join

आधार कार्ड के नुकसान // Aadhar Card Ke Nuksan A to Z जानकारी

Spread the love

आधार कार्ड आज एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है,  वर्तमान में आम आदमी का छोटा से छोटा काम भी आधार कार्ड के बिना रुक जाता है,  आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो किसी के पास है तो वह अकेला ही सभी डॉक्यूमेंट की पूर्ति कर देता है इसलिए आज इस आर्टिकल में आधार कार्ड के बारे में जानेंगे साथ ही इसके कुछ नुकसान भी की Aadhar Card Ke Nuksan क्या क्या है

आधार कार्ड क्या है

आधार कार्ड एक एक निश्चित12 अंकों का पहचान पत्र है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण भारत सरकार की ओर से जारी किया जाता है आधार कार्ड संख्या किसी भी एक व्यक्ति की होती है मतलब जो संख्या एक व्यक्ति के लिए जारी हो चुकी है वह फिर किसी दूसरे व्यक्ति  की नहीं हो सकती. यह संख्या किसी भी व्यक्ति के पहचान और पत्ते को प्रमाणित करती है

👉 क्रेडिट कार्ड के नुकसान | Click Here

Adhar Card ke Nuksan

आधार कार्ड की बात की जाती है तो हमेशा आधार कार्ड के फायदे की ही बात की जाती है और वह हो भी क्यों ना, क्योंकि आधार कार्ड से काफी सुहलियत हो रही है काफी सारे डोक्युमेंट रखने का झिंझट ख़त्म हो गया है अब सारे काम अकेले आधार कार्ड से ही हो जाते है लेकिन आपको बता दूं कि जहां फायदे होते हैं वहां कुछ नुकसान अवश्य होते हैं, तो आधार कार्ड के कुछ नुकसान बारे में-

  • आधार कार्ड का सबसे खराब पिक्चर कौन सा है शायद यह जज करना थोड़ा सा मुश्किल लेकिन फिर भी कुछ बिंदुओं पर बात की जा सकती है जैसे
  • बढ़ती उम्र के साथ बायोमेट्रिक मशीन का काम ना करना, इससे सबसे बड़ी दिक्कत बड़े बुजुर्गों को होती है बायोमेट्रिक स्कैन ना होने की वजह से बैंकों से पैसा विड्रोल नहीं कर पाते हैं
  • आधार कार्ड के डाटा लिक होने पर बड़ी समस्या हो जाती है क्योंकि किसी भी यूजर के सारे डॉक्यूमेंट आधार कार्ड से लिंक होते हैं ऐसी स्थिति में आधार कार्ड के डाटा  लिक  होते हैं तो  हैकर के पास  उन  यूजर के सभी प्रकार के डाटा पहुंच जाते हैं

ये थे आधार के नुकसान, लेकिन आधार कार्ड होल्डर्स के लिए इन नुकसान को जानने से भी ज्यादा जरुरी आधार कार्ड की सावधानियों के बारे में जानना – तो आइये आधार कार्ड की कुछ सावधानिया भी देख लेते है

आधार कार्ड की सावधानियां

आधार कार्ड के कोई ज्यादा बड़े नुकसान तो नहीं है लेकिन फिर भी कुछ सावधानियां जरूर  है  जिन का हमेशा ध्यान रखना चाहिए  जैसे-

  • यूआईडीएआई ई आधार कार्ड को ही डाउनलोड करें-  इस बात का हमेशा ध्यान रखें की अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए किसी थर्डपार्टी वेबसाइट या फिर App का यूज ना करें, आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको हमेशा यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल  करें
  • पब्लिक कंप्यूटर या नेट का यूज ना करें-  अगर आपको अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना है या फिर इसमें किसी भी प्रकार का कोई करेक्शन करना है तो इसके लिए पब्लिक कंप्यूटर या फिर पब्लिक वाईफाई का यूज ना करें ऐसा करने से आपका डाटा नहीं हो सकता है
  • आधार कार्ड को हमेशा लॉक रखें, यूआईडीएआई आधार कार्ड  यूजर को अपने आधार बायोमैट्रिक को लॉक करने की सुविधा देता है ऐसा करने से आपका आधार कार्ड का कोई दूसरा व्यक्ति मिस यूज नहीं कर सकता इसके लिए m Aadhar App का यूज़ कर सकते हो
  • आधार कार्ड ओटीपी किसी के भी साथ शेयर ना करें, आधार कार्ड की सुरक्षा या फिर आधार कार्ड फ्रॉड की बात करें तो ओटीपी एक जरूरी बिंदु है आधार कार्ड होल्डर को यह ध्यान रखना चाहिए कि उसका आधार ओटीपी किसी के भी साथ शेयर ना हो
  • अपने आधार कार्ड में हमेशा अपने मोबाइल नंबर अपडेट रखें-  अगर आपने अपने किसी पुराने नंबर को बंद करवाया है या फिर नया नंबर लिया है तो आपको आधार सेंटर पर जाकर इसे तुरंत अपने आधार में अपडेट करवा लेना चाहिए,  मोबाइल नंबर ऐड ना होने से आधार की इंफॉर्मेशन यूजर तक नहीं पहुंच पाती है और कई बार देखा जाता है कि आधार कार्ड पर कई तरह के फ्रॉड लोन हो जाते हैं और यूजर को कानो कान खबर भी नहीं होती
  • आधार कार्ड को वेरीफाई करें-  यूआईडीएआई  आधार कार्ड को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रकार से वेरीफाई करने का ऑप्शन देती है,  ऑफलाइन के लिए अपने आधार कार्ड का क्यूआर कोड स्कैन करना होता है वही ऑनलाइन के लिए myaadhar.uidai.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हो

यह थे आधार कार्ड के कुछ नुकसान, इसी प्रकार की अधिक जानकारियों के लिए आप हमारे साथ यूट्यूब (Click Here) पर जुड़ सकते हो,  उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल साबित होगा आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित हैं यहां तक आकर और इसको जानने के लिए आपका आभार, आपका दिन शुभ हो यहां तक आने और इसको जानने के लिए आपका शुक्रिया आपका दिन शुभ हो Credit Card ke Fayde

👇👇 विडियो के रूप में ज्यादा जाने 👇👇

यह भी जाने 👇👇

👉क्रेडिट कार्ड के 10 फायदे | Credit Card ke Fayde
👉Anasagar Jheel Ajmer // आनासागर झील A to Z जानकारी
👉सावधान – बिना OTP खाता साफ | Bank Fraud Without OTP
👉Best Password | ऐसा पासवर्ड मत रखना वरना खाता खाली
Aadhar Card Ke Nuksan

Rate this post

Leave a Comment

error: Content is protected !!