूरी नहीं रह गया है। अब आप घर बैठे ही पैसे ट्रांसफर करना, बैंक बैलेंस चेक करना, ATM / Debit Card और Cheque Book के लिए आवेदन करना जैसे कई काम आसानी से कर सकते हैं।
इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने YONO SBI App लॉन्च किया है।
इस आर्टिकल में हम आपको YONO SBI App को इस्तेमाल करने का जबरदस्त तरीका, बिल्कुल आसान और सरल भाषा में समझाने वाले हैं।
YONO SBI App क्या है
YONO शब्द का पूरा नाम है You Only Need One।
यह भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का एक ऑल-इन-वन डिजिटल बैंकिंग ऐप है।
इस एक ही ऐप के माध्यम से आप बैंकिंग, शॉपिंग, बिल पेमेंट, निवेश और लोन जैसी कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
इस App में यह सेवाए मिलती है :-
- Internet Banking
- Mobile Banking
- UPI
- Bill Payments
- Online Shopping
- Mutual Fund और Investment
- Insurance Services
- Loan Services
- YONO Cash
- Demat खाता खोलना

YONO SBI App क्यों जरूरी है?
आज के समय में हर व्यक्ति चाहता है कि उसके बैंक से जुड़े काम तेजी से, सुरक्षित तरीके से और घर बैठे पूरे हो जाएं। ऐसी स्थिति में SBI YONO App, SBI ग्राहकों के लिए एक बहुत ही जरूरी ऐप बन चुका है।
SBI YONO App के मुख्य फायदे
- 24×7 बैंकिंग सुविधा
- बैंक शाखा जाने की जरूरत खत्म
- सुरक्षित और भरोसेमंद ऐप
- निवेश और बचत के कई विकल्प
- बैंकिंग और UPI की सुविधा एक ही ऐप में
YONO SBI App कैसे डाउनलोड करें?
YONO SBI App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है।
Android यूज़र के लिए
- Google Play Store खोलें
- Search Bar में YONO SBI लिखें
- SBI (State Bank of India) द्वारा बनाए गए ऐप को चुनें
- Install बटन पर क्लिक करें
iPhone (iOS) यूज़र के लिए
- App Store खोलें
- Search Bar में YONO SBI लिखें
- Install पर क्लिक करें
YONO SBI App में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी चीजें
- SBI में सेविंग अकाउंट
- अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर
- SBI ATM / Debit Card
- मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन
YONO SBI में रजिस्ट्रेशन का आसान तरीका Step By Step:
- YONO SBI App इंस्टॉल करके ओपन करें
- Register / New User पर क्लिक करें
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें
- मोबाइल पर प्राप्त OTP डालें
- अब Debit Card की जानकारी भरें
- कार्ड नंबर
- एक्सपायरी डेट
- ATM पिन
- OTP वेरिफाई करें
- अपना Username और Password सेट करें
- MPIN बनाएं
इन सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपका YONO SBI अकाउंट पूरी तरह एक्टिव हो जाएगा।

YONO SBI App में लॉगिन कैसे करें?
- YONO SBI App खोलें
- Login ऑप्शन पर क्लिक करें
- Username दर्ज करें
- Password और MPIN डालें
- Login पर क्लिक करें
इस प्रोसेस के बाद आपका YONO APP लॉग इन हो जायेगा और सभी इस App की सभी प्रकार की सुविधाओ का उपयोग कर सकेंगे।
YONO SBI App से पैसे कैसे भेजें?
UPI से पैसे भेजने का तरीका
- YONO App खोलकर लॉगिन करें
- UPI / Pay ऑप्शन चुनें
- मोबाइल नंबर / UPI ID / बैंक अकाउंट चुनें
- राशि दर्ज करें
- MPIN डालें
इसके बाद आपका UPI ट्रांजेक्शन सफल हो जाएगा।
बैंक ट्रांसफर (NEFT / IMPS / RTGS)
- YONO App लॉगिन करें
- Fund Transfer पर क्लिक करें
- Add Beneficiary करें
- ट्रांसफर का प्रकार चुनें (NEFT / IMPS / RTGS)
- राशि और MPIN डालें
इस प्रोसेस के बाद आपका Bank Transfer ट्रांजेक्शन सफल हो जायेगा।
YONO SBI App से बैलेंस चेक कैसे करें?
YONO SBI App से अकाउंट का बेलेंस चेक करना बहुत ही आसान और सुरक्षित है।
1. Balance check करना
- YONO App Open करें
- Username, Password और MPIN डालकर Login करें
- YONO Home Screen पर Account Balance ऑप्शन पर क्लीक करें
2. Account Summary से बेलेंस चेक करना
- YONO App Open करके Login करें
- Account Summary या Accounts पर क्लिक करें
- अपना अकाउंट चुने
- इसके बाद स्क्रीन पर पूरा बेलेंस दिख जाएगा
3. Mini Statement देखकर बैलेंस चेक करना
- YONO App Open करके Login करें
- Mini Statement या Transaction History पर क्लिक करें
- आपके अंतिम 5 से 10 Transaction दिख जाएंगे
- और उपर Current Balance दिख जाएगा

YONO SBI App से ATM / Debit Card Apply कैसे करें?
YONO App से ATM / Debit Card Apply करने का आसान तरीका:
- YONO App लॉगिन करें
- Service Request सेक्शन खोलें
- ATM / Debit Card Services पर क्लिक करें
- Request for New Debit Card चुनें
- अकाउंट और कार्ड टाइप सेलेक्ट करें
- OTP डालकर रिक्वेस्ट सबमिट करें
YONO SBI App से Cheque Book Apply कैसे करें?
YONO App से Cheque Book Apply करने का आसान तरीका:
- YONO App लॉगिन करें
- Service Request सेक्शन में जाएं
- Cheque Book Request पर क्लिक करें
- अकाउंट सेलेक्ट करें
- Cheque Leaves की संख्या चुनें
- एड्रेस कन्फर्म करें
- MPIN / OTP डालकर Request कन्फर्म करें
YONO SBI App से Statement कैसे निकाले?
YONO SBI App से Statement निकलने का सबसे आसान तरीका:
- YONO App Open करें
- Username, Password और MPIN डालकर Login करें
- Accounts सेक्शन में जाएँ
- अपना अकाउंट सेलेक्ट करें
- Statement या पासबुक आइकन जैसे दिखने वाले बुकमार्क पर क्लिक करे
- अपनी आवश्यकता अनुसार तारीख सेलेक्ट करे जैसे लास्ट 1 महीना, 6 महीने या कस्टम डेट्स
- फिर लास्ट में Statement PDF फार्मेट में डाउनलोड करने के लिए Download बटन पर क्लीक करें
YONO SBI App से पेमेंट कैसे करें?
एसबीआई बैंक ने की सुविधा के लिए योनो एप में कई ऐसे फीचर्स डाले हैं जिसकी मदद से काफी काम काफी ज्यादा आसान हो जाते हैं जैसे कि पेमेंट पेमेंट करना, योनो ऐप की मदद से एसबीआई का कोई भी ग्राहक तीन प्रकार से पेमेंट कर सकता है
- Quick Transfer – क्विक ट्रांसफर की मदद से कोई भी ग्राहक योनो एप के द्वारा 1 दिन में अधिकतम ₹25000 ट्रांसफर कर सकता है यह ट्रांसफर एसबीआई बैंक या अन्य किसी भी बैंक में किया जा सकता है
- Add Beneficiary – एड बेनिफिशियरी के लिए, पहले ग्राहक द्वारा लाभार्थी का अकाउंट ऐड करना होता है जिसको Aproval मिलने में कुछ समय लगता है इसके बाद 1 दिन में अधिकतम ₹10 लाख तक का पेमेंट ट्रांसफर किया जा सकता है
- Yono Cash – एसबीआई योनो का बहुत ज्यादा उपयोगी और सुविधाजनक पिक्चर्स है इसके द्वारा एसबीआई योनो यूज करने वाला ग्राहक Yono Cash के द्वारा 1 दिन में अधिकतम ₹20हजार तक का कैश विड्रोल कर सकता है

YONO SBI App के FAQ
Yono किस बैंक का App है ?
YONO भारत की सर्जरी क्षेत्र की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ऑफिशियल ऐप है
क्या हम बिना एटीएम के यूनो इस्तेमाल कर सकते हैं?
एसबीआई ग्राहक बिना एटीएम कार्ड के YONO का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसके लिए या तो ग्राहक के पास पहले से नेटबैंकिंग के यूजरनेम और पासवर्ड होने चाहिए या फिर योनो रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी बैंक शाखा में संपर्क करना होता है
क्या मैं योनो एप से पैसे ट्रांसफर कर सकता हूं?
SBI Yono से पेमेंट ट्रांसफर किया जा सकता है Quick Transfer प्रतिदिन अधिकतम 25हजार व Add Beneficiary द्वारा अधिकतम ₹10लाख तक का पेमेंट किया जा सकता है साथ ही Yono Cash द्वारा ₹20000 तक कैश विड्रोल भी किया जा सकता है
SBI YONO कस्टमर केयर नंबर क्या है?
SBI YONO अपने ग्राहकों को वनों से संबंधित होने वाली ए सुविधाओं को बचने के लिए कस्टमर केयर सर्विस प्रदान करती है यह नंबर है 1800 1234 / 1800 112211 / 18002100
YONO शब्द का क्या मतलब है?
YONO शब्द का मतलब है You Only Need One, यह भारतीय स्टेट बैंक का एक ऑल-इस-वन ऐप है इस एक ही ऐप मे आप बेकिंग, शॉपिंग,बिल पेमेंट, निवेश ओर लोन जैसी सभी सुविधाओ का लाभ उठा सकते है।
यह भी जाने
Credit Card kya hai | Credit Card ke Fayade
UPI पर लगने वाले चार्ज | UPI Payment New Charges 2023
उम्मीद है यह आर्टिकल आपकी इस जानकारी के लिए हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारी को वीडियो के रूप में जाने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें, शुक्रिया…
