join

Cibil Score vs Wedding रुक गयी शादी / क्या सिबिल स्कोर इतना जरुरी है

Spread the love

Cibil Score vs Wedding, हम सोच रहे थे की इंडिया डिजिटल होगा है तो अब तो कुछ खास होगा पर इतना तो कभी नहीं सोचा था की इंडिया इतना डिजिटल होगा कि शादी के रिश्ते में 4 शाख की जगह लोग तीन अंको के सिबिल स्कोर पर आकर अटक जाएंगे, क्या सिबिल स्कोर इतना जरुरी है ?

Cibil Score vs Wedding

आपको यह जानने में थोडा अजीब तो लग रहा होगा लेकिन,
जब किसी बहन बेटी का रिश्ता तय किया जाता है तो क्या देखा जाता है
यही ना लड़का कैसा है घर कैसा है लड़का जोब या फिर कोई बिजनेस करता है या नहीं वगेरा वगेरा
लेकिन क्या आप नें सुना है की सिबिल स्कोर देखकर रिश्ता कैंसिल कर दिया गया हो

हां ऐसा हुआ है… सिबिल स्कोर देखकर एक युवती ने शादी से इनकार कर दिया।

यह मामला है महाराष्ट्र के मुरतिजापुर का जहाँ एक युवती ने युवक का सिबिल स्कोर चेक करने के बाद शादी से इनकार कर दिया। बताया जाता है कि एक युवक और युवती के परिजनों में शादी तय हो गई थी।

दोनों परिवार के बीच शादी के फैसलों को लेकर अंतिम बातचीत चल रही थी। बातचीत के दौरान दुल्हन के चाचा ने दूल्हे का सिबिल स्कोर चेक करने की मांग की।
चाचा ने युवक पैन कार्ड नंबर लेकर सिबिल स्कोर चेक किया। इसके बाद उन्होंने शादी से इनकार कर दिया। दूल्हे के नाम पर कई कर्ज चल रहे थे।
वह कई बैंकों से कर्ज ले चुका था। उसका सिबिल स्कोर भी बहुत कम था।…. Cibil Score vs Wedding

Cibil Score vs Wedding

क्या सिबिल स्कोर इतना जरुरी है

सिबिल स्कोर एक तीन अंकों का नंबर है, जो किसी व्यक्ति के क्रेडिट इतिहास की जानकारी देता है। यह 300 से 900 तक होता है। एक उच्च सिबिल स्कोर यह दर्शाता है कि व्यक्ति का वित्तीय जीवन अच्छा है। कम स्कोर इसका विपरीत संकेत करता है।

अब बताइए अगर ऐसे रिश्ते होंगे तो फिर ऑनलाइन गेम खेलने वाले और मोबाइल ऐप से लोन लेने वालों का क्या होगा

खैर सबकी अपनी-अपनी सोच और अपने-अपने विचार है
मेरा तो मानना है कि पहले जो इंसान की सामाजिक सिविल होती थी वह अब डिजिटल सिबिल स्कोर में बदल गई है


सभी ध्यान दें… बेवजह ज्यादा लोन ना ले अगर लोन लेना पड़े तो उसकी emi समय पर जमा करें…
क्रेडिट कार्ड और माइक्रोफाइनेंस जितना हो सके उतना दूर रहे

Cibil Score vs Wedding

आज के डिजिटल युग में, सिबिल स्कोर सिर्फ़ लोन और बैंकिंग तक ही सीमित नहीं रह गया है, बल्कि यह निजी जीवन और सामाजिक रिश्तों को भी प्रभावित करने लगा है। शादी जैसे पवित्र रिश्ते में भी सिबिल स्कोर अहम भूमिका निभाने लगा है। यह घटना हमें सिखाती है कि जीवन के हर क्षेत्र में वित्तीय अनुशासन और ज़िम्मेदारी ज़रूरी है। इसलिए बेवजह लोन लेने से बचें, समय पर ईएमआई और क्रेडिट कार्ड बिल चुकाएँ और अपना सिबिल स्कोर बेहतर बनाएँ। आखिरकार, अच्छी वित्तीय विश्वसनीयता न सिर्फ़ बैंकिंग में, बल्कि रिश्तों में भी आपकी विश्वसनीयता साबित करती है।…..Cibil Score vs Wedding

👉Mobile Heck है या नही कैसे पता लगाए
👉कहानी सबसे ज्यादा बार हार कर जितने वाले इंसान की
उम्मीद है की उपर्युक्त जानकारी के लिए यह आर्टिकल हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारीयो को वीडियो के रूप में जानने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया
  • Cibil Score vs Wedding
  • शादी और सिबिल स्कोर
  • क्या शादी में सिबिल स्कोर जरूरी है
  • शादी टूटने का कारण सिबिल स्कोर
  • Cibil Score Marriage India
  • Cibil Score शादी में क्यों देखा जाता है
  • Cibil Score खराब होने के नुकसान
  • सिबिल स्कोर चेक शादी
  • Digital India और सिबिल स्कोर
  • Cibil Score relationship impact
  • Cibil Score marriage rejection
  • Cibil Score matrimonial issue
  • शादी के लिए Cibil Score अच्छा होना क्यों जरूरी है

Leave a Comment