join

राजस्थान के नए जिले A to Z जानकारी | Rajasthan New Districts

Spread the love

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 मार्च 2023 को विधानसभा में राज्य में 19 नए जिले व तीन संभाग बनाने की घोषणा की इसी के साथ राजस्थान में अब जिलों की संख्या बढ़कर 50 हो गई Rajasthan New Districts

Rajasthan New Districts
Rajasthan New Districts

New Districts of Rajasthan

राजस्थान में कई जिले ऐसे थे जिन का क्षेत्रफल काफी बड़ा होने की वजह से दूरदराज के लोग जिला मुख्यालय तक पहुंचने में काफी परेशान होते थे जिसको लेकर कई वर्षों से नए जिले बनाने के लिए आंदोलन किए जा रहे हैं तो लोगो की यह मांग 19 नये जिले व 3 संभागो के रूप में पुरी हो गई हो

राजस्थान नये जिलों के नाम

जिलों को लेकर कई सालों से जो माथा पची चल रही है वह अब पुरी हो गई है नये जिलों की के नाम इस प्रकार है

 

1अनूपगढ़
2बालोतरा
3ब्यावर
4डीग
5डीडवाना कुचामन
6दूदू
7गंगापुर सिटी
8जयपुर उत्तर
9जयपुर दक्षिण
10जोधपुर पूर्व
11जोधपुर पश्चिम
12केकड़ी
13कोटपूतली बहरोड
14खैरथल
15नीमकाथाना
16फलौदी
17सलूंबर
18सांचौर
19शाहपुरा

राजस्थान में नए जिले कब बने

राजस्थान में वर्ष 2008 में 26 जनवरी को प्रतापगढ़ नया जिला बनाया गया था इसके बाद से नए जिलों की बस चर्चा ही हो रही थी लेकिन एक बार फिर से 17 मार्च 2023 को एक साथ 19 जिले बनाये गये, इस प्रकार अब वर्तमान में राजस्थान में 50 जिले हो गये है

Rajasthan new District Information

  • अब राजस्थान में 33 की जगह 50 जिले होंगे
  • राजस्थान में अब तक 7 संभाग थे अब 3 नये के साथ कुल 10 संभाग होंगे
  • नये जिलों के 2000 करोड़ का बजट पारित किया गया है
  • हर जिले में लगभग 40 विभाग होते है
  • सभी जिलों के पूर्ण तैयार होने में 2 साल तक का समय लग सकता है
  • हालांकी जिले कब तक बनेंगे इसकी डेडलाइन नहीं ही गई है
  • डीडवाना और कुचामन दोनों को मिलाकर एक ही जिला बनाया गया है जिला मुख्यालय कहा होगा इसकी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है
  • इसी तरह कोटपूतली बहरोड भी दोनों जगह को मिलाकर एक ही जिला बनाया गया

राजस्थान में नए संभाग के नाम

17 मार्च 2023 को राजस्थान में तीन और नए संभाग बनाए गए जो सीकर, बांसवाड़ा और पाली के रूप में है अब राजस्थान में कुल 10 संभाग हो गए हैं

1सीकर
2बांसवाड़ा
3पाली

उम्मीद है यह आर्टिकल आपकी इस जानकारी के लिए  हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारी को वीडियो के रूप में जाने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया

यह भी जाने 👇👇

👉सीकर के प्रमुख पर्यटक स्थल A to Z| Tourist Places of Sikar
👉विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक मंदी A to Z |Great Depression 1929

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

error: Content is protected !!