Facebook change its name…बदलाव प्रकृति का नियम है, जो कल था वो आज नही है और जो आज है वो कल नहीं होगा। अब Facebook को ही देख लीजिये, Facebook एक ऐसी कम्पनी जिसने लोगों का नजरिया व तौर तरीका बदला, उसी ने आज अपना नाम बदल लिया, जी हां अब Facebook ने अपना नाम बदलकर META कर दिया है
सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने अपना नाम बदलकर मेटा कर लिया है, जिसकी घोषणा कंपनी के CO मार्क जुकरबर्ग ने खुद की है
Facebook Ne Name Kyo Badala
Facebook change its name…दरअसल facebook के CO जुकरबर्ग कुछ बड़ा करने की सोच रहे है, वे चाहते है कि उनकी कंपनी सिर्फ एक सोशल मीडिया कंपनी के तौर पर ही ना जानी जाये बल्कि टेक्नोलॉजी कंपनी के रूप में दुनिया भर में एक बड़े नाम के साथ जानी जाये, इसलिए facebook अब सोशल मीडिया से आगे बढ़कर मेटावर्स वर्ल्ड की और बढ़ रही है। और इस काम के लिये फेसबुक / Meta तकरीबन 10 हजार लोगों को भी हायर करेगी। मेटावर्स को आप वर्चुअल रियलिटी भी समझ सकते हो
Short Video के रूप में जाने
क्या है वर्चुअल रियलिट
वर्चुअल रियलिटी, मतलब एक ऐसी दुनिया जहां लोगों की मौजूदगी डिजिटल तौर पर रहेगी, लोग एक दूसरे से डिजिटल तौर पर मिलते है। यहा यूजर्स वो सब करने में सक्षम होते है जिसकी वो कल्पना करते है
दोस्तों और परिवारों के साथ मिल सकते है, काम कर सकते है, सिख सकते है, खेल सकते है, शॉपिंग कर सकते है। बता दे कि अभी ये काफी लोगों को अजीब सा लगता है लेकिन फेसबुक ही नही इस मेटावर्स पर माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियां भी काम कर रही है
मेटावर्स क्या है और यह कैसे काम करेगा
Metavers को आप Internet की अगली पीढ़ी या परिवार के रूप में समझ सकते हो, यह इन्टरनेट का ही एक विकशित रूप होगा है जो यूजर्स को नये अनुभव प्रदान करेगा, जेसा की कई सालो पहले जब इन्टरनेट का उदय हुआ तो mobile network व mobile handset कंपनियों के बिच जबरदस्त कम्पटीशन हुआ था ठीक उसी तरह अब आने वाले कुछ वर्षो में ये कम्पीटीशन Metaveres पर होगा
आइये इसे एक उधारन से समझते है, माना की Apple कम्पनी ने एक mobile handset बनाया है जो फ़िलहाल USA के एक Apple Store पर ही उपलब्ध है, अब इस फोन को आपको देखना है तो आप Metavers Device की मदद से आप अपनी यथा स्थान पर रहते हुये …..
एक 3D रूप में उस स्टोर तक पहुच जायेंगे और उस mobile handset को आप उसी तरह देख पाएंगे या महसूस कर पायेंगे जैसे की आप फिजिकली उसे हाथ में लेकर देख रहे हो …… तो है ना, कमाल का Metaveres
जब बात यहाँ तक करते है तो … बहुत से लोगो को इस कल्पना पर विश्वास कम होता है, तो आप यकीन मानिये ये कल्पना ठीक वैसी ही है जैसे की आज से 40 वर्ष पहले जब जमाना पत्राचार और लेडलाइन फोन का था, और किसी ने इन्टरनेट, विडियो कॉल, टेक्स्ट मैसेज, कि, की थी …
तब भी यकीन कम ही हुआ था की ऐसा संभव केसे हो सकता है हजारो KM दूर बैठे व्यक्ति से चेहरा देखकर बात कर सकते है लेकिन आज वो संभव है तो यकीन मानिये कल वाला आज संभव है तो आज वाला कल संभव जरुर होगा
क्या होगा ग्राहकों पर असर
Facebook के नाम बदलते ही यूजर्स के मन मे कई सवाल उठने लग गये है की क्या फेसबुक में कोई बदलाव या अपडेट होगा, तो बता दे कम्पनी का नाम Meta रखने के बाद, यूजर्स के लिये कोई बदलाव नहीं किया गया है, फेसबुक के App के इस्तेमाल में भी कोई बदलाव नही होगा, ये ठीक पहले की तरह ही काम करेगा. फेसबुक के सभी प्लेटफॉर्म की गाइडलाइन भी पहले वाली ही रहेगी।
फेसबुक के नाम बदलने से उसकी अपनी साझा कंपनियां जैसे WhatsApp और Instagram सहित फेसबुक के स्वामित्व वाली अन्य कंपनियां या App प्रभावित नही होंगे, उनमे कोई Meta नही होगा, इसकी घोषणा फेसबुक के सीओ मार्क जुकरबर्ज ने की है कि “हमारे ऐप्प और उनके ब्रांड नहीं बदल रहे है”, ये सब अभी भी पहले की तरह काम करेंगे
कुल मिलाकर कह सकते है कि मेटावर्स, दुनिया में आगे बढ़ने के लिए और अपने यूजर्स को नये अनुभव या अवसर प्रदान करने के लिए अपना नाम बदलकर मेटा कर लिया है
यह भी जाने 👇👇
Credit Card ke Liye Apply Kaise Kare // Apply For Credit Card
विधवा पेंशन स्कीम महिलाओं को मिलेगे 2250 रूपए हर महीने
अप्रेल फूल डे, 1 अप्रेल को ही क्यों मनाया जाता है
Why did Facebook change its name
दरअसल facebook के CO जुकरबर्ग कुछ बड़ा करने की सोच रहे है, वे चाहते है कि उनकी कंपनी सिर्फ एक सोशल मीडिया कंपनी के तौर पर ही ना जानी जाये बल्कि टेक्नोलॉजी कंपनी के रूप में दुनिया भर में एक बड़े नाम के साथ जानी जाये, इसलिए facebook अब सोशल मीडिया से आगे बढ़कर मेटावर्स वर्ल्ड की और बढ़ रही है
फेसबुक ने अपना नाम क्यों बदला
दरअसल facebook के CO जुकरबर्ग कुछ बड़ा करने की सोच रहे है, वे चाहते है कि उनकी कंपनी सिर्फ एक सोशल मीडिया कंपनी के तौर पर ही ना जानी जाये बल्कि टेक्नोलॉजी कंपनी के रूप में दुनिया भर में एक बड़े नाम के साथ जानी जाये,
मेटावर्स क्या है और यह कैसे काम करेगा
Metavers को आप Internet की अगली पीढ़ी या परिवार के रूप में समझ सकते हो, यह इन्टरनेट का ही एक विकशित रूप होगा है जो यूजर्स को नये अनुभव प्रदान करेगा, जेसा की कई सालो पहले जब इन्टरनेट का उदय हुआ तो mobile network व mobile handset कंपनियों के बिच जबरदस्त कम्पटीशन हुआ था ठीक उसी तरह अब आने वाले कुछ वर्षो में ये कम्पीटीशन Metaveres पर होगा
वर्चुअल रियलिट क्या है ये कैसे काम करेगी
वर्चुअल रियलिटी, मतलब एक ऐसी दुनिया जहां लोगों की मौजूदगी डिजिटल तौर पर रहेगी, लोग एक दूसरे से डिजिटल तौर पर मिलते है। यहा यूजर्स वो सब करने में सक्षम होते है जिसकी वो कल्पना करते है