join

Subhash Udyan Ajmer// दौलत बाग अजमेर

Spread the love

Subhash Udyan अजमेर राजस्थान में घूमने के लिए लोकप्रिय पार्कों में से एक है। यह अजमेर की आनासागर झील के पास है। इसका नाम स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रसिद्ध नेता सुभाष चंद्र बोस के नाम पर रखा गया है। Subhash Udyan // दौलत बाग अजमेर के सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों में से एक है। यह एक सुव्यवस्थित उधान है जिसको मुगल सम्राट शाहजहां द्वारा बनवाया गया था इस गार्डन का नाम उस समय दौलत बाग रखा गया था –

सुंदर पहाड़ियों के बीच Anasagar Lake👉 विडियो देखे

दौलत बाग गार्डन का अर्थ

दौलत बाग गार्डन का अर्थ है – खजाने का बगीचा, यह वह स्थान है जो प्रकृति के प्रीति शाहजहां के प्रेम को दर्शाता है दौलत बाग शाहजहा के मुख्य खजानों में से एक था. क्योंकि इसमें पूरे भारतभर के सबसे खूबसूरत फूल शामिल थे, जो आज भी बहुत ही सुन्दर फुल व सुंदर पेड़ पौधों से भरा हुआ है यह देखे 👉 क्रेडिट कार्ड के फायदे Click Here

Subhash Udyan
Subhash Udyan

Subhash Udyan // सुभाष उद्यान अजमेर

यह एक हरा-भरा और बहुत ही शांत स्थान है इस उधान में बड़े बड़े खजूर के पेड़, फव्वारे, जिम और बच्चो के लिए मनोरंजन की भी अच्छी सुविधा है सबसे अच्छी बात इस बाग का नाम एक स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रसिद्ध नेता सुभाष चंद्र बोस के नाम पर रखा गया है यह अजमेर में घुमने की सबसे अच्छी जगह है इसके साथ ही इस गार्डन की देखभाल व व्यवस्थाओ का मैनेज बहुत ही अच्छे से किया जाता है

Subhash Udyan में सबसे आकर्षित है एक महिला की तस्वीर, जो सभी को आकर्षित करती है जिसमे वह अपने बच्चे को बाहों में ले रखा है और उस महिला के सिर पर एक बर्तन है साथ एक दूसरी तस्वीर में एक महिला को एक छोटे बचे के साथ दिखाया गया है इसमे इन दोनों के हाथो में पक्षी दिखाए गए है यह तस्वीरे ही इस गार्डन की प्रकृति के प्रीति समान को दर्शाती है

दौलत बाग का निर्माण

आनासागर झील के किनारे, दौलत बाग का निर्माण सम्राट जहांगीर ने करवाया था जिसका आजादी के बाद नाम बदलकर Subhash Udyan कर दिया गया. यहाँ Subhash Udyan में एसी घास लगाई गई है इस घास पर चलते समय ऐसा महसूस होता है कि मानो हम कालीन पर चल रहे हैं यहां पर पेड़ पोधे भी बहुत अच्छे से लगाये गए है


Subhash Udyan में लगाए गए इन पौधों की वजह से पूरे बाग में हरियाली नजर आती है बाकी और सुंदरता के लिए हेरिटेज लाइट भी लगाई गई है जो रात में बहुत ज्यादा आकर्षित करती है इस गार्डन के बीच बने शिव मंदिर के दर्शन को आने वाले दर्शकों के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था भी की गई है 👉 SBI Whatsapp Banking

Subhash Udyan
Anasagar Lake

बच्चों के मनोरंजन के लिए की गई व्यवस्था

यहां पर आने वाले बच्चों के मनोरंजन के लिए उधान में स्वीमिंग पुल बनाया गया है जिसको 200 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा बनाया गया है जहां पर पेडल बोट का भी आनंद लिया जा सकता है इसके अलावा यहाँ एक प्रोट्रेक भी संचालित की जा रही है

सुभाष उद्यान में 900 मीटर लंबी ट्रेन ट्रैक भी बनाया गया है इनमें से एक ट्रैक पर साइकिलिंग दूसरी बात और तीसरे पर बचाव केंद्र है जहां पर सुबह शाम को लोग रनिंग कर सकते हैं तेनु ट्रक से कोई इधर से उधर नहीं जा सकता इसके बीच में रेलिंग लगाई गई है

ये भी जाने👇👇

👉 Anasagar Jheel Ajmer || आनासागर झील क्यों खास है

👉 अटल पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन

Subhash Udyan में जिम की भी की गई व्यवस्था

इसके अलावा सुभाष गार्डन में ओपन जिम भी बनाई गई है वही सुबह सदन में योगा करने वालों के लिए भी व्यवस्था की गई है यहां योगा पार्क में अलग-अलग जगहों पर बैठकर योगाभ्यास करते हुए 12 लोगों की मूर्तियां भी लगाई गई है जो लोगों को योग के लिए प्रेरित करती है

दौलत बाग के पूर्वी हिसे में आना सागर झील बहती है जो बगीचे की सुंदरता को और बढ़ाती है लोग इस पार्क में मनोरंजन गतिविधियों जैसे टहलने, खेलना, सुबह ध्यान करना आदि के लिए दोलत बाग में आते हैं

Subhash Udyan
Subhash garden

दौलत बाग में आने का सबसे अच्छा समय


इस बाग में यहां के स्थानीय लोग और साथ ही पर्यटकों सहित कई लोग इस गार्डन में घूमने के लिए या फिर इस गार्डन को देखने के लिए यहां पर आते रहते हैं लेकिन इसका उचित समय या तो सुबह जल्दी या फिर रात को लेट का ही सबसे बेस्ट समय है यह एक ऐसी जगह है जहां पर साल भर बिना किसी परेशानी के जाया जा सकता है और इसका आनंद लिया जा सकता है

बेहतरीन अनुभव के लिए ……..विडियो के रूप में देखे 👇👇

उम्मीद है यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा तथा हेल्पफुल साबित होगा आपके किसी भी प्रकार के सुझाव सादर आमंत्रित है – Thanks for Visit

ये भी जाने👇👇

👉Whatsapp link पर गलती से भी ना करे क्लिक
👉Epson New Printers Launched

Thanks for Visit

Leave a Comment