Rajasthan Budget 2022… Rajasthan सरकार द्वारा वीत्तवर्ष 2022 – 2023 का बजट 23 फरवरी पेश किया गया, इस बजट पर आम आदमी की मिली जुली प्रितिक्रिया आ रही है जहां काफी लोग इसे शिक्षा और स्वास्थ्य से जोड़कर अच्छा बता रहे है वही कई लोग कमिया भी गिना रहे है आप खुद इसे पूरा पढ़े और जाने ये बजट कैसा है
Rajasthan Budget शिक्षा में क्या खास
यह बजट वाकई जैसा पेश किया गया है वैसा धरातल पर लागु होता है तो कुलमिलाकर अच्छा बजट होगा, इस बजट में शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है जिसकी वर्तमान परिस्थितयों को देखते हुये काफी जरूरत थी
- JLN मार्ग जयपुर पर स्थित सभी शिक्षण संस्थानों हब के रूप रूप में विकसित किया जायेगा
- 3830 सेकेंडरी विद्यालयों को सीनियर सेकेंडरी विद्यालयों में कर क्रमोन्नत किया जायेगा
- बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बालिका विद्यालयों को क्रमोन्नत किया जाएगा
- इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिए अलग से कैडर बनाया जाएगा
- 10,000 अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की भर्ती होग
- 2000 नये इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे सभी सेकेंडरी स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्रमोन्नत किया जाएगा
सवास्थ्य सेवाओ में क्या खास
शिक्षा के साथ साथ बजट में स्वास्थ्य सेवाओ पर भी विशेष ध्यान दिया गया है काफी एसी चीजो पर फोक्ष किया गया जिनकी जरूरत महसूस हो रही थी
- 19 ब्लॉक में आयुष चिकित्सालय
- प्रत्येक जिले में कैंसर डायग्रोसिस वैन उपलब्ध करे जाएगी
- सभी सात संभागों मुख्यालयों पर सुपर स्पेशलिटी सेवाएं विस्तारित की जाएगी
- RUHS और इसके अधीन डेंटल कॉलेज का 100 करोड रुपए से पुनरुत्थान किया जाएगा
- किसी व्यक्ति का चिरंजीवी कार्ड नहीं होगा तो कलेक्टर को अधिकृत किया जाएगा
- निशुल्क जांच योजना की शक्ति आउटडोर और इंडोर सभी प्रदेशवासियों के लिए पूरी तरह से निशुल्क होगी
- कई जिलों के जिला अस्पतालों के बिस्तरों की बढाई जाएगी
- प्रदेश के 18 जिलों में नर्सिंग कॉलेज का तोहफा
- SMS अस्पताल में 5 नये विभाग खुलेंगे
- महिला चिकित्सालय और जनाना अस्पताल का विश्तारीकरण किया जाएगा
- 1000 नये उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे
- मेडिकल इन्फ्राट्रक्चर के लिए 600 करोड का बजट
Rajasthan Budget की खास बाते
Rajasthan Budget 2022 – 23 में शिक्षा व सवास्थ्य के साथ साथ अन्य बातो का खास ध्यान रखा गया है यह बजट कुलमिलाकर मिला जुला बजट है बजट है जिसके कुछ खास बिंदु इस प्रकार है
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना लागू होगी इसमे 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा निशुल्क उपलब्ध होगा
- 200 नए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की भर्ती होगी
- राजस्थान पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी का गठन प्रस्तावित जयपुर में रोड सेफ्टी इंस्टीट्यूट खोला जायेगा
- कोटा और बीकानेर में मेडिकल कॉलेज में पीजी छात्रावास खोले जायेंगे
- जोधपुर में नया डेंटल कॉलेज बनेगा
- इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना की घोषणा प्रतिवर्ष 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध होगा जिस पर लगभग 800 करोड़ खर्च होगा
- 50 यूनिट तक की बिजली फ्री मिलेगी
- 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों को 50 यूनिट फ्री मिलेंगे
- 150 यूनिट बिजली खर्च करने वालों को ₹3 प्रति यूनिट अनुदान होगा
- 200 यूनिट खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को ₹2 प्रति यूनिट अनुदान दिया जाएगा
- चिरंजीवी योजना में अब लाख की जगह 10 लाख तक का इलाज फ्री होगा
ये भी जाने….👇👇
👉REET Level 1st 2022 || REET Level 1st 2022 Expected Cut Off Click Here
👉Gram Panchayat विकास कार्यो की जानकारी मोबाइल पर कैसे प्राप्त करे
👉PPO Number खो जाये तो क्या करे || How to Back Pensioner PPO
What is Budget
Budget is such a word that matters a lot in the life of any person, like common man, governments also do their main work, accounting of income and expenditure from the budget itself. In this, an outline of the estimated expenses of a fixed amount is made for a specified time in the future.
What is the total budget of Rajasthan for 2022 – 23
Rajasthan government will spend a total of Rs 4,500 crore for development works.