Budget 2023 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1 फरवरी देश का आम बजट पेश किया गया, यह बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट है 2024 में मोदी सरकार की तरफ से अंतरिम बजट पेश किया जाएगा क्योंकि इसी साल लोकसभा के चुनाव होंगे
👉 क्रेडिट कार्ड के 10 फायदे | Credit Card ke Fayde
बजट 2023
- 1 करोड़ किसानों से नेचुरल फार्मिंग करवाई जाएगी
- नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी का गठन किया जाएगा
- आत्मनिर्भर बागवानी को बढ़ावा दिया जाएगा
- कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जायेगा
- कपास के उत्पादन के लिए पीपीपी मॉडल पर काम किया जाएगा
- पीपीपी मॉडल के तहत टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा
- पर्यटन के द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करवाए जाएंगे
- हरित ऊर्जा में निवेश के लिए और ज्यादा काम किया जाएगा
- किसानों की चुनौतियों का समाधान किया जाएगा
- जम्मू कश्मीर और लद्दाख के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा
- कृषि क्षेत्र में डिजिटल विकास पर जोर दिया जाएगा
- कृषि स्टार्टअप के लिए कृषि निधि बनाई जाएगी
- किसानों को डिजिटल ट्रेनिंग मिलेगी
- एग्रीकल्चर एक्सिलरेटर फंड का गठन होगा
Budget 2023
किसानों पर ध्यान देते हुए बजट में किसानों के मौजूदा विकास के लिए विशेष फंड की घोषणा की गई है इस बजट में मोटे अनाज को विशेष बढ़ाओ बढ़ावा देने के लिए जोर दिया गया है, वही मत्स्यपालन व बागवानी पर भी विशेष ध्यान दिया गया है, बाकि कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई है
बजट 2023 की मुख्य घोषणाएं
Budget 2023 में कुछ बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया है या यूं कहें कि सरकार ने जिन बिंदुओं को प्राथमिकता में रखा है वह इस प्रकार है
- समावेशी विकास
- सबका साथ सबका विकास पर जोर
- पिछड़ा वर्ग महिलाएं व दिव्यांगों का विकास
- Sc-st के विकास की और ज्यादा कोशिश है
बजट 2023 में किसानों को क्या मिला
यह बजट मोदी सरकार के इस कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट है इसलिए इस बजट में किसानों का विशेष ध्यान रखा गया है
- बागवानी योजनाओं के लिए 22 सौ करोड़ खर्च किए जाएंगे
- कृषि स्टार्टअप के लिए कृषि निधि बनाई जाएगी
- किसानों को डिजिटल ट्रेनिंग मिलेगी
- एग्रीकल्चर एक्सिलरेटर फंड का गठन होगा
Budget 2023 आय कर में कितनी छूट मिली
बजट 2023 में आयकर दाताओं को ₹7लाख तक की इनकम पर छूट की घोषणा की गई है वही जो टैक्स स्लैब दिखाया गया है उसमें 3लाख से 6लाख तक 5% दिखाया गया है तो आइए इसको विस्तार से समझते हैं
- वर्तमान में इनकम टैक्स रिटर्न के लिए दो स्लैब है पहली Old Slab और दुसरी New Slab
- आयकर में छुट की सीमा ₹7लाख कर दी गई है लेकिन यह तभी प्रभावी होगी जब आप New Slab tax भरते हो लेकिन इसका नुकसान ये है की इसमे tax में मिलने वाली सभी छुट को समाप्त कर दिया गया है जैसे – “बचत (LIC में इंवेस्ट), बच्चो की पढाई, होम लोन पर मिलने वाली छुट”
- इसमें भी देखने वाली बात यह है कि यह छूट तभी मान्य है जब इनकम 7लाख तक हो अगर आपकी आय सात लाख से ऊपर है तो फिर आपको 3लाख तक हीं छूट मिलेगी उससे ऊपर टैक्स देना होगा
- अगर आप Old Slab से फाइल लगाते हो तो 3लाख से 6लाख तक 5%, 6लाख से 9 लाख तक 10% 9लाख से 12लाख लाख 15%, 12लाख से 15लाख 20% 15लाख से ऊपर 30% आयकर देना होगा
- New Slab से रिटर्न भरने पर 7 लाख से ऊपर सभी दरे Old Slab के अनुसार ही होगी
- अब अगर आप सरकारी कर्मचारी हो या फिर आप हर साल Tax भर रहे हो तो आप आराम समझ जाओगे
- की कान चाहे किसी कैसे ही पकड़ो नाक बिच में आने वाला है
बजट में क्या क्या सस्ता हुआ
Budget 2023 में कुछ प्रोडक्ट पर कर बढ़ा कर उन्हें महंगा किया गया है तो कुछ ऐसे प्रोडक्ट भी है जिन्हें आम आदमी की भावनाओं को देखते हुए या यूं कहें की आम आदमी की पहुचाने के लिए सस्ते भी किए गए हैं जैसे- खिलौने साइकल, ऑटोमोबाइल, कुछ मोबाइल फोन, कैमरे के लेंस, इलेक्ट्रिक वाहन, एलइडी, टीवी, बायोगैस से जुड़ी हुई वस्तुएं
बजट में क्या क्या महंगा हुआ
Budget 2023 कुछ जरूरी चीजें को सस्ता किया गया है तो वहीं कुछ ऐसे प्रोडक्ट भी है जो अब और ज्यादा महंगे हो गए हैं जो इस प्रकार है- सिगरेट, सोना, किचन चिमनी, प्लैटिनम, विदेश से आने वाली चांदी से बनी हुई वस्तुएं आदि
उम्मीद है यह आर्टिकल आपकी इस जानकारी के लिए हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारी को वीडियो के रूप में जाने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें, शुक्रिया
यह भी जाने 👇👇