New Updates of SBI Bank…भारतीय स्टेट बैंक SBI Bank समय-समय पर अपने यूजर्स के खातों की सुरक्षा को लेकर ग्राहकों को अलर्ट और अपने सिस्टम को अपडेट करता रहता है और इसी कड़ी में एसबीआई ने अपने सिस्टम में कुछ बड़े अपडेट किए हैं जो सभी ग्राहकों को जानना जरूरी है
SBI Bank ने नेट बैंकिंग ओपन में ओटीपी अनिवार्य किया
New Updates of SBI Bank एसबीआई ने यह अपडेट कुछ दिन पहले ही किया था पहले एसबीआई नेट बैंकिंग, यूजरनेम और पासवर्ड से ओपन किया जा सकता था लेकिन अब यूजरनेम और पासवर्ड के साथ-साथ यूजर्स को ओटीपी भी डालना होगा जिसके बाद नेट बैंकिंग ओपन होगी यह सिक्योरिटी को लेकर किया गया एक काफी बड़ा अपडेट है जो ग्राहकों को ऑनलाइन ठगी से बचाएगा
अब ग्राहकों को हर 90 दिन से करने होंगे अपने पासवर्ड चेंज
यह एसबीआई द्वारा हाल ही में किया गया एक New Updates of SBI Bank अब एसबीआई के सभी ग्राहकों को हर 90 दिन यानी 3 महीने से अपने नेटबैंकिंग के पासवर्ड चेंज करने होंगे अन्यथा नेट बैंकिंग और योनो दोनों का यूज नहीं किया जा सकेगा
YONO एप्लीकेशन को लेकर बड़ा अपडेट
अब एसबीआई का ऑफिशियल ऐप योनो, मोबाइल एंड्राइड 9 के नीचे के वर्जन में नहीं चलेगा मतलब अब एसबीआई योनो यूज करने के लिए ग्राहक को एंड्रॉयड 9 या फिर उसके ऊपर के वर्जन मोबाइल को यूज करना होगा New Updates of SBI Bank
मोबाइल नंबर चेंज को लेकर बड़ा बदलाव
New Updates of SBI Bank एसबीआई बैंक द्वारा ग्राहकों को एटीएम कार्ड और नेट बैंकिंग के द्वारा मोबाइल नंबर चेंज करने का जो ऑप्शन दिया गया था उसे बंद कर दिया है मतलब अब एसबीआई के किसी भी ग्राहक को अपने अकाउंट में मोबाइल नंबर चेंज करने हैं तो उन्हें अपने होम ब्रांच में ही कांटेक्ट करना होगा और वहां पर एप्लीकेशन देकर मोबाइल नंबर चेंज करवाए जा सकते हैं
ये भी जाने…👇👇👇
- Rajasthan Tarbandi yojana 2022 || किसानो को मिलेगे 40000 रूपए
- Central Bank Of India, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बंद कर रही है अपनी 600 शाखाए
- क्रेडिट कार्ड नही हुआ बंद तो बैंकों को देना होगा जुर्माना // Credit Card Closed
- Credit Card ke Liye Apply Kaise Kare // Apply For Credit Card
- Aadhar Card Information // आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे देखे
Thanks for Visit