Shubhamn Gill शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट टीम का एक युवा और ताकतवर खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपनी क्रिकेट करियर की शुरुआत पंजाब टीम के साथ की और फिर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में खेलते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
शुभमन गिल का जन्म
शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर, 1999 को पंजाब के फ़ाज़िल्का में हुआ था। वह एक भारतीय क्रिकेटर हैं और वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य हैं।
उन्होंने अपनी शिक्षा का जिक्र किसी इंटरव्यू में नहीं किया है, लेकिन उन्होंने क्रिकेट खेलना अपने पिता से सीखा था। वह अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गांव के स्कूल से पूरी की थी। Shubhamn Gill की क्रिकेट के प्रीटी रूचि को देखते हुए उनका परिवार मोहाली शिफ्ट हो गया था जहा मानव मंगल स्मार्ट स्कूल से आगे की पढाई क्रिकेट के साथ साथ ही की थी
शुभमन गिल का परिवार
शुभमन गिल एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो पंजाब के फ़ाज़िल्का में जन्मे थे। शुभमन गिल ने प्रोफेशनल क्रिकेट करियर की शुरुवात 2017 में पंजाब टीम के साथ की थी।
परिवार की बात करे तो शुभमन गिल पंजाब के सिख समुदाय के एक साधारण किसान परिवार आते है इनके पिता का नाम लखविंदर सिंह है जो एक खेती किशानी का काम करते है बचपन से ही शुभमन गिल को क्रिकेट खेलने का शौक था क्रिकेट के प्रति उनके लगाव को देखते हुए उनके पिताजी ने उनका दाखिला क्रिकेट कोचिंग में करवाया था
Shubhamn Gill के परिवार में उनकी माताजी का नाम किरत गिल है जो की गृहणी है वही शुभमन गिल की बहिन का नाम शहनील गिल व सिमरन सिद्धू है हालाँकि इनके परिवार से सम्बंधित ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है
पूरा नाम | शुभमन गिल / Shubhamn Gill |
जन्मतिथि | 8 सितंबर, 1999 (फ़ाज़िल्का, पंजाब) |
प्रसिद्ध या पद | भारतीय युवा क्रिकेटर |
धर्म | हिन्दू |
जाती | सिख |
पिता का नाम | लखविंदर सिंह |
माता का नाम | किरत गिल |
गेंदबाजी शैली | दांए हाथ के गेंदबाज |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
शौक | तेराकी व क्रिकेट |
शुभमन गिल एक अभिन्न बल्लेबाज़ हैं जो तेज दौड़ के साथ अद्भुत बल्लेबाज़ी करते हैं। वे मैदान पर एक सटीक और ताकतवर बल्लेबाज़ी करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कम समय में अपने अनेक रिकॉर्ड बनाए हैं और इंडियन क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज दौड़ने वाले बल्लेबाज़ों में से एक हैं।
शुभमन गिल को परिवार का सहयोग
शुभमन गिल जिस तरह से शॉट खेलते हैं हर कोई उनके इस बल्लेबाजी का कायल हो जाता है हालांकि यह अभी से नहीं बल्कि बचपन से यूं ही है क्योंकि Shubhamn Gill ने जमकर प्रैक्टिस की है और उनके परिवार ने भी इनको काफी सपोर्ट किया, गिल ने शुरुआत में अपने गांव में ही क्रिकेट खेलना शुरू किया जब वह छोटे थे तो उनके पिता उनको क्रिकेट के मैदान में ले जाया करते थे और बोलर्स को चैलेंज देते थे कि जो भी Shubhamn को आउट करेगा उसे ₹100 इनाम में दिया जाएगा
शुभमन गिल के पिता किसान परिवार से थे वह क्रिकेट के अच्छे प्लेयर और शौकीन भी थे हालांकि पारिवारिक परिस्थितियों के कारण वह खुद क्रिकेट नहीं खेल पाए पर उन्होंने अपनी क्रिकेट की छवि को अपने बेटे Shubhamn Gill के रूप में देखा और इसके लिए उन्होंने भरपूर कोशिश भी की
शुभमन जब 3 वर्ष के थे तब से खिलौने रूपी क्रिकेट के बल्ले व बोल से खेलना शुरू कर दिया था Shubhamn Gill का क्रिकेट के बल्ले के अलावा किसी भी अन्य खिलौने में मन ही नहीं लगता था, इनके पिता जी ने इनकी प्रतिभा को देखते हुए 8 वर्ष की उम्र में इस प्रतिभा को और ज्यादा निखारने के लिए सुभमन को लेकर मोहाली शिफ्ट हो गए
शुभमन के पिता लखविंदर सिंह यहां किराए के मकान पर रहते हुए इनका दाखिला पास के ही एक क्रिकेट इंस्टिट्यूट में करवा दिया, साथ ही खुद सुबह शाम शुभमन को पास के ही पीसीए नामक क्रिकेट मैदान में प्रैक्टिस करवाने लगे
इस शुभमन गिल का क्रिकेट केरियर शुरू हुआ था जिसमें उसके परिवार का भरपूर सहयोग रहा
Shubhamn Gill के नाम रिकोर्ड
शुभमन गिल एक बहुत ही तल्वारबाज बल्लेबाज हैं और वे अपनी विस्तृत रेंज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने युवावस्ता क्रिकेट करियर में बहुत सारे रिकॉर्ड बनाए हैं जैसे —
शुभमन गिल का वनडे मैच में रिकॉर्ड –
Shubhamn Gill ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में 149 गेंद पर 19 चौके और 9 छक्कों की मदद से 208 रन की शानदार पारी खेलकर अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड बना लिया, अब शुभमन गिल 23 साल की उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं
शुभमन गिल का T20 में रिकॉर्ड –
T20 मैं भी Shubhamn Gill ने अपने नाम रिकॉर्ड बना लिया है गिल अब T20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं T20 में 126 रन की भारत की तरफ से पारी खेली जो अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है
शुभमन गिल का वनडे में दोहरा शतक –
Shubhamn Gill ने वनडे मुकाबले में दोहरा शतक लगाकर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है वे 5 वें बल्लेबाज बन गये है शुभमन से पहले सचिन तेंदुलकर , वीरेंदर सहवाग , रोहित शर्मा और ईशान किसन ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होनोने वनडे में दोहरा शतक लगया है
शुभमन गिल का टैस्टमैच में रिकार्ड-
Shubhamn Gill ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 16 अक्टूबर 2022 को टेस्ट क्रिकेट का अपना पहला शतक ठोका, इस बेहतरीन पारी के दौरान Shubhamn Gill ने 152 गेंदों का सामना किया व 110 रनों की शानदार पारी खेली इस दौरान गिल के बल्ले से 10 चौके व 3 छक्के भी देखने को मिले
तीनों फोर्मेंट में शतक का रिकॉर्ड –
Shubhamn Gill भारतीय क्रिकेट में तीनो फोर्मेंट में शतक लगाने वाले पाचवे खिलाड़ी बन गये है शुभमन से पहले विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल के नाम यह उपलब्धि थी
वनडे में सबसे तेज एक हजार रन को रिकॉर्ड –
Shubhamn Gill ने अपने वनडे क्रिकेट में 1000 रन पुरे करने के साथ ही अपने नाम एक रिकॉर्ड भी बना लिया है, गिल वनडे में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाली भारतीय बन गये है शुभमन ने यह रिकोर्ड 19 पारियों में बनाया है इससे पहले यह रिकॉर्ड कोहली और धवन के नाम था जिनको 24-24 पारियों में 1000 रन बनाए थे
यह भी जाने 👇👇
👉 | क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें | Credit Card Apply 2023 |
👉 | अजमेर के प्रमुख पर्यटक स्थल | Tourist Places of Ajmer |
शुभमन गिल के पिता का क्या नाम है…?
भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक और युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के पिता का नाम लखविंदर सिंह है जो पंजाब के सिख समुदाय के किसान परिवार से आते हैं
क्रिकेटर शुभमन गिल के माता का क्या नाम है…?
युवा क्रिकेटर शुभमन गिल के माता का नाम किरत गिल है, जो एक ग्रहणी है
शुभमन गिल का धर्म क्या है…?
शुभमन गिल का जन्म पंजाब के फाजिल्का में हुआ था इनका परिवार भारतीय हिंदू धर्म के सिख समुदाय से आता है
क्रिकेटर शुभमन गिल की पत्नी का क्या नाम है…?
भारतीय युवा क्रिकेटर शुभमन गिल अभी अविवाहित है
शुभमन गिल कहां के रहने वाले हैं…?
क्रिकेटर शुभमन गिल का जन्म पंजाब राज्य के फाजिल्का मैं हुआ था
उम्मीद है यह आर्टिकल आपकी इस जानकारी के लिए हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारी को वीडियो के रूप में जाने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें, शुक्रिया