join

Krishi Machine|| Fasal kaatne ki sabse saste machine

Spread the love

Krishi Machine… वर्तमान समय में कृषि में आधुनिक तरीके को अपनाने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है ताकि उत्पादन लागत को कम कर अधिक उत्पादन का लक्ष्य हासिल किया जा सके इस बार सरकार ने कृषि में करीबन 15% से अधिक उत्पादन का लक्ष्य तय किया है जिसे हासिल करने के लिए उत्पादन लागत कम करके ही अधिक पैदावार की जा सकती है इसके लिए जरूरी है कि किसान आधुनिक Krishi Machine का उपयोग करें

Krishi Machine


Krishi Machine..आधुनिक Krishi Machine का उपयोग करने से श्रम व लागत दोनों कम की जा सकती है और साथ ही अच्छा मुनाफा भी कमाया जा सकता है आपको बता दें कि सरकार और किसान दोनों चाहते हैं कि देश में फसलो का उत्पादन बढ़े ताकि देश की खाद्यान्न आपूर्ति पूरी होने के साथ-साथ अन्य देशों को भी निर्यात किया जाए और इस मशीनी साधनों की वजह से ना केवल सरकार को फायदा होगा इसके साथ-साथ किसानों को भी फायदा होगा और यह तभी संभव होगा जब कम लागत में फसल उत्पादन का कार्य संपन्न होगा


आज हम आपको बताएंगे सस्ती दर पर गेहूं काटने की Krishi Machine के बारे में


रीपर मशीन….
रीपर मशीन बहुत हल्की होती है इसका वजन 8 से 10 किलो तक होता है माना जाता है कि हाथ से कटाई की तुलना में रीपर कृषि मशीन से गेहूं कटाई में 4 गुना से अधिक का मजदूरी लगती है और तेल भी बहुत कम मात्रा में खाती है प्रति 1 घंटे में 1 लीटर से कम तेल में कटाई करती है

agriculture machine


आप को बता दें कि ग्रामीण इलाकों में छोटे किसान तो हाथों से कटाई कर लेते हैं लेकिन बड़े किसानों को हाथों से कटाई करने में दिक्कत होती है अब अगर वह मजदूर लाकर काम करवाएंगे तो मजदूरी बहुत ज्यादा हो जाएगी जिससे उनकी बचत कम होगी इसी को देखते हुए कई कंपनियों ने गेहूं काटने वाली मशीन मार्केट में नई उतारी है जिसका नाम है करो कटर मशीन,

करो कटर मशीन क्या है

इन कृषि मशीन की कीमत बहुत ज्यादा नहीं है और एक बार खरीद लेने के बाद आप इससे अपने खेत की कटाई के साथ-साथ दूसरों के खेत में भी कटाई कर के पैसे कमा सकते हो, इस मशीन से आप गेहूं, धान, धनिया, ज्वार, आदि की कटाई आराम से कर सकते हो और आप चाहो तो इसमें बेल्ट बदलकर मक्के की कटाई भी कर सकते हो

कितनी रेंज तक आती है यह Krishi Machine

आपको बता दें कि बाजार में कई रेंज की मशीन मिलती है जिनकी कीमत किसानों के लिए उपयुक्त मानी जाती है इस मशीन को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हो ऐसी मशीनें मिल जाती है और दाम 15000 से लेकर 40000 तक ले सकते हैं
आपको बता दें कि यह मशीन आप शॉप पर जाकर भी खरीद सकते हो और आप चाहो तो इस मशीन को ऑनलाइन भी मंगवा सकते हो यह मशीन ₹15000 से लेकर ₹40000 तक मिल सकती है

इस मशीन से कैसे कैसे कमा सकते हैं पैसे // agricultural machinery subsidy


इस मशीन से आप अपने खेत में कटाई करने के बाद आप अपने आस-पड़ोस या अपने गांव में जाकर भी इसकी कटाई कर सकते हो और इस मशीन से कटाई करने पर आपको प्रति एकड़ के हिसाब से पैसे भी मिलते हैं आपको बता दें कि इस मशीन में डीजल की मात्रा भी कम लगती है जोकि प्रति 1 एकड़ में आधा लीटर डीजल तक ही काम चल जाता है
माना जाता है कि इस मशीन के बदले अगर हम मजदूरों से काम करवाएंगे तो ज्यादा पैसे खर्च होंगे तो उस खर्ची को कम करने के लिए हमें उस रेफर मशीन का उपयोग करना चाहिए

इस मशीन से कितने पैसों तक कमाई कर सकते हैं

गेहूं की कटाई के लिए बड़ी Krishi Machine का उपयोग किया जाता है जब भी आमदनी फसल की पैदावार पर निर्भर करती है जब आप 1 दिन में कई तरह की फसल काटोगे तो आपको इससे कई ज्यादा फायदा होगा आम तौर पर देखा जाए तो हम इस मशीन से पर बीघा के हिसाब से ₹300 कमा सकते हैं अगर हमने 1 दिन में 5 से 6 बीघा फसल की कटाई कर दी तो हम आराम से 15 100 से लेकर 18 ₹100 तक कमा सकते हैं

कितना लीटर तेल खाती है यह मशीन \\ kalai vettum machine


आपको बता दें कि इस मशीन का खर्चा ना के बराबर है यानी आप अगर एक बीघा जमीन की कटाई कर रहे हो तो आपसे यह मशीन आधा लीटर डीजल खाएगी और इसके साथ ही इस मशीन का मेंटेनेंस खर्चा भी बिल्कुल न के बराबर है

कम खर्चे में ज्यादा कमाई।। कम तेल में ज्यादा काम


रीपर मशीन बहुत हल्की होती है इसका वजन लगभग 8 किलो से लेकर 10 किलो तक होता है माना जाता है कि हाथ से जो मजदूर कटाई करते हैं उसकी तुलना में यह मशीन 4 गुना अधिक काम करती है और इसमें डीजल भी कम मात्रा में खर्च होता है अगर हम लगातार काम करें तो यह मशीन प्रति 1 घंटे में 1 लीटर से कम तेल खाती है इसके साथ ही यह मशीन पूरी तरह से मोटर से चलती है और इसमें अलग-अलग कटाई के हिसाब से अलग-अलग फसल में बेल्ट लगे होते हैं आपको जिस फसल की कटाई करनी है उसी के हिसाब से आपको बेल्ट चेंज करना होता है

बैंकिंग फ्रोड़ का नया तरीका || E Sim फ्रोड़ क्या है || Banking Fraud

कैसे पता करें कि कौन सी फसल में कौन सा बेल्ट लगेगा


आपको बता दें कि इस Krishi Machine का आप इस प्रकार से पता लगा सकते हैं कि कौन सी फसल में कौन सा बेल्ट लगेगा अगर आप मोटी फसल काट रहे हो तो आपको ज्यादा दांत वाला बेल्ट इस्तेमाल करना होगा और अगर आप पतली फसल काट रहे हो तो आप को कम दाते वाले बेल्ट का उपयोग करना होगा इसमे हम फसल के हिसाब से बेल्ट लगाकर काट सकते है

Exchange Damage Notes In The Bank // Bank Me Damage Notes kaise Eksachenj kare

Krishi Machine का कितने दिन तक उपयोग कर सकते हैं // agricultural machinery in india


फसल कटाई की इस कृषि मशीन को लेने के बाद आप 5 साल तक इस मशीन का आसानी से उपयोग कर सकते हो और अगर इस मशीन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए तो आप इस Krishi Machine को जीरो मेंटेनेंस पर फसल काट सकते हो मतलब अगर 5 साल तक इस मशीन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो तो इसका मेंटेनेंस जीरो रहेगा

list of agricultural machinery

  • ट्रैक्टर। ट्रैक्टर आमतौर पर कृषि मशीनरी का उपयोग किया जाता है
  • खेत का किसान
  • सीडर और प्लांटर्स
  • पहिया ट्रैक्टर-स्क्रैपर
  • हल
  • बेलर
  • मिट्टी की खेती के लिए प्रयुक्त मशीनर
  • रोपण के लिए प्रयुक्त मशीनरी

यह भी जाने 👇👇

Credit Card ke Liye Apply Kaise Kare // Apply For Credit Card

Account se 147 rupay kyu cat rhe hai // क्या है 147 का राज

Rajasthan Tarbandi Scheme 2022 // kisano ko milege 40000 rupay

What machines are used in agriculture?

Reaper machine is very light, its weight ranges from 8 to 10 kg, it is believed that in comparison to harvesting by hand, harvesting wheat with Reaper Krishi Machine takes more than 4 times the labor and also consumes very less amount of oil. Harves in less than 1 liter of oil in 1 hour

WHAT IS THE MOST USEFUL MACHINE ON THE FARM?

Reaper machine is very light, its weight ranges from 8 to 10 kg, it is believed that in comparison to harvesting by hand, harvesting wheat with Reaper Krishi Machine takes more than 4 times the labor and also consumes very less amount of oil. Harves in less than 1 liter of oil in 1 hour

Rate this post

Leave a Comment

error: Content is protected !!