join

Cyber Fraud क्या है / साइबर धोखाधड़ी से कैसे बचे

Spread the love

Cyber Fraud, आज की डिजिटल दुनिया में साइबर धोखाधड़ी तेज़ी से बढ़ रही है। चाहे वह ऑनलाइन शॉपिंग हो, बैंकिंग हो या फिर सोशल मीडिया ही क्यों न हो, हर जगह यूज़र्स को फँसाने और उनके साथ फ्रॉड करने के नए-नए तरीके साइबर अपराधी ढूँढ़ ही लेते हैं। यदि हम सावधान न रहें, तो हमारी निजी जानकारी और पैसा बहुत ख़तरे में पड़ सकता है। आइए, इस आर्टिकल में जानते हैं कि साइबर फ्रॉड क्या होता है और इससे कैसे बचा जाए।

Cyber Fraud क्या होता है

Cyber Fraud या साइबर धोखाधड़ी एक ऑनलाइन अपराध है, जिसका अर्थ है इंटरनेट या डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके किसी व्यक्ति की निजी जानकारी चुराना या उससे पैसे ठगना। Cyber Fraud में स्कैमर इंटरनेट, ईमेल, मैसेज, कॉल और नकली वेबसाइट की सहायता से धोखाधड़ी करते हैं। साइबर फ्रॉड से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर है – 1930

Cyber Fraud

साइबर फ्रॉड के प्रमुख प्रकार

साइबर फ्रॉड के अनेक प्रकार होते हैं, लेकिन इन सभी में एक बात समान होती है—इन फ्रॉड में नवीन तकनीकी का उपयोग किया जाता है। Cyber Fraud के महत्वपूर्ण प्रकार निम्नलिखित हैं:

1. फ़िशिंग

साइबर फ्रॉड में फ़िशिंग करना सबसे सरल तरीका है। इस फ्रॉड में स्कैमर आपके पास एक फर्जी वेबसाइट या ईमेल भेजता है, जो देखने में किसी असली संस्था, ई-कॉमर्स साइट या बैंक जैसी लगती है। जैसे ही यूज़र उस लिंक पर क्लिक करता है और उसमें मांगी गई जानकारी भरता है, स्कैमर उसका पासवर्ड, बैंक अकाउंट डिटेल और व्यक्तिगत जानकारी चुरा लेता है।

2. मैलवेयर

मैलवेयर ऐसा सॉफ़्टवेयर है जिसकी मदद से हैकर्स आपके कंप्यूटर, मोबाइल या नेटवर्क को नुकसान पहुँचाने, डेटा चुराने या घुसपैठ करने के लिए इसका उपयोग करते हैं। ‘मैलवेयर’ शब्द का निर्माण दो शब्दों से हुआ है – Malicious (हानिकारक) और Software (सॉफ़्टवेयर)। इस सॉफ़्टवेयर के माध्यम से हैकर्स आपका डेटा चुरा सकते हैं, नष्ट कर सकते हैं और फिरौती (पैसे) की मांग भी कर सकते हैं।

3. रैंसमवेयर

रैंसमवेयर एक बहुत ही खतरनाक साइबर अटैक है। इसमें हैकर्स आपके कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप या अन्य डिवाइस के डेटा को लॉक कर देते हैं। इसके बाद यूज़र को डेटा वापस देने के लिए फिरौती (पैसे) की मांग की जाती है। सरल शब्दों में रैंसमवेयर का अर्थ है—डिजिटल डेटा को बंधक बनाकर पैसे वसूलना

4. ओटीपी फ्रॉड

ओटीपी फ्रॉड वह साइबर अटैक है जिसमें हैकर्स आपको अपने झांसे में फँसाकर आपके फोन कॉल, मैसेज, वीडियो कॉल या ईमेल के माध्यम से One Time Password (OTP) हासिल कर लेते हैं। जैसे ही हैकर्स को ओटीपी मिल जाता है, वे आपके अकाउंट से सारे पैसे निकाल लेते हैं।

5. साइबर जबरन वसूली

साइबर जबरन वसूली का अर्थ है—किसी हैकर या ठग द्वारा किसी कंपनी का डेटा या किसी व्यक्ति की निजी जानकारी चुराकर उससे फिरौती (पैसे) की मांग करना। सीधी भाषा में कहा जाए तो यह डिजिटल दुनिया में की जाने वाली जबरन वसूली है।

Cyber Fraud

साइबर धोखाधड़ी के कारण

साइबर क्राइम अब नए-नए रूप ले चुका है और हर रोज़ हज़ारों लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। लोग कभी बैंक कॉल के नाम पर, तो कभी एटीएम के नाम पर ठगी का शिकार हो रहे हैं। कई बार लोग आकर्षक ऑफ़र के लालच में आकर भी ठगे जाते हैं। अब जब ग्राहक OTP और CVV नंबर जैसी संवेदनशील जानकारी देने से बचने लगे हैं, तो इन साइबर ठगों ने कई नए तरीके निकाल लिए हैं।

साइबर धोखाधड़ी के कारण निम्नलिखित हैं:

  • डिजिटलाइजेशन का बढ़ना
  • लोगों का लालच
  • ऑनलाइन पेमेंट का बढ़ता इस्तेमाल
  • कमजोर सिस्टम
  • पब्लिक Wi-Fi और असुरक्षित नेटवर्क
  • असुरक्षित आदतें
  • जागरूकता की कमी
  • सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल

Cyber Fraud से बचने के उपाय

हमारा देश डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर ठगों का एक बड़ा समूह कई प्लेटफॉर्म के ज़रिए भोली-भाली जनता को ठगने का काम कर रहा है। इससे देश में तेजी से ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि देश को ऑनलाइन ठगी से बचाने के लिए सरकार लगातार ऐसे ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है और साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रही है।

तो आइए जानते हैं, ऑनलाइन ठगी से कैसे बचा जा सकता है:

  • हमेशा सही वेबसाइट पर जाएं, जिसके लिए सही URL डालना ज़रूरी है।
  • किसी भी तरह के लालच और ऑफ़र में न आएं।
  • अनजान व्यक्ति से फोन पर बात न करें और उसके बहकावे में न आएं।
  • फेसबुक अकाउंट और ट्विटर अकाउंट की आईडी का पासवर्ड मज़बूत रखें।
  • सोशल मीडिया पर आने वाले अनजान लिंक पर भूलकर भी क्लिक न करें, यानी ऐसे लिंक को ओपन न करें।
  • व्हाट्सएप पर अनजान लोगों के आने वाले कॉल से बचें।
  • बैंकिंग से जुड़े किसी भी काम के लिए हमेशा सही वेबसाइट पर ही जाएं। इसके लिए सही URL डालना आवश्यक है। ध्यान रखें कि जब भी आप किसी पेज पर अपना यूज़र आईडी और पासवर्ड डाल रहे हों, तो उस पेज का URL हमेशा https से शुरू होना चाहिए।

Cyber Fraud के शिकार होने पर क्या करें

वर्तमान में साइबर फ्रॉड बहुत तेजी से फैल रहा है और कई लोग इसके शिकार बन रहे हैं। साइबर फ्रॉड के शिकार होने पर घबराएँ नहीं और तुरंत ये प्रतिक्रियाएँ करें:

  • साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें।
  • अपने बैंक को सूचित करें।
  • राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।
  • साइबर फ्रॉड से जुड़े सभी सबूतों को सुरक्षित रखें।
  • नज़दीकी पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाएँ।
  • मानसिक रूप से शांत रहें।
Cyber Fraud

कैसे ठगा जाता है आम आदमी को ऑनलाइन

आजकल साइबर अपराधी (Cyber Criminals) लोगों को ऑनलाइन ठगने के लिए अलग-अलग जाल बिछाते हैं। पिछले कुछ समय में Cyber Crimes के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। जैसे ही आम आदमी इनके तरीकों के बारे में थोड़ी-बहुत जानकारी जुटाकर जागरूक होता है, ये अपराधी तुरंत कोई नया तरीका निकाल लेते हैं।

साइबर अपराधी लोगों को अलग-अलग तरह से मैसेज भेजते हैं, सोशल मीडिया के माध्यम से लिंक शेयर करते हैं और फर्जी कॉल सेंटर खोलकर कॉल करते हैं। ऑनलाइन ठगी का सबसे पहला उद्देश्य लोगों की बैंक डिटेल्स और व्यक्तिगत डेटा इकट्ठा करना होता है। इसके बाद इन्हीं डाटा के आधार पर लोगों को विश्वास में लेकर ठग लिया जाता है।

FAQ

Cyber Fraud क्या होता है ?

Cyber Fraud या साइबर धोखाधड़ी एक ऑनलाइन अपराध है जिसका मतलब होता है इन्टरनेट या डिजिटल प्लेटफोर्म का उपयोग करके किसी व्यक्ति की निजी जानकारी चुराना या किसी से पैसे ठगना

साइबर फ्रॉड के प्रमुख प्रकार कौनसे है ?

फ़िशिंग, मैलवेयर, रैंसमवेयर, ओटीपी फ्रॉड, साइबर जबरन वसूली आदी ।

साइबर धोखाधड़ी के कारण कौनसे है ?

1. डिजिटलाइजेशन का बढ़ना
2. लोगों का लालच
3. ऑनलाइन पेमेंट का बढ़ता इस्तेमाल
4. कमजोर सिस्टम
5. पब्लिक Wi-Fi और असुरक्षित नेटवर्क
6. असुरक्षित आदतें
7. जागरूकता की कमी
8. सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल

Cyber Fraud के शिकार होने पर क्या करें ?

1. साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें
2. अप्निक बैंक को सूचित करें
3. राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें
4. साइबर फ्रॉड के सभी सबूतों को सुरक्षित रखें
5. पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाएँ

Cyber Fraud
👉हावड़ा ब्रिज का इतिहास A to Z
👉कहानी सबसे ज्यादा बार हार कर जितने वाले इंसान की
उम्मीद है की उपर्युक्त जानकारी के लिए यह आर्टिकल हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारीयो को वीडियो के रूप में जानने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया

Leave a Comment