join

इनवर्टर बैटरी की सावधानियां | Inverter Battery 2023

Spread the love

जैसे-जैसे दुनिया भर में सुख, सुविधा, साधन व विज्ञान बढा है  वैसे वैसे कुछ समस्याएं व खतरे भी बढ़ रहे हैं अब इनवर्टर बैटरी को ही देख लो एक और जहां Inverter Battery ने सारे जहां में उजाला किया है वही इसके कुछ दुष्परिणाम भी सामने आने लगे हैं

बैटरी में विस्फोट क्यों होता है

Inverter Battery का फटना एक बड़ी समस्या है, कई बार इसमें विस्फोट इतना तेज होता है कि इससे काफी नुकसान भी हो जाता है और आग लगना तो आम बात है हालांकि ऐसा नहीं है की इससे बचा नहीं जा सकता लेकिन इससे पहले हमें उन कारणों का ज्ञात होना जरूरी है जिसके कारण बैटरी फट सकती है

Why does the inverter battery explode?
  • तापमान
  • पर्यावरण
  • ओवरचार्ज होना
  • तकनीकी खराबी
  • सही चार्जर का ना होना
  • बैटरी में जलस्तर कम होना
  • इनवर्टर बैटरी को हवा ना मिलना
  • बैटरी का लोकल या सही ब्रांड ना होना
  • टर्मिनल से किसी अन्य धातु का टकराना
  • बैटरी के पास ज्वलनशील पदार्थों का होना
  • इनवर्टर बैटरी में सही पानी का उपयोग ना करना

इनवर्टर बैटरी की क्या क्या सावधानियां रखनी चाहिए

आजकल Inverter Battery दुकान या ऑफिस से लेकर हर घर तक पहुंच चुकी है हम इनका उपयोग तो करते हैं लेकिन इनकी सावधानियों पर कभी भी ध्यान नहीं देते इसलिए कुछ ऐसे पॉइंट बताए जा रहे हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है ताकि बैटरी से होने वाली किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके

  • बैटरी को चार्ज करने से पहले वेंट प्लग खोल देने चाहिए
  • कभी भी नई और पुरानी बेटियों को एक साथ लगाकर यूज़ में ना लें
  • इनवर्टर बैटरी को हमेशा हवादार वह एकांत जगह पर रखना चाहिए
  • चार्ज बैटरी को लंबे समय के लिए बिना उपयोग किए नहीं रखना चाहिए
  • बैटरी के लिए हमेशा सही और ब्रांडेड कंपनी के इनवर्टर / चार्जर का यूज करें
  • बैटरी के ऊपर कभी भी धूल मिट्टी या गंदगी को इकट्ठा ना होने दें इसकी समय-समय पर सफाई करते रहे
  • बैटरी के टर्मिनल हमेशा स्वच्छ होने चाहिए व उन पर पेट्रोलियम जेली लगी होनी चाहिए

बैटरी में पानी कब डालना चाहिए

इनवर्टर बेटियों में पानी की  कमी होना एक बड़ी समस्या है अक्सर ऐसा इसलिए होता है कि लोग इनवर्टर बैटरी को लगा कर रख देते हैं और फिर उनका पानी देखते ही नहीं है यह समस्या गर्मियों के समय में और ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि जैसे-जैसे गर्मियां बढ़ती है तापमान के कारण इनवर्टर बैटरी का पानी जल्दी-जल्दी  सूखने लगता है

Inverter Batteryमें एक वाटर फीलर लेवल का इंडिकेटर होता है यह इंडिकेटर हरे चीन पर है तो इनवर्टर बैटरी में पानी आवश्यकता के अनुसार पूरा है और अगर यह इंडिकेटर बंद है या लाल चिह्न दिखा रहा है तो समझ लेना चाहिए कि आपकी बैटरी में अब एसिड या डिस्टिल्ड वाटर डालने की जरूरत है

इनवर्टर बैटरी में वाटर कैसे डालें

Inverter Battery में एसिड या वाटर डालने की जरूरत कब होती है जब उसका लेवल रेड निशान पर आ जाता है ध्यान रहे वाटर डालते समय मेन पावर को बंद कर देना चाहिए उसके बाद एक बैटरी में जितने अलग-अलग पार्ट बने हुए होते हैं सभी पार्टियों में आवश्यकता अनुसार डिस्टिल्ड वाटर सावधानीपूर्वक डालना चाहिए,  डिस्टल वाटर डालते समय हाथों में गल्प्स और चेहरे पर मास्क का उपयोग जरूर करें

इनवर्टर बैटरी में कौन सा पानी डालना चाहिए

Inverter Battery मैं डाले जाने वाले पानी को लेकर हमेशा ही एक कंफ्यूज बना रहता है कि इसमें कौन सा पानी डालना सही है कुछ लोग भूजल का प्रयोग न करके बरसात के पानी का यूज भी करते हैं इसलिए आपको बता दें की Inverter Battery में हमेशा बाजार में उपलब्ध डिस्टिल्ड वॉटर /  सल्फ्यूरिक अम्ल का ही प्रयोग करना चाहिए अपने इनवर्टर बैटरी के लिए कभी भी भूजल,  घर का पानी,   नमक या  फ्लोराइड का पानी,  बरसात का पानी का उपयोग ना करें इस प्रकार के पानी से ना केवल इनवर्टर बैटरी की क्षमता कम होती है बल्कि इसके लाइफटाइम भी प्रभावित होती है

Why does the inverter battery catch fire?

बैटरी में आग क्यों लगती है

कई बार Inverter Battery में आग लग जाती है और यह आग देखते ही देखते इतना विकराल रूप ले लेती है की बड़ी-बड़ी दुकानों व मॉल को खाक कर देती है हालांकि यह आग कुछ छोटी-छोटी गलतियों के कारण लगती है

खराब वायरिंग का होना

अगर आपने अपने घर या ऑफिस में इनवर्टर बैटरी लगा रखे हैं तो ध्यान रखें कि इसकी वायरिंग अच्छी क्वालिटी  के  शाद होनी चाहिए कई बार खराब वायरिंग की वजह से इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट हो जाता है जिससे आग लगने की संभावना बढ़ जाती है

वाटर रिफिलिंग में देरी

इनवर्टर बैटरी में समय-समय पर वाटर लेवल चेक करते रहना चाहिए यह वाटर तापमान वह बैटरी की इस्तेमाल के अनुसार कम होता रहता है दरअसल बैटरी में डिस्टल वाटर डाला जाता है और इसका लेवल अगर कम हो जाए तो बैटरी डैमेज हो सकती है

खराब वेंटीलेशन

Inverter Battery को कभी भी खराब वेंटिलेशन वाले कमरे में नहीं रखना चाहिए अगर आपका Inverter Battery ऐसी जगह पर लगा हुआ है तो उसको वहां से तुरंत हटा करें अच्छे वेंटिलेशन और नियंत्रित तापमान तापमान वाली जगह पर रख देना चाहिए खराब वेंटीलेशन के कारण इनवर्टर और बैटरी  गरम हो जाते हैं और इससे आग लग सकती है

डिस्टिल्ड वॉटर क्या है

आसवन विधि से तैयार किया जाने वाले पानी को ही डिस्टिल्ड वाटर कहा जाता है यह विधि काफी पुरानी विधि है जिसमें पानी की अशुद्धियों को हटाकर उस पानी को पूर्ण रूप से शुद्ध पानी बना दिया जाता है इस विधि में पानी में मिली हुई अशुद्धियों को हटाने के लिए सबसे पहले पानी को उबाल आ जाता है फिर उबलता हुआ पानी जो भाप में बदल जाता है तो उस भाग को वापिस ठंडा करके पानी में बदल दिया जाता है बस यही पानी डिस्टिल्ड वाटर कहलाता है

क्या डिस्टिल्ड वॉटर को पीने के काम में लिया जा सकता है

डिस्टिल्ड वाटर में आवश्यक लवण नहीं पाए जाते हैं क्योंकि जब नॉर्मल वाटर को गर्म किया जाता है तो उसमें व्याप्त लवण नीचे ही रह जाते हैं और डिस्टिल्ड वॉटर बाप को ठंडा करके बनाया जाता है, क्योंकि पीने के पानी में पर्याप्त मात्रा में लवण होना आवश्यक है इसलिए इस वाटर को पीने के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता है इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से चिकित्सा   कार्यों,  प्रयोगशालाओं,  कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने के साथ-साथ एसिड बैटरी में किया जाता है

इनवर्टर बैटरी की लाइफ कैसे बढ़ाएं

Inverter Battery / इनवर्टर और बैटरी एक दूसरे के पूरक है लेकिन यह दोनों ही अलग-अलग पार्ट है अगर इनवर्टर बैटरी की लाइफ बढ़ानी हो तो इन दोनों प्रोडक्ट की देखरेख जरूरी है इनवर्टर की लंबी उम्र के लिए बैटरी का ख्याल रखना जरूरी है इनवर्टर बैटरी की लॉन्ग लाइफ के लिए कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके इनकी लाइफ को काफी ज्यादा बढ़ाया जा सकता है

चार्जिंग का ध्यान रखें

कोई भी बैटरी अपनी नियमित सीमा से ज्यादा चार्ज होने पर जल्दी खराब हो जाती है अब चाहे यह बैटरी मोबाइल की हो या फिर इनवर्टर की बता दें कि इनवर्टर की बैटरी में प्लेट्स लगी होती है अधिक चार्ज होने पर यह प्लेट्स जल्दी ही खराब हो जाती है,  अक्सर बैटरी आ कम चार्ज होने पर भी खराब होती है तो ज्यादा चार्ज होने पर भी खराब होती है इसलिए चार्जिंग का विशेष ध्यान रखें हालांकि वर्तमान में इनवर्टर ऑटो कट सिस्टम से लेंस है लेकिन फिर भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है

टर्मिनल की  नियमित सफाई

बैटरी के जिस निश्चय से इनवर्टर के वायर को जोड़ा जाता है वह हिस्सा टर्मिनल कहा जाता है सबसे ज्यादा इस पार्किंग और जंग इसी हिस्से पर लगती है टर्मिनल पर जंग लगने के कारण इस पार्किंग करना करंट का परवाह है धीमा या बंद होना आदि के चलते बैटरी जल्दी ही खराब हो जाती है इसलिए इस भाग की समय-समय पर विशेष सफाई करते रहना चाहिए

डिस्टिल्ड वाटर का यूज़ करें

डिस्टिल्ड वाटर बैटरी की लाइव बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इस वाटर में किसी भी प्रकार के लवण नहीं होते हैं इसलिए यह है बैटरी में अन्य तत्वों के साथ होने वाले प्रतिरोध को रोकता है साथ ही यह भी ध्यान रहे कि डिस्टिल्ड वाटर का  लेवल बैटरी में ना तो ज्यादा रहे और ना ही कम होना चाहिए इससे बैटरी की लाइफ टाइम काफी ज्यादा बढ़ जाती है

बेस्ट इनवर्टर बैटरी

यह सवाल काफी जटिल सवाल है क्योंकि मार्केट में सैकड़ों ब्रांड ऐसे हैं जो बैटरी और इनवर्टर सेल / sell कर रहे हैं उनमें से किसी एक का चयन करना बड़ा मुश्किल हो जाता है लेकिन कुछ ऐसे बिंदु होते हैं जिन पर Inverter Battery खरीदने से पहले ध्यान देना जरूरी होता है जैसे कि  ग्राहक का बजट,  Inverter Battery की वारंटी एंड गारंटी,  Inverter Battery की सेफ्टी फीचर्स, बिजली की खपत और आउटपुट,Inverter Battery खरीदने से पहले इन बिंदुओं का ध्यान रखना जरूरी है और ग्राहक अपनी आवश्यकता व बजट के अनुरूप इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए अपने इनवर्टर बैटरी के ब्रांड का  चयन करें

Best Inverter Battery

Luminous

Luminous भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली व भरोसेमंद बैटरी है यह उन क्षेत्रों के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी है जहां पर है बिजली की कटौती लंबी होती है तथा इसमें कम रखरखाव की जरूरत होती है

  • यह बैटरी लम्बे समय तक काम करती है
  • Luminous उन इलाको के लिए सबसे अच्छी है जहा बिजली कटोती बार बार होती है
  • वैसे तो लुमिनेक्स के बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है फिर भी अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई इमेज पर क्लिक  करें

 

Exide

घर या ऑफिस के लिए अगर आपको बेहतर पावर बैकअप वाला इनवर्टर बैटरी  लेना चाहते  है, तो आप यह प्रोडक्ट खरीद सकते हो, एक्साइड बैटरी का उपयोग लगभग पिछले 70 वर्षों से किया जा रहा है और कंपनी ने  अपने प्रोडक्टो में पिछले कई वर्षों से एडवांस हाइब्रिड तकनीकी को अपग्रेड भी किया है

  • अत्यधिक पानी के नुकसान को रोकने के लिए बैटरी  अद्वितीय हाइब्रिड मिश्र धातु प्रणाली से लैस है
  • इन बैटरीओं में डूअल प्लेट सिपरेशन भी शामिल किया गया है  जो बैटरी में किसी भी फलता को रोकता है
  • आसन रखरखाव
  • धुँआ व रिसाव प्रितिरोधी

Genus

कम मेंटेनेंस ज्यादा बैकअप के लिए अगर आप एक बेहतरीन इनवर्टर बैटरी की तलाश कर रहे हो तो आपके लिए यह कंपनी बिल्कुल सही और उपयुक्त है नीचे दी गई इमेज पर क्लिक करें और संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें

Livguard

Livguard एक भरोसेमंद कंपनी है जिसकी बेटियों की खास विशेषताओं  के बारे में यहां बताया जा रहा है बैटरी खरीदने से पहले एक बार इन्हें ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें

  • Livguard भारत की बेहतरीन बैटरी निर्माता कंपनियों में से एक है इस कंपनी की बैटरी एक बेहतरीन प्लेट ग्रीड डिजाइन और उच्च electro-light वॉल्यूम के साथ डिजाइन किया गया है जो बैटरी को बेहतर प्रदर्शन के साथ साथ लंबे समय तक का पावर बैकअप भी उपलब्ध करवाता है
  • साथ ही इस Livguard ने भारतीय मानसिकता को ध्यान में रखकर इस बैटरी को बनाया गया है जैसे कम खर्च, न्यूनतम देखभाल, ज्यादा पावर बैकअप जैसी छोटी-छोटी बातों का विशेष ध्यान रखा गया है.
  • इस कंपनी की ट्यूबलर इनवर्टर बैटरी सभी प्रकार के इनवर्टर के लिए उपयुक्त है विशेष रूप से उच्च वारंटी समर्थन के साथ लंबी बैकअप की आवश्यकता हो उन ग्राहकों के लिए लिवगार्ड कंपनी के बैटरी बहुत ही उपयुक्त पर भरोसा मत साबित हो रही है अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई इमेज पर क्लिक करें

इनवर्टर बैटरी के सैकड़ों मॉडल्स और कंपनियां मार्केट में उपलब्ध है लेकिन ग्राहक को यह देखना होता है कि उसके लिए सबसे उपयोगी कौन सी है

👉Epson New Printers Launched L 3252, L 15150 A3, M3170 wifi

  • जींस बैटरी में कॉपर ट्रांसफार्मर लगे हैं यह ट्रांसफार्मर डीसी करंट से एसी करंट में कन्वर्शन के दौरान अतिरिक्त बिजली के नुकसान को बचाता है जिससे बिजली का बिल काफी कम हो जाता है
  • जीनियस इनवर्टर में एएसआईसी टेक्नोलॉजी है जो की बैटरी की चार्जिंग कंडीशन को रेगुलेट करके उसी कार्य क्षमता को बढ़ा देता है

बैटरी बैकअप ना दे तो क्या करें

इनवर्टर बैटरी का बैकअप काफी मायने रखता है, अगर बैटरी का बैकअप कम हो तो लम्बे समय के लिए बिजली कटोती होने पर काफी प्रोब्लम होती है बैटरी के बैकअप कम होने के कई कारन होते हैजैसे

क्षमता से ज्यादा लोड पर चलाना, बैटरी में पानी की कमी

What precautions should be taken with inverter battery

उम्मीद है यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा तथा हेल्पफुल साबित होगा आपके किसी भी प्रकार के सुझाव सादर आमंत्रित है – Thanks for Visit

यह भी जाने

👉जन आधार कार्ड के फायदे | What is Jan Adhar Card

👉मेरी पहचान पोर्टल | Meri Pehchan Portal Kya Hai

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

error: Content is protected !!