Gram Panchayat किसी भी देश के विकास की पहली सीडी होती है भारत में पचायती राज व्यवस्था की सुरुआत 1959 में नागौर जिले के बगधरी ग्राम से की गई थी, पंचायती राज व्यवस्था ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है, जिसमे Gram Panchayat अपने क्षेत्र के पूर्ण विकास के कार्यो पर कार्य करती है
Gram Panchayat में अनेक प्रकार के विकास कार्य होते है जैसे पानी की टंकिया, नरेगा का कार्य, शोचालयो का निर्माण, गंदे पानी की नालियों का निर्माण, सड़को का कार्य आदि मुख्य है जिनकी समस्त जानकारी ग्राम पंचायत के नागरिको या आम आदमी को नहीं होती है इसलिए हम आज आपको दो ऐसे तरीके बता रहे है जिससे आप घर बैठे ही अपनी पंचायत के सभी कार्यो की समस्त जानकारी देख सकते हो
Gram Panchayat
Gram Panchayat के विकास कार्यो को कैसे देखे
- सबसे पहले eGramSwaraj App डाउनलोड करें
- इसके बाद राज्य का चुनाव करें
- इसके बाद आपको जिला पंचायत के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- फिर क्षेत्र पंचायत को चुने
- उसके बाद आप जिस ग्राम पंचायत की जानकारी चाहते हैं उस पर क्लिक करें
- अब आपके के सामने वित्तीय वर्ष का विकल्प दिखाई देगा वहां जिस वित्तीय वर्ष की जानकारी चाहते हैं उसे चुने
- नीचे आपके सामने तीन विकल्प दिए होंगे जिसमें आप निर्वाचित प्रतिनिधि का विवरण जान सकते हैं स्वीकृत गतिविधियां देख सकते हैं इसके अलावा वित्तीय प्रगति भी देखी जा सकती है
- इन विकल्पों पर क्लिक करते ही आप पूरी जानकारी ले सकते हैं
Gram Panchayat में इसके अलावा भी दूसरा तरीका हैं
- ग्रामपंचायत में विकास कार्य की जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको एक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हमने यहाँ उपलब्ध कराया है ..👉👉 Click Here
- इसके बाद में आप को सबसे नीचे जाना है जहां पर रिपोर्ट का ऑप्शन मिलेगा
- रिपोर्ट में आपको अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें आप बेनिफिसरी रिपोर्ट पर क्लिक करें
- इसमें सबसे पहले आपको पंचायत वाइज पर क्लिक करना है
- इसके बाद में आपको उस टीम का नाम दर्ज करना
- अब आपको प्लान ईयर करना है
- अब आपको स्टेट नेम दर्ज करना है
- इसके बाद में आपको डिस्ट्रिक्ट का नाम दर्ज करना है
- इसके पश्चात आपको अपनी पंचायत समिति का नाम दर्ज करना है
- अब आपको अपनी ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करना है
- के बाद में आपको कैप्चर डाल के गेट रिपोर्ट पर क्लिक करना है
- आपके सामने Gram Panchayat में हुए विकास कार्यो की रिपोर्ट दिखाई देगी।
अपने ग्राम पंचायत में हुये विकास कार्यो को यहाँ जाने
ये भी जाने….👇👇
- Account Kitane Prakar Ke Hote Hai // Types Of Bank Account
- REET Level 1st 2022 की संभावित Cut Off यहाँ जाने
- Aadhar Card Information // आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे देखे
- भारतीय समाज में सोशल डिस्टेंसिंग || social distancing in indian
- पेंशन लेने के लिए करवाना होगा सत्यापन | done to get pension
Gram Panchayat विकास कार्यो की जानकारी मोबाइल पर कैसे प्राप्त करे
भारत में पचायती राज व्यवस्था की सुरुआत 1959 में नागौर जिले के बगधरी ग्राम से की गई थी, पंचायती राज व्यवस्था ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है, जिसमे Gram Panchayat अपने क्षेत्र के पूर्ण विकास के कार्यो पर कार्य करती है
Gram Panchayat के विकास कार्यो को कैसे देखे
सबसे पहले eGramSwaraj App डाउनलोड करें इसके बाद राज्य का चुनाव करें इसके बाद आपको जिला पंचायत के विकल्प पर क्लिक करना होगा फिर क्षेत्र पंचायत को चुने उसके बाद आप जिस ग्राम पंचायत की जानकारी चाहते हैं उस पर क्लिक करें
How to see the development works of Gram Panchayat
First of all download the eGramSwaraj App, then select the state, after that you have to click on the option of District Panchayat, then select the area panchayat, after that click on the information of the Gram Panchayat you want.