join

Nexa Dholera फ्रॉड का पैसा कब आएगा | Nexa Evergreen Dholera Fraud

Spread the love

Nexa Evergreen Dholera Fraud, नेक्सा एवरग्रीन धोलेरा कंपनी में लगभग 70 हजार लोगो ने अपने खून पसीने की कमाई को लगा रखा था, जिसके ऑनर व एजेंट अचानक अपने ऑफिस बंद करके भूमिगत हो गये है साथ ही लोगो Nexa Evergreen Dholera कंपनी के ग्राहकों के खातों में जो साप्ताहिक पैसा आता था वो भी बंद हो गया है.

👉 क्रेडिट कार्ड के 10 फायदे | Click Here

Dholera Fraud

धोलेरा गुजरात के कच्छ के नजदीक एक क्षेत्र है जहां पर भारत सरकार अपनी महत्वकांक्षी योजना स्मार्ट सिटी को लेकर इन्वेस्ट कर रही है यहां पर भारत सरकार के साथ कई नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियां भी काम कर रही है यह शहर अत्याधुनिक सभी प्रकार की सुविधाओं से युक्त होगा, लेकिन दुख की बात यह है कि यहां  भी फ्रॉड गैंग सक्रिय हो गई है. कई ऐसी फर्जी कंपनियां है जो लोगों का पैसा यहाँ इन्वेस्ट करने के नाम पर लेकर हड़प रही है

Nexa Evergreen Dholera Fraud

नेक्सा एवरग्रीन धोलेरा कम्पनी का रजिस्ट्रेशन 17 अप्रेल 2021 को अहमदाबाद में कराया गया था इस कम्पनी से अपने लोगो को धोलेरा में स्मार्ट सिटी का सपना दिखाया था साथ ही कम्पनी ने अपनी वेबसाइट, अप्प, हेल्पलाइन व जगह जगह ऑफिस जैसे सुविधा भी दे राखी थी लेकिन अब ये सब रातो रात बंद हो गये है

नेक्सा एवरग्रीन कैसे काम करती थी

Nexa Evergreen Dholera इस कम्पनी ने सुरु में अपने ग्राहकों को धोलेरा में प्लोट देने का काम सुरु किया था, लेकिन धीरे धीरे जैसे ही लोगो का विश्वास जुड़ा तो कंपनी में एक दूसरी स्कीम लांच कर दी जिसमें लोगों से पैसे लेकर एक अच्छे रिटर्न के साथ साप्ताहिक और मंथली किस्त पे करने लगी, कई महीनों तक लोगों को पैसा दिया भी गया जिससे काफी लोगों ने कुछ ही महीनों में अपना पैसा डबल भी कर लिया

Nexa Evergreen Dholera Fraud में अब तक हजारो करोड़ डूबने की सुचनाये सामने आ रही है, यह कंपनी अपने ग्राहकों के पैसो को 14 से 16 महीनो में डबल देती थी जिसकी पहली क़िस्त तो पैसा जमा कराने के अगले मंगलवार को ही आ जाती मतलब कम्पनी पैसो का भुगतान ग्राहकों को हर मंगलवार को करती थी

Nexa Dholera पैसा कब आएगा

MLM कंपनियों में लगा पैसा आने की उम्मीद कम ही होती है लेकिन जो कम्पनी की और से जानकारी मिल है उसके अनुसार पैसा लोटाया भी जा सकता है हालाँकि अगर कंपनी के पास जो पैसा आया था उसको अगर धोलेरा में इंवेस्ट किया गया है तो उम्मीद रहेगी क्यों की अगर Dholera में सही जगह जमीन खरीदी गई था तो वहा प्रॉफिट देकर ही जायेगी, कुछ विडियो भी सामने आये जिसमे बताया जा रहा है की Dholera में अभी भी कम्पनी का काम चल रहा है

Nexa Evergreen Dholera Fraud उम्मीद है यह आर्टिकल आपकी इस जानकारी के लिए  हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारी को वीडियो के रूप में जाने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया

यह भी जाने 👇👇

👉राजस्थान बजट 2023 A to Z जानकारी | Rajasthan Budget 2023
👉धोलेरा क्यों डुबा | Nexa Evergreen Dholera Scam क्या है

यह विडियो देखो आपको कोई कम्पनी ठग नहीं आयेगी 👇👇

Nexa Evergreen kya hai

यह एक धोलेरा में इन्वेस्मेंट कम्पनी है जिसकी स्थापना अप्रेल 2021 में की गई थी, यह कंपनी अपने ग्राहकों से उच्च ब्याज दर पे पैसे लेकर धोलेरा में जमीनलेती है

Nexa Evergreen Dholera Fraud kya hai

Nexa Evergreen Dholera एक इन्वेस्टमेंट कम्पनी थी जो धोलेरा में जमीने लेने का काम करती है इस कम्पनी ने कुछ ही महीने में पैसे डबल करने का वादा करके हजारो करोड़ हड़प लिए

Nexa Evergreen

यह एक धोलेरा में इन्वेस्मेंट कम्पनी है जिसकी स्थापना अप्रेल 2021 में की गई थी, इसने धोलेरा में प्रोपर्टी का करती है साथ ही यह कंपनी अपने ग्राहकों से उच्च ब्याज दर पे पैसे लेकर धोलेरा में जमीनलेती है

Leave a Comment

error: Content is protected !!