join

राजस्थान एकल द्विपुत्री योजना 2024 | Ekal Dwiputri Yojana

Spread the love

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एकल द्विपुत्री योजना 2024 का आधिकारिक नोटीफिकेसन जारी कर दिया है इस एकल द्विपुत्री पुरस्कार योजना के तहत प्रतिभाशाली बालिकाओ को अधिकतम 51000 रु तक प्रोत्साहन राशी दि जाएगी तो आइये जानते है Ekal Dwiputri Yojana योजना क्या है कौन कौन इसके लिए योग्य है और बालिकाएं इसका आवेदन कैसें कर सकती है 👉👉 हावड़ा ब्रिज का इतिहास

एकल द्विपुत्री योजना क्या है

राजस्थान Ekal Dwiputri Yojana राजस्थान सरकार की ऐसी योजना है जिसका संचालन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी आरबीएसई (RBSE) द्वारा किया जाता है, इस योजना में राज्य स्तर और जिला स्तर पर दो अलग-अलग प्रतिभाशाली छात्राओं की मेरिट बनाई जाती है जिसमें राज्य स्तर पर 12वीं कक्षा की छात्राओ को 51000 रूपए व 10वीं कक्षा की छात्राओ को 31000 रुपए दिए जाते हैं इसके अलावा जिला स्तर पर मैरिट में स्थान पाने वाली 12वीं और 10वीं कक्षा की छात्राओ 11000 की पुरस्कार राशि दी जाती है 👉👉 कुलधरा गांव की वास्तविक कहानी

Ekal Dwiputri Yojana

एकल द्विपुत्री योजना का आवेदन कैसे करे

राजस्थान Ekal Dwiputri Yojana आवेदन ऑफ़लाइन किया जाता सकता है इस योजना के लिए वे छात्राएं आवेदन कर सकती है जिन्होंने वर्ष 2023 में 12वीं कक्षा या 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की है,

  • आवेदन करने वाली छात्रा को सबसे पहले इस योजना के फार्म का प्रिंटआउट लेना होगा, यह फॉर्म किसी भी नजदीकी ईमित्र या सीएससी सेंटर से लिया जा सकता है
  • इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक पूरा भरना है व साथ में कुछ डॉक्यूमेंट की कॉपी भी लगानी है जैसे
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बोर्ड परीक्षा की अंक तालिका
  • 50 ₹ का स्टांप पेपर
  • संस्थाप्रधान का अनुशंसा-पत्र
  • बैंक पासबुक (ध्यान रहे बैंक पासबुक में अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड स्पष्ट होने चाहिए)
  • अब जब यह फॉर्म कंप्लीट हो जाए तो इसे एक लिफाफे में डालकर by पोस्ट आरबीएसई को भेजना है आरबीएससी को भेजने का एड्रेस आपको नीचे की इसी आर्टिकल में मिल जाएगा

Application Deadline

राजस्थान एकल द्विपुत्री योजना 2024 के आवेदन शुरू कर दिए गए हैं और अभ्यर्थी 15 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं ध्यान यह रखना है कि इसके आवेदन ऑनलाइन नहीं है अभ्यर्थी को ऑफलाइन आवेदन करना है

Prize Money

राजस्थान एकल द्विपुत्री योजना मैं पुरस्कार राशि को अलग-अलग भागों में विभाजित किया गया है जो कि राज्य स्तर की मेरिट और जिला स्तरीय मेरिट पर आधारित है जो इस प्रकार है…

राज्य स्तरीय पुरस्कार राशि
बोर्ड परीक्षा
पुरस्कार राशि
माध्यमिक / माध्यमिक व्यावसायिक /प्रवेशिका परीक्षा – राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut Off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका 31000 रूपये
उच्च माध्यमिक / उच्च माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा / वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा – राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut Off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका 51000 रूपये
जिला स्तरीय पुरस्कार राशिपुरस्कार राशि
माध्यमिक / माध्यमिक व्यावसायिक /प्रवेशिका परीक्षा – जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut Off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका 11000 रूपये
उच्च माध्यमिक / उच्च माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा / वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा – जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut Off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका 11000 रूपये
कट ऑफ प्रतिशत आधिकारिक नोटीफिकेशन / वेबसाइट से देख सकते है

State Level Cut Off

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2024 के लिए अभ्यर्थी के बोर्ड परीक्षा 2023 में निम्ननानुसार स्टेट लेवल कट ऑफ अंक होने चाहिए

बोर्ड परीक्षा विषय राज्य स्तरीय कटऑफ
माध्यमिक परीक्षा – 2023581
( व्यावसायिक ) माध्यमिक परीक्षा -2023579
प्रवेशिका परीक्षा -2023526
उच्च माध्यमिक परीक्षा – 2022विज्ञान485
उच्च माध्यमिक परीक्षा – 2022वाणिज्य478
उच्च माध्यमिक परीक्षा – 2022कला485
उच्च माध्यमिक परीक्षा – 2022विज्ञान482
उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक ) परीक्षा – 2023वाणिज्य448
उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक ) परीक्षा – 2023कला481
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 456

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 Form Link

Yojana Start
Last Date 15 March
Application Form Click Here
Official Website Click Here
Official NotificationClick Here
अधिक जानकारी या किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए आप अपने नजदीकी e mitra या CSC सेंटर का विजित करें

👇👇 विडियो के रूप में जाने 👇👇

चयन प्रक्रिया

राजस्थान Ekal Dwiputri Yojana का पुरस्कार केवल उन बालिकाओ को दिया जायेगा जो राजस्थान बोर्ड द्वारा परीक्षा -2023 में 10वीं और 12वीं कक्षा उतीर्ण है और जिन्होंने राज्य स्तर और जिला स्तर पर एक निर्धारित कट ऑफ़ अंक या उस से अधिक अंक प्राप्त किये है

फॉर्म भेजने का एड्रेस 👉 निदेशक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर 305001

👉👉👉 बोर्ड कार्यालय सम्पर्क सूत्र – 0145-2622131 / 0145-2632854

यह भी जाने 👇👇

👉हावड़ा ब्रिज का इतिहास A to Z
👉कहानी सबसे ज्यादा बार हार कर जितने वाले इंसान की
उम्मीद है की उपर्युक्त जानकारी के लिए यह आर्टिकल हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारीयो को वीडियो के रूप में जानने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया

Leave a Comment

error: Content is protected !!