join

UPI पर लगने वाले चार्ज | UPI Payment New Charges 2023

Spread the love

UPI Payment पर चार्ज कब कटेगा और कब नहीं, किसका कटेगा और किसका नहीं… कुछ ऐसे ही प्रश्नों को लेकर पिछले कई दिनों से आम आदमी से लेकर शोसल मिडिया तक एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है तो आइये इसकी पड़ताल करते है की इसमे कहा कहा क्या क्या पेच फसे हुए है और आपकी जेब पर क्या फर्क पड़ेगा UPI Payment

UPI क्या है

यूपीआई पर लगने वाले चार्जेस को समझने से पहले यह जानना जरूरी है, कि यूपीआई क्या होता है, यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस — यह पैसे भेजने का एक सिस्टम है. जैसे की हम बैंक अकाउंट से NEFT RTGS या IMPS सिस्टम के जरिए पैसा भेजते हैं ठीक उसी तरह यूपीआई भी पेमेंट ट्रांसफर का सिस्टम है लेकिन यह उपरोक्त से काफी ज्यादा एडवांस मेथड है

क्या है एडवांस — UPI को इस तरह से डिजाइन किया गया है की इसको आम आदमी आसानी से यूज कर सकता है इसके लिए थर्डपार्टी ऐप का यूज़ करते हुए जैसे Google Pay, Phone Pe या PayTm से क्यूआर कोड को स्कैन करके, मोबाइल नंबरों का यूज करके या फिर यूपीआई आईडी के द्वारा आसानी से पेमेंट एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है
इतना ही नहीं इससे, शॉपिंग, बिलपे ,ऑटो पेमेंट, रिचार्ज जैसे पैसों से जुड़े जरूरी काम आसानी के साथ मिनटों में किया जा सकते हैं और यही वजह है की यूपीआई बहुत कम समय में लोगों के बीच में अपनी जगह बनाने में सफल रहा

👉👉 क्रेडिट कार्ड के 10 फायदे | 👉 Click Here

UPI Payment शुल्क

Upi ऑपरेट संस्था NPCI यानि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुय कहा है की एक अप्रेल से PPI यानि प्रीपेड पेमेंट इंस्टूमेंट्स के जरीए मर्चेंट ट्रांजेशन पर 1.1 फीसदी तक इंटरचेंज फ़ीस लगेगी लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह चार्ज ग्राहक का नहीं दुकानदार का कटेगा वह भी तब जब ट्रांजैक्शन 2000 के ऊपर का होगा

👉👉शुभमन गिल का जीवन परिचय | Biography of Shubhamn Gill👉👉Click Here

PPI / प्रीपेड पेमेंट इंस्टूमेंट्स क्या है

प्रीपेड पेमेंट इंस्टूमेंट्स मतलब ऐसे साधन जिनमें स्टोर मूल्य या पैसो से सामान खरीदने या फिर सुविधाओं का पेमेंट करने के लिए उपयोग किया जाता है जैसे मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड, स्मार्ट कार्ड, मोबाइल खाते, ऑनलाइन वॉलेट, पेपर वाउचर …आदि इसको और अच्छे से समझ सकते हैं जैसे — पेटीएम वॉलेट, फोनपे वॉलेट, अमेजॉन वॉलेट या डिजिटल गिफ्ट कार्ड्स आदि इसी श्रेणी में आते हैं,  अब जब किसी भी ग्राहक द्वारा इन के माध्यम से किसी दुकानदार या ऑनलाइन साइट को पेमेंट किया जाएगा तो उनसे यह चार्ज वसूला जाएगा

UPI चार्ज से कैसे बचे

जो कोई भी यूपीआई पर चार्ज लगने की खबर सुन रहा है उसे लग रहा है कि अब मेरे द्वारा भी किए जाने वाले UPI Payment पर भी चार्ज लगेगा, तो ऐसा नहीं है  यह चार्ज बहुत कम लोगों को लगेगा और इससे बच्चा भी जा सकता है — जानते है चार्ज कब नहीं कटेगा

  • अगर आप किसी भी दुकानदार का क्यूआर कोड स्कैन करके अपने वोलेट से ₹2000 से कम का भुगतान करते हैं तो यह चार्ज नहीं कटेगा
  •  अगर आप किसी भी दुकानदार का क्यूआर कोड स्कैन करके नॉर्मल यूपीआई करते हैं मतलब आप यूपीआई में लिंक अकाउंट से पेमेंट करते हो तो यह चार्ज नहीं कटेगा
  • अगर आप दुकानदार से फोन नंबर मांग कर उस पर पैसे भेज देंगे तो भी यह चार्ज नहीं कटेगा क्योंकि यह पैसा सीधा लिंक अकाउंट में जमा होता है

 अब तो आप समझ ही गए होंगे कि आपको पैसा लेना हो या देना हो, अगर आप नॉर्मल UPI Payment करते हैं या फिर थोड़े से स्मार्ट तरीके से पेमेंट ट्रांसफर करते है तो आपको यह चार्ज नहीं लगेगा

यूपीआई पर कितना चार्ज लगेगा

एनपीसीआई ने UPI Payment पर लगने वाले चार्ज को अलग-अलग सेक्टर के लिए अलग-अलग रखा है जैसे इंधन पर 0.5 प्रतिशत,  टेलीकॉम पोस्ट ऑफिस एजुकेशन और कृषि पर 0.7 प्रतिशत,  सुपर मार्केट में 0.9 प्रतिशत,  मैचुअल फंड इंश्योरेंस और रेलवे सर्विसेज पर 1%  तथा किराना स्टोर पर 1.1 प्रतिशत इंटरचेंज फीस देनी होगी

विडियो के रूप में जाने 👇👇

यूपीआई चार्ज से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल FAQ

UPI Payment पर लगने वाले चार्ज से संबंधित संपूर्ण जानकारी को इस आर्टिकल में कवर किया गया है फिर भी कई प्रकार के सवाल जो आपके मन में है वह नीचे दिए गए हैं जहां से आप और ज्यादा आसानी के साथ जान सकते हैं

क्या UPI द्वारा बैंक अकाउंट से पैसे भेजने पर चार्ज कटेगा …?

नहीं, अगर ट्रांजेक्शन अकाउंट से अकाउंट पर किया जाता है तो किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लगेगा

UPI, PPI चार्ज क्यों लगाया गया …?

UPI Payment सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनियों द्वारा वॉलेट जारीकर्ताओ जैसे- बैंकों को दिए जाने वाले शुल्क, लेनदेन को स्वीकार करने, संसाधित करने और अधिकृत करने की लागत को कवर करने के लिए मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर यह चार्ज लगाया गया है

क्या UPI फ्री रहेगा…?

NPCI ने स्पष्ट किया है कि बैंक खाते से बैंक खाते हैं मैं आधारित यूपीआई भुगतान के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा

उम्मीद है यह आर्टिकल आपकी इस जानकारी के लिए  हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारी को वीडियो के रूप में जाने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया

यह भी जाने 👇👇

👉इनवर्टर बैटरी की सावधानियां | Inverter Battery 2023
👉शुभमन गिल का जीवन परिचय | Biography of Shubhamn Gill

Leave a Comment

error: Content is protected !!