आज के समय में क्रेडिट कार्ड मानव जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है Credit Card के द्वारा पैसों से संबधित कई प्रकार के लेनदेन आसानी से हो जाते है इसलिए वैसे तो क्रेडिट कार्ड एक अच्छी सुविधा लेकिन काफी युजर्स को Credit Card Apply करने में काफी परेशानी होती है तो आज इस आर्टिकल में यही जानेंगे की आसानी से Credit Card Apply कैसे करे
यह भी जाने 👉👉 क्या आप जानते है facebook ने अपना नाम क्यों बदला, Just Click
Credit Card kya hai
Credit Card Apply के बारे में जानने से पहले ये जानना जरुरी है की Credit Card क्या होता है Credit Card दिखने में डेबिट कार्ड की तरह ही होता है लेकिन यह डेबिट कार्ड से बिल्कुल विपरीत है क्रेडिट कार्ड में बैंक के द्वारा एक महीने की पैसों की एक लिमिट दी जाती है जैसे की 10000, 25000 या इससे भी ज्यादा लाखो में, यूजर उस लिमिट तक ही क्रेडिट कार्ड का यूज़ कर सकते है
क्रेडिट कार्ड क्या है
क्रेडिट कार्ड फाइनेंशियल संस्थाओं या बैंकों द्वारा जारी किया जाने वाला एक प्लास्टिक का पतला कार्ड होता है जो यूजर को एक निश्चित सीमा तक खरीद का भुगतान करने की प्री अप्रूवल लिमिट देता है
Credit Card 2023
Credit Card इसमे में यूज में की गई राशी का ही बिल जनरेट होता है तथा उस बिल को तय तारीख पर जमा कराना होता है अगर तय तारीख पर बिल को जमा नही कराया गया तो बैंक कई प्रकार के चार्ज लगा सकती है एक तरह से यह भी कह सकते है की क्रेडिट कार्ड का मतलब है की बैंक के द्वारा एक लिमिट तक दी जाने वाली उधार सेवा है
यह भी जाने👉👉 Tesla Smart Phone // Tesla Mobile जो दुनिया बदलेगा
Credit Card Apply kaise kare
लगभग सभी बैंके अपने ग्राहको को क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करवाती है लेकिन ग्राहक को क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कई प्रकार की प्रोसेस को पूरा करना होता है जिसके बाद ही ग्राहक को क्रेडिट कार्ड दिया जाता है. क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक जाकर Apply किया जा सकता है वही अपनी बैंक की वेबसाइट पर जाकर Online भी अप्लाई कर सकते है
Credit Card Kaise Milega
जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना है उस बैंक में खाता होना चाहिए, इस खाते के साथ में आपका सिविल स्कोर भी अच्छा होना चाहिय. अगर ग्राहक का सैलेरी अकाउंट है या फिर Account में सेविंग है व उस सेविंग पर ब्याज मिल रहा है तो क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जायेगा
Credit Card kab Milega
जैसा की क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के बारे में पहले ही बता चुके है, ग्राहक जैसे ही ऑफलाइन या ऑनलाइन या फिर क्रेडिट कार्ड के एजेंट के पास अपने सभी डॉक्यूमेंट ले जाकर आवेदन करता है इसके बाद सबसे पहले ग्राहक का सिबिल स्कोर देखा जाता है और उसी के आधार पर क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाता है. क्रेडिट कार्ड को जारी करने के बाद डाक / पोस्ट के माध्यम से आपके एड्रेस पर भेज दिया जाता है.
SBI me Credit Card Apply Kaise Kre
SBI बैंक में क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए SBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको वेबसाइट पर कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड देखने को मिलेंगे जैसे की
SBI Credit Card के प्रकार
- शून्य वार्षिक शुल्क क्रेडिट कार्ड
- ट्रेवल क्रेडिट कार्ड
- रिवार्ड क्रेडिट कार्ड
- फ्यूल क्रेडिट कार्ड
- शॉपिंग क्रेडिट कार्ड
- सिक्योड़ क्रेडिट कार्ड
और भी कई तरह के कार्ड देखने को मिलेंगे जिनमे से आपको जो क्रेडिट कार्ड चाहिए, उस क्रेडिट कार्ड के निचे अप्लाई का ऑप्सन लिखा होगा. जैसे ही आप अप्लाई करेंगे तो आपके सामने नया पेज ओपन होगा. उस पेज में आपको कार्ड के लाभ / बेनिफिट देखने को मिलेंगे
क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको यह बताना होगा की आपने पहले भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया है या नहीं. उसके बाद आपको व्यक्तिगत जानकारी (Personal Details) देनी होगी जिसमे आपको कुछ बेसिक जानकारी देनी होगी
Documents Required for Credit Card Apply
- Pan Card
- Photo Identity Proof (Aadhar Card , Voter ID)
- Address Proof (Telephone Or Electricity Bill)
- Age Certificate (Birth Certificate, Voter ID Card)
- Income Tax Return Receipt
- Fix Deposit In Your Bank Account
क्या आप जानते है facebook ने अपना नाम क्यों बदला, Just Click
Credit Card का उपयोग
- (i) अगर आपके बैंक खाते में रूपये नहीं है और आपको बिल का भुगतान करना है तो आप क्रेडिट कार्ड के द्वारा आप कार्ड की लिमिट तक बिल का भुगतान कर सकते है
- (ii) क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप EMI के भुगतान के साथ ही में क्रेडिट के द्वारा टिकेट बुकिंग, मोबाइल रिचार्ज , LIC प्रीमियम आदि का भी भुगतान कर सकते है
- (iii) क्रेडिट कार्ड के द्वारा आप कैश भी निकलवा सकते है
:- क्रेडिट कार्ड के बिल को अगर समय पर भुगतान नही किया जाता है तो उस बिल पर जो इंटरेस्ट रेट बहुत ज्यादा होती है
कौन – कौन से चार्ज लगते है क्रेडिट कार्ड पर
क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के फायदे भी है लेकिन अलग-अलग बैंकों के द्वारा क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के चार्ज भी लगाये जाते है
1. सालाना चार्ज
- बैंकों के द्वारा क्रेडिट कार्ड पर सालाना चार्ज लिए जाते है
- कई बैंकों के द्वारा यह चार्ज नही लिया जाता है
- कुछ बैंकों के द्वारा यह चार्ज तो लिया जाता है लेकिन एक लिमिट से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है तो कई बैंकों के द्वारा कार्डधारक से कोई भी चार्ज नही लिया जाता है
2. बकाया पर ब्याज
- बकाया पर ब्याज उस पर लगता है जिसके द्वारा समय पर क्रेडिट कार्ड का बिल का भुगतान नही किया जाता है
- मिनिमम देय राशी का भुगतान भी आपको बकाया पर लगने वाले ब्याज से नही बचा सकता है
3. कैश निकालने पर चार्ज
- बैंकों के द्वारा क्रेडिट कार्ड से कैश निकलाने पर भी चार्ज लगता है
4. सरचार्ज
- कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड से तेल भरवाने पर भी सरचार्ज लगता है
- कई बैंक एक निश्चित सीमा तक ही सरचार्ज लेते है
- बैंकों के द्वारा क्रेडिट कार्ड देते समय ही यह बता दिया जाता है सरचार्ज रिफंड कर दिया जायेगा
5. ओवरसीज ट्रांजेक्शन चार्ज
- कुछ लोगो के द्वारा क्रेडिट कार्ड को विदेशो में भी इस्तेमाल किया जाता है जिसमे कई बैंक कई तरह के चार्ज या ब्याज लगाते है
ये भी जाने…👇👇👇
👉 | जोशीमठ धंसने के मुख्य 5 कारण | Why is Joshimath Sinking |
👉 | सबसे सुरक्षित पासवर्ड कैसे बनाये | Create A Strong Password |
Credit Card kya hota hai
Credit Card दिखने में डेबिट कार्ड की तरह ही होता है लेकिन यह डेबिट कार्ड से बिल्कुल विपरीत है क्रेडिट कार्ड में बैंक के द्वारा एक महीने की पैसों की एक लिमिट दी जाती है
Credit Card ke liye apply kaise kare
ग्राहक को क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कई प्रकार की प्रोसेस को पूरा करना पड़ता है जिसके बाद ही ग्राहक को क्रेडिट कार्ड दिया जाता है. क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक जाकर Apply कर सकते है वही अपनी बैंक की वेबसाइट पर जाकर Online भी अप्लाई किया जा सकता है
SBI bank me Credit Card ki apply kaise kre
SBI bank में Credit Card की अप्लाई करने के लिए आप को आप की होम ब्रांच में जाना होगा या फिर आप sbi बैंक की ऑफिसिय्ल वेवसाइट पर जाकर वह से भी अप्लाई कर सकते है
How to apply for credit card
The customer has to complete many types of process, only after which the credit card is given to the customer. You can apply for credit card by going to the bank, the same can also apply online by visiting your bank’s website