join

Atal Pension Yojana 2022 kya hai||अटल पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन

Spread the love

Atal Pension Yojana ….असंठित क्षेत्र में काम करने वाले व मजदूरो को उम्रभर पेंशन देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा मई 2015 में Atal Pension Yojana सुरुवात की गई थी. यह एक एसी सामाजिक सुरक्षा योजना है जिसके ( APY ) माध्यम से असंठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो व मजदूरो को निवेश करने करने पर रिटायर्मेंट के बाद नियमित रूप से खर्च के लिए पेशन के रूप में आय मिलती है

Atal Pension Yojana
Atal Pension Yojana

Atal Pension Yojana kya hai

Atal Pension Yojana 60 साल की उम्र के बाद अपने खर्चे को पूरा करने के लिए सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया Atal Pension Yojana मोदी सरकार के द्वारा 2015 में शुरू की गई थी इसमें 18 साल से लेकर 40 साल तक की उम्र में कोई भी व्यक्ति अकाउंट खुलवा सकता है Atal Pension Yojana को लेकर सरकार का मुख्य उद्देश्य है असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को इस पेंसिल से जोड़ना जिससे वह बुढ़ापे में उनका सहारा बन जाये

अटल पेंशन योजना में अकाउंट से पेसे कैसे कटते है

Atal Pension Yojana में अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में ही APY को शुरू करता है तो उसके हर महीने ₹42 देने होंगे जिससे 60 साल की उम्र के बाद उसे हर महीने ₹1000 के रूप में पेंशन मिलेगी और अगर वही व्यक्ति 18 साल की उम्र में ₹210 प्रीमियम जमा करता है तो उसे 60 साल की उम्र के बाद हर महीने ₹5000 पेंशन मिलेगी इसी के साथ जैसे-जैसे उम्र के हिसाब से अलग-अलग अकाउंट से प्रीमियम करता है इस योजना में कोई भी व्यक्ति अपने उम्र के एक वर्ग अथार्थ 18 वर्ष से 40 वर्ष के बिच वाला अप्लाई कर सकता है उसके बाद उसे मंथली या वार्षिक प्रीमियम दे करना होता है अब जब उस लाभार्ती की उम्र 60 वर्ष हो जाती है तो उसके बाद रेगुलर मंथली पेंशन मिलती है

Atal Pension Yojana का मुख्य उदेश्य क्या है

असंठित क्षेत्र में काम करने वाले व मजदूरो को उम्रभर पेंशन देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा मई 2015 में Atal Pension Yojana सुरुवात की गई थी अटल पेंशन योजना के माध्यम से असंठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो व मजदूरो को निवेश करने पर रिटायर्मेंट के बाद नियमित रूप से खर्च के लिए पेशन के रूप में आय मिलती है

  • कमजोर वर्ग व मजदूरो की स्थिति में सुधार कर के उथान करना
  • असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो को वृधावस्था में सहारे के रूप में रेगुलर पेंशन उपलब्ध करवाना
  • स्वालम्बन योजना को और ज्यादा प्रभावी बनाना, क्यों की APY इसी योजना का बदला हुआ रूप है
  • छोटी छोटी बचत को जोड़कर भविष्य को सुरक्षित करना

Atal Pension Yojana की अप्लाई कैसे करे

अटल पेंशन योजना की अप्लाई के लिए वह व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए

  • लाभार्ती भारत का मूल निवासी होना चाहिए
  • ग्राहक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बिच होनी चाहिए
  • लाभार्ती का खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
  • लाभार्ती के पास किसी भी बैंक में एक बचत खाता होना चाहिए
  • जो लाभार्ती उपरोक्त शर्तो को फोलो कर रहा है वो अपने बैंक में जाकर Atal Pension Yojana का फॉर्म भर सकता है एक बार अप्लाई करने के बाद इसका प्रीमियम के लिए बार बार ब्रांच जाने की जरुरत नहीं होता है AUTO CREDIT हों जाता है
Atal Pension Yojana
Atal Pension Yojana

Atal Pension Yojana में कितना पेंशन मिलेगा

Atal Pension Yojana में पेंशन की माशिक रकम लाभार्ती द्वारा किये गए निवेश व लाभार्ती की उम्र पर निर्भर करती है, APY में लाभार्ती को कम से कम 1000 रुपये व अधिकतम 5000 माशिक पेंशन मिल सकती है ये पेंशन 60 साल की उम्र के बाद मिलना सुरु होती है

Mobile App Fraud Se Kaise Bche ||Mobile App Se Crores Ki Thaghi

नॉमिनी को क्या लाभ मिलता है

Atal Pension Yojana का लाभ लाभार्ती के 60 साल पुरे हो जाने पर सुरु हो जाता है 60 साल के बाद नियमानुसार रेगुलर मंथली पेंशन मिलती है अगर पेंशनधारी की मृत्यु हो जाये तो उसकी पत्नी या पत्ति को पेशन मिलना सुरु हो जाती है अगर पति व् पत्नी दोनों की ही मृत्यु हो जाये तो उनके परिवार (बेटा / बेटी) को पूरा पैसा मिल जायेगा

क्या Atal Pension Yojana बंद करवाया जा सकता है

हा इसे बीच में बंद करवाया जा सकता है हालांकी ऐसा करने पर पेंशन का कोई प्रावधान नहीं रहता है फिर भी मूलधन व उसका ब्याज लाभार्ती को लोटा दिया जाता है, अटल पेंशन योजना का लाभ वही व्यक्ति ले सकता है जो इनकम टेक्स स्लैब से बाहर हो

अकाउंट होल्डर की मृत्यु के बाद क्या Atal Pension Yojana नॉमिनी को मिलेगा इसका फंड


Atal Pension Yojana में अकाउंट खुलवाने वाले व्यक्ति को 60 साल की उम्र के बाद अगर उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके बाद उसके अकाउंट होल्डर को पेंशन चालू रहेगी और अगर अकाउंट होल्डर का नॉमिनी चाहे तो वह अकाउंट का पूरा फंड एक साथ भी ले सकता है और अगर दोनों की मृत्यु हो जाए तो उसके बाद उनका जो नॉमिनी है उसको वह पेंशन मिलेगी

अटल पेंशन योजना के टोलफ्री नंबर राजस्थान के है 1800-180-6546

यह भी जाने👇👇

एप्प लौन से बचे, हो सकते हो बहुत बड़ी ठगी के शिकार || App loan fraud

Prime Minister Suraksha BimaYojana || PMSBY || प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा

बैंकिंग फ्रोड़ का नया तरीका || E Sim फ्रोड़ क्या है || Banking Fraud

Banking Fraud || बैंकिग फ्रॉड से कैसे बचे, किन किन तरीको से हो रहा है फ्रॉड

अटल पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

असंठित क्षेत्र में काम करने वाले व मजदूरो को उम्रभर पेंशन देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा मई 2015 में Atal Pension Yojana सुरुवात की गई थी. यह एक एसी सामाजिक सुरक्षा योजना है जिसके ( APY ) माध्यम से असंठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो व मजदूरो को निवेश करने करने पर रिटायर्मेंट के बाद नियमित रूप से खर्च के लिए पेशन के रूप में आय मिलती है

Atal Pension Yojana 2022 kya hai

Atal Pension Yojana 60 साल की उम्र के बाद अपने खर्चे को पूरा करने के लिए सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया Atal Pension Yojana मोदी सरकार के द्वारा 2015 में शुरू की गई थी इसमें 18 साल से लेकर 40 साल तक की उम्र में कोई भी व्यक्ति अकाउंट खुलवा सकता है

Atal Pension Yojana का मुख्य उदेश्य क्या है

कमजोर वर्ग व मजदूरो की स्थिति में सुधार कर के उथान करना
असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो को वृधावस्था में सहारे के रूप में रेगुलर पेंशन उपलब्ध करवाना
स्वालम्बन योजना को और ज्यादा प्रभावी बनाना, क्यों की APY इसी योजना का बदला हुआ रूप है
छोटी छोटी बचत को जोड़कर भविष्य को सुरक्षित करना

APY के अकाउंट होल्डर की मृत्यु होने के बाद उन पैसे का क्या होगा

अटल पेंशन योजना के अकाउंट धारक की मृत्यु हो जाने के बाद उसके अकाउंट के सारे पैसे उसके नोमेनी को मिलेगे अब नोमेनी चाहे तो वो पैसे एक साथ भी लेव सकता है और अगर वो चाहे तो वो पैसे पेंशन केव रूप में भी ले सकता है

Leave a Comment

error: Content is protected !!