Howard Kelly – दया धर्म का मूल है अगर आप दया नहीं करते हो तो आपका यह जीवन निरर्थक है कहते हैं जहां पर दया का भाव होता है वही ईश्वर का निवास होता है दया या फिर मदद के बारे में यह भी कहा जाता है कि जब हम किसी की मदद करते हैं तो दरअसल हम अपनी ही खुद की मदद कर रहे होते हैं कैसे –
सुंदर पहाड़ियों के बीच Anasagar Lake👉 विडियो देखे
एक गिलास दूध की कहानी
काफी पुरानी कहानी है यूएसए में एक गरीब लड़का अपनी पढ़ाई की फीस भरने के लिए घर-घर जाकर सामान बेचता था एक दिन काफी समय तक घर-घर जाने के बाद भी वह सामान नहीं बेच पाया और काफी भूख भी लगने लगी थी उसने अगले घर का जैसे ही दरवाजा खटखटाया घर के अंदर से एक महिला बाहर आई
उस बच्चे ने उस महिला से एक गिलास पानी मांगा, महिला समझदार थी वह बच्चे का हाव भाव देख कर ही समझ चुकी थी कि बच्चा भूखा हो सकता है इसलिए वह महिला पानी की जगह यह गिलास दूध लेकर घर से बाहर आई बच्चे ने दूध पिलाया और वो गरीब बच्चा धन्यवाद देकर चला गया SBI Yono के फायदे
इस बात को काफी वर्ष बीत चुके थे अब वह महिला भी उम्रदराज हो चुकी थी एक दिन महिला बीमार हो गई और वह दिखाने के लिए अपने नजदीकी हॉस्पिटल में पहुंची डॉक्टरों ने उसकी जांच करके बताया कि आपकी इस बीमारी का इलाज यहां नहीं हो सकता और आपको शहर के किसी बड़े हॉस्पिटल में दिखाना होगा
उस महिला को शहर के बड़े हॉस्पिटल में जाकर एडमिट होना पड़ा लेकिन वहां भी एक दिक्कत थी डॉक्टरों ने सारी जांच करने के बाद में महिला को बताया कि आप का इलाज सिर्फ यहां का डॉक्टर Howard Kelly ही कर सकता है, और अंततः उस डॉक्टर हावर्ड केली को बुलाया गया
यह देखे 👉 क्रेडिट कार्ड के फायदे Click Here
डॉक्टर ने आकर उस महिला को देखा और उसने उस महिला को बचाने के लिए वह सारे प्रयास किए जो वह कर सकता था अंततः वह महिला ठीक भी हो गई और एक दिन उसको होश आ गया, जैसे ही महिला को होश आया, उसके सामने उसकी बीमारी से भी बड़ी समस्या आ गई थी और वो थी उसके सामने पड़ा हॉस्पिटल का बिल
उस महिला के पास इतने पैसे नहीं थे की इतने बड़े हॉस्पिटल का बिल पे कर सके इसलिए महिला अब अपनी बीमारी से ज्यादा इस बिल को देखकर घबरा गई थी क्योंकि उसे लग रहा था कि मैं यह बिल कैसे चुका पाऊंगा
महिला ने उस लिफाफे को खोला और बिल को देखने लगी
उसने देखा कि बिल के नीचे कॉर्नर पर एक पेन से कुछ लिखा हुआ था
वहां लिखा था आपके एक गिलास दूध ने इस बिल का भुगतान कर दिया है नीचे लिखा था डॉक्टर Howard Kelly
अब आप जान चुके होंगे कि वह डॉक्टर कौन था
वह यूएसए का जाना माना डॉक्टर Howard Kelly वही एक गिलास दूध पीने वाला गरीब बच्चा था
किसी ने सच ही कहा है कि जब हम किसी की मदद करते हैं तो दरअसल हम अपनी खुद की मदद कर रहे होते हैं
व्यक्ति को अपने कर्म ईमानदारी व निष्ठां के साथ करने चाहिए, आज नहीं तो कल उसे इसका फल जरुर मिलेगा, आप को ये कहानी कैसी लगी अगर अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर करे
एप्प लौन से बचे, हो सकते हो बहुत बड़ी ठगी के शिकार
वीडियो के रूप में देखे 👇👇
Howard Kelly का जीवन परिचय
डॉक्टर होवार्ड एटवुड केली का जन्म 20 फरवरी 1858 को हुआ था अकेली एक अमेरिका के जाने-माने स्त्री रोग विशेषज्ञ थे, स्त्री रोग संबंधी रोगों और रोग संबंधी अनुसंधान के लिए नए सर्जिकल दृष्टिकोण विकसित करके इन्होंने एक विशेषता के रूप में स्त्री रोग की स्थापना करने का श्रेय भी दिया जाता है साथ ही अकेली ने कई चिकित्सा नवाचार भी विकसित किए थे Howard Kelly Howard Kelly
यह भी जाने 👇👇
जगत मामा का जीवन परिचय Jagat Mama राजस्थान के शिक्षा संत
E-Sim Fraud || बैंकिंग फ्रोड़ से कैसे बचे