pradhanmantri Suraksha Bima Yojana केंद्र सरकार ने कुछ साल पहले एक छोटे प्रीमियम पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना [pradhanmantri Suraksha Bima Yojana ] की शुरुवात की थी, PMSBY का सालाना प्रीमियम मात्र 12 रूपए है मई महीने के अंत में आपको इस प्रीमियम का भुगतान करना होगा आपके बैंक खाते से 31 मई को यह बेलेंस अपने आप कट जाती है यदि आपने PMSBY चालू कर रखा है तो आप को आप के account में बेलेंस रखना होगा
pradhanmantri Suraksha Bima Yojana kya hai
बैंक अकाउंट चालू करते वक्त ही बैंक account को PMSBY से लिंक करवाया जाता है pradhanmantri Suraksha Bima Yojana पोलिसी के अनुसार बीमा लेने वाले ग्राहक की एक्सीडेंट में म्रत्यु होने पर 200000 रूपए उनके नोमेनी को मिलेगे या फिर एक्सीडेंट में दो अंग भंग हो जाने पर 100000 रूपए की राशी उसके नोमेनी को मिलती है pradhanmantri Suraksha Bima Yojana में प्रीमियम किसी भी वक्त जमा कराया जा सकता है और ये भी ध्यान रखना है की मई के लास्ट में अगर आप के account में बेलेंस नही है तो आप की पोलिसी रद हो जाएगी
pradhanmantri Suraksha Bima Yojana ki aau kya hai
pradhanmantri Suraksha Bima Yojana में 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक कोई भी व्यक्ति इस योजना का फायदा ले सकता है बात करे की ये अप्लाए कहा होगा, तो आप का जिस भी बैंक में account है उस बैंक में आप PMSBY योजना को चालू करवा सकते हो इसमे ध्यान ये रखना है की आप एक ही बैंक में ये योजना का लाभ ले सकते हो अगर आप का account एक से अधिक बैंक में है तो आप एक ही बैंक में इस योजना का लाभ ले सकते हो सभी में नही,,आप का account सेविग account होना चाहिए और उस में आप का आधार card लिंक होना चाहिए
आप का account एक से अधिक बैंक में है तो आप एक ही बैंक में इस योजना का लाभ ले सकते है क्यों की यह योजना केंद्र सरकार की योजना है
PMSBY ko chalu kaise kare
अगर आप बैंक से अप्लाए करना चाहते हो तो अपनी HOME Branch में जाना होगा वहा आप को offline फॉर्म भरकर देना होगा साथ ही अगर आप की बैंक की मिनी ब्रांच है तो आप वहा से भी pradhanmantri Suraksha Bima Yojana योजना का ऑनलाइन फॉर्म भी भरवा सकते है, और अगर आप ऑनलाइन netbanking का प्रयोग करते हो तो आप netbanking से भी इस योजना का आवेदन कर सकते हो,
अगर किसी व्यक्ति ने आत्म हत्या की है तो वो इस में कवर नही होगा..
अगर किसी ने नशा कर रखा है और उस time अगर उसका एक्सीडेंट हो गया हो या उसकी म्रत्यु हो गयी हो तो वो इस में कवर नही होगा..
pradhanmantri Suraksha Bima Yojana ki shartae kya hai [ शर्ते ]
- आप के account में बेलेंस होना चाहिए अगर आप के account में बेलेंस नही है तो आप की ये पोलिसी रद हो जाएगी
- अगर आप का account बंद या इन-ऑपरेटिव हो गया है तो आप की ये पोलिसी बंद हो जाएगी
- PMSBY योजना को हम एक ही account में जोड़ सकते है
- PMSBY का प्रीमियम जमा नही करने पर रिन्यू नही कराया जा सकता
pradhanmantri Suraksha Bima Yojana का क्लेम किन किन को मिलता है
pradhanmantri Suraksha Bima Yojana ध्यान रहे ये केवल एक्सीडेंट कवर ही है जिसमे एक्सीडेंट में केवल रोड एक्सीडेंट ही नही बल्कि अगर आप खेत में काम कर रहे हो और आप को किसी सर्प ने काट लिया है और आप की म्रत्यु हो गयी है तो आप की नॉमेनी को 2 लाख रूपए का कवर मिलेगा…
तो आप इस एक्सीडेंट में सामिल है,… और अगर आप किसी छत से गिर गये हो तो भी आप इस एक्सीडेंट कवर में सामिल होगा… छत से गिरने से अगर व्यक्ति की मत्यु हो जाती है तो भी आप की नॉमेनी को 2 लाख रूपए का कवर मिलेगा…
pradhanmantri Suraksha Bima Yojana ka labh kinko nhi milega
- अगर किसी व्यक्ति ने आत्म हत्या की है तो वो इस में कवर नही होगा
- अगर किसी ने नशा कर रखा है और उस time अगर उसका एक्सीडेंट हो गया हो या उसकी म्रत्यु हो गयी हो तो वो इस में कवर नही होगा
- अगर किसी में फासी खा ली हो तो उसको इस को इसका कवर नही मिलेगा
ये भी जाने 👇👇
Prime Minister Suraksha BimaYojana || PMSBY || प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
Atal Pension Yojana 2022 kya hai||अटल पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन
एप्प लौन से बचे, हो सकते हो बहुत बड़ी ठगी के शिकार || App loan fraud
Prime Minister Suraksha BimaYojana || PMSBY || प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा
pradhanmantri Suraksha Bima Yojana kya hai
pradhanmantri Suraksha Bima Yojana केंद्र सरकार ने कुछ साल पहले एक छोटे प्रीमियम पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरुवात की थी, PMSBY का सालाना प्रीमियम मात्र 12 रूपए है मई महीने के अंत में आपको इस प्रीमियम का भुगतान करना होगा
pradhanmantri Suraksha Bima Yojana ko chalu kaise kre
अपनी HOME Branch में जाना होगा वहा आप को offline फॉर्म भरकर देना होगा साथ ही अगर आप की बैंक की मिनी ब्रांच है तो आप वहा से भी pradhanmantri Suraksha Bima Yojana योजना का ऑनलाइन फॉर्म भी भरवा सकते है, और अगर आप ऑनलाइन netbanking का प्रयोग करते हो तो आप netbanking से भी इस योजना का आवेदन कर सकते हो,
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है
केंद्र सरकार की एक मह्त्वकंशी योजना जिसका एक छोटे से प्रीमियम पर बड़ा सा लाभ मिलता है इस योजना में व्यक्ति को 2 लाख रूपए तक का क्लेम मिलता है
What is Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana
pradhanmantri Suraksha Bima Yojana The central government had started the Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana a few years ago at a small premium, the annual premium of PMSBY is only 12 rupees, you have to pay this premium at the end of May