join

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना || PMJJBY Kya Hai

Spread the love

PMJJBY की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा 9 मई 2015 को देश के लोगों को इस पॉलिसी का लाभ पहुंचाने के लिए की गई थी यह योजना भारतीय जीवन बीमा निगम और अन्य निजी बीमा कंपनियों द्वारा सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के लोगों के द्वारा पेश की जा रही है इस योजना के अंतर्गत वापस भाग लेने वाले लोगों की उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष तक की होनी चाहिए

आज के इस दौर में जहां जिंदगी की कोई गारंटी नहीं है वहां परिवार की आर्थिक सुरक्षा की चिंता महत्वपूर्ण है भगवान ना करे फिर भी अगर परिवार के मुखिया की मृत्यु हो जाती है तो उस परिवार पर गरीब का फॉर्म टूट जाता है और इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है

Pardhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Kya hai

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना 1 साल का लाइफ इंश्योरेंस प्लान है इसे हर साल रिन्यू किया जाता है इस योजना का लाभ सिर्फ मृत्यु के बाद नॉमिनी को मिलता है इस परेशानियों और मुश्किल भरी जिंदगी में अगर छोटे से प्रीमियम पर अगर कोई बड़ा सा इंश्योरेंस मिल जाए तो हां यह पॉसिबल है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, जो आप के एक छोटे से प्रीमियम है ₹330 में आपको ₹200000 का इंश्योरेंस देगा

PMJJBY , Pardhan Mantri Jeevan Jyoti Yojana
PMJJBY

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना क्या है

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना केंद्र सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है जो ग्राहक को ₹330 में ₹200000 का लाइव कवर देती है इसमें हमारे अकाउंट से हर साल ₹330 बैंक के द्वारा ऑटोमेटिक काट लिए जाते हैं

Pardhan Mantri Jeevan Jyoti Yojana की आयु क्या है

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का लाभ लेने के लिए ग्राहक की आयु 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक होनी चाहिए अगर ग्राहक की आयु 18 वर्ष से कम है या फिर 50 वर्ष से अधिक है तो वह व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं ले सकेगा और इसके साथ ही यह भी ध्यान रखें कि ग्राहक का अकाउंट सेविंग अकाउंट होना चाहिए और ग्राहक एक अकाउंट एक या एक से अधिक है तो वह व्यक्ति इस इंश्योरेंस का लाभ सिर्फ एक ही अकाउंट में ले जाएगा साथ ही अगर ग्राहक का अकाउंट हर बैंक में है तो वह प्रीमियम चाहिए हर बैंक में कटवा असली लेकिन उसका लाभ सिर्फ एक बैंक से ही मिलेगा

ये भी जाने...12 रूपए में 2 लाख

PMJJBY को चालू केसे करे

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना की शुरुआत आप अपने जिस बैंक में अकाउंट है उस बैंक की होम ब्रांच में जाकर अप्लाई कर सकते हैं साथ ही अगर आपके पास नेट बैंकिंग है तो आप उससे भी इसके अप्लाई कर सकते हैं और अगर आपकी बैंक की बैंक की मित्रा यानी मिनी बैंक है तो वहां से भी आप इस इंश्योरेंस की अप्लाई कर सकते हैं ध्यान रहे अगर आप एक अगर आपका एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है तो आप इस इंश्योरेंस का लाभ सिर्फ एक ही अकाउंट में ले सकते हो

PMJJBY
PMJJBY

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का भुगतान कैसे करे

PMJJBY प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का भुगतान ऑटो डेबिट होता है मतलब अगर आपके सेविंग अकाउंट से पैसे कट रहे हैं तो आपके पीएमजीपीवाई इंश्योरेंस अकाउंट में चले जाएंगे इसके लिए आपको बैंक में जाने की जरूरत नहीं है आपको इस इंश्योरेंस को एक बार चालू करना है फिर यह हर साल अपने आप आपके अकाउंट से पैसे काट लेगा हां ध्यान ये रखना है की आपको आपके अकाउंट में पैसे जरूरत नहीं

ये भी जाने...सेलेरी account के फायदे

PMJJBY को बंद कैसे करे

PMJJBY को जहां तक हो सके आपको इस इंश्योरेंस को बंद नहीं करना है क्योंकि यह कोई ज्यादा प्रीमियम नहीं है कि आप ही भर नहीं सकते हो और फिर भी आगे आप इस इंश्योरेंस को बंद करना चाहो तो आप अपने होम ब्रांच में जाकर आपको एक एप्लीकेशन देना होगा और आपके अकाउंट में यह इंश्योरेंस बंद हो जाएगा आपको बता दें कि इस इंश्योरेंस का कटा हुआ फ्रेमिंग ऑफिस नहीं मिलेगा

PMJJBY का प्रीमियम कब कटता है

Pardhan mantri jeevan jyoti yojana का कवरेज पीरियड 1 जून से 31 मई तक है अगर आप पहली बार रिप्लाई करोगे तो शुरू के 45 दिन तक आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिलेगा और उसके बाद आप इस इंश्योरेंस का लाभ ले सके मतलब 45 दिन के बाद आप इस इंश्योरेंस का लाभ ले सकते हो

PMJJBY की अप्लाई कैसे करे

PMJJBY की अप्लाई करने के लिए आपको आपकी होम ब्रांच में जाकर करना होगा
उसके अलावा आप सीधा इंश्योरेंस कंपनी में भी करवा सकते हो जो आप आपको बता दें कि आपका यह प्रेम सभी जगह एक समान ही कटेगा जो हर साल का ₹330 करता है 2022 के बाद जो भी प्रीमियम करता है उसमें बैंक ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का जो परिवहन ₹330 करता था उसको बढ़ाकर अब ₹436 कर दिए हैं 2022 में जिन ग्राहकों के ₹330 काटे थे उनको बैंक ने उनके अकाउंट में वापस कर दिए हैं और अब उनके अकाउंट से ₹436 काट रही है अगर आपके अकाउंट से भी ₹436 करते हैं तो आपको बता दें कि वह आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के पैसे कटे हैं

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना की क्लेम राशी कब मिलता

PMJJBY की जब शुरुआत की जाती है तब हमारे अकाउंट में एक हमारा नॉर्मली लिंक होता है नॉमिनी मतलब अगर हमारे कुछ हो जाए तो हमारे अकाउंट में जो पैसे हैं वह किसको मिलेंगे तो यह सीधा सा है कि अगर हमारे कुछ हो गया तो हमारे अकाउंट का हकदार हमारा नॉमिनी होता है मतलब अगर आपके अकाउंट में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एक्टिव है और अगर आप और अगर ग्राहक की मृत्यु हो जाती है तो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का जो फ्री में मिलेगा दो ग्राहक के नॉमिनी को मिलेगा

कैसे मिलेगा Pardhan Mantri Jeevan Jyoti Yojana का क्लेम

PMJJBY का का क्लेम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का लाभ लेने वाले तारे की मृत्यु हो जाने के बाद उसके नॉमिनी को उस बैंक में जाकर क्लेम फॉर्म डेट सर्टिफिकेट अकाउंट होल्डर का आधार कार्ड उसके बैंक की डिटेल्स के साथ ही नॉमिनी की बैंक डिटेल्स वह बैंक में जमा करवाना होगा और यह पैसे बैंक की प्रोसेस के बाद आप 9 महीने के अकाउंट में बैंक की क्ले राशि मिल जाएगी जोकि नॉमिनी के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे आपको बता दें कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना की क्लेम राशि ₹200000 होती है

यह भी जाने 👇👇

Atal Pension Yojana 2022 kya hai||अटल पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन

Prime Minister Suraksha BimaYojana || PMSBY || प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

Account Kitane Prakar Ke Hote Hai // Types Of Bank Account

E-Sim Fraud || बैंकिंग फ्रोड़ से कैसे बचे // Banking Fraud

Rate this post

Leave a Comment

error: Content is protected !!