अंग्रेजों ने भारत को गुलाम कैसे बनाया, कितने वर्षो तक भारत पर राज किया, क्या क्या अत्याचार किये एसे कई सवाल है जिनके जवाब हर कोई जानना चाहता है But एक सवाल जो सबसे बड़ा है की अंग्रेजों ने भारत से कितना धन लूटा था / How much wealth did the British loot from India … तो आइये इस सवाल को शुरू से सुरु करते है
किसी ज़माने में भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था और ये बाते यु ही कोई हवा हवाई नहीं है 17वी शताब्दी में दुनिया की कुल GDP में भारत 25% हिसा था, लेकिन ब्रिटिश शासन के बाद भारत का काफी धन लूट लिया गया वैसे तो इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है लेकिन प्रसिद्ध अर्थशास्त्री उत्सव पटनायक ने एक संभावित रकम बताई है जितनी भारत से लूटी गई
औपनिवेशिक भारत और ब्रिटेन के बीच राजकोषीय संबंधों पर शोध करने वाली पटनायक ने एक निबंध लिखा है जिसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि आखिर ब्रिटिश शासको ने भारत से कितना धन लूटा है ब्रिटिश शासको की ओर से लूटे गए खजाने की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ा है
200 साल तक देश में अत्याचार करने वाले अंग्रेज वापस लौट तो गए लेकिन इतने समय में उन्होंने हमारा काफी धन लूट लिया जानी-मानी अर्थशास्त्री उत्सव पटनायक ने अपने निबंध में लिखा है कि अंग्रेजों ने भारत का करीब 45 ट्रिलियन डॉलर धन लूट लिया
आपको बता दे उत्साह पटनायक का यह निबंध कोलंबिया यूनिवर्सिटी प्रेस ने प्रकाशित किया है उन्होंने बताया कि अंग्रेजों ने साल 1765 से 1938 तक कुल 9.02 ट्रिलियन पाउंड का खजाना लूटा था जो की 45 ट्रिलियन डॉलर के बराबर है
उस ने अपने निबंध में बताया है कि अंग्रेजों ने भारत को लूटकर बर्बाद कर दिया और अपनी शान और शौकत के लिए कभी भी भारत का नाम तक नहीं लिया
👉 | हावड़ा ब्रिज का इतिहास A to Z |
👉 | कहानी सबसे ज्यादा बार हार कर जितने वाले इंसान की |