E-Sim Fraud 2022…जैसे-जैसे डिजिटल ट्रांजैक्शन बढ़ रहे हैं वैसे वैसे ही बैंकिंग फ्रॉड भी तेजी से बढ़ रहा है हर दिन इंडिया में करोड़ों की ठगी होती है आम आदमी जब तक एक फ्रोड के बारे में जागरूक नहीं होता है कि फ्रॉड गैंग दूसरा तरीका निकाल लेते हैं आज आपको एक ऐसे नए तरीके के बारे में बताएंगे कि कैसे लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है
E-Sim Fraud kya hai
E-Sim Fraud को समझने से पहले E-Sim को समझना जरूरी है अभी जो हम सिम कार्ड यूज लेते हैं यह फिजिकल सिम होता है इसको मोबाइल में डाल सकते हैं और निकाल सकते हैं जबकि इसके ऑपोजिट E-Sim होता है मतलब ऐसा सिस्टम इसमें सिम कार्ड का हार्डवेयर सीधा मोबाइल में ही लगाया जाता है
E-Sim 2022
दुनिया भर में बैंकिंग फ्रॉड के लिए बदनाम ‘जामताड़ा’ जामताड़ा स्केम मास्टरों ने इस E-Sim Fraud को जन्म दिया है जो पल भर में आपके सभी अकाउंट को खाली कर सकता है
जामताड़ा गेंग क्या है
E-Sim Fraud झारखंड की राजधानी रांची से ढाई सौ किलोमीटर दूर एक जिला ‘नाम है जामताड़ा’ जो ऑनलाइन ठगी का हब बन चुका स्थिति इतनी गंभीर है कि इस जामताड़ा गैंग पर “जामताड़ा साब का नंबर आयेगा” नाम से वेब सीरीज तक बन चुकी है इस जामताड़ा गैंग ने पंजाब, हरियाणा, बिहार, व बंगाल सहित कई राज्यों के करीब 300 बैंक ग्राहकों के खातों को चपत लगाई है
E-Sim Fraud क्या होता है
E-Sim Fraud अभी जो हम सिम कार्ड यूज करते हैं यह फिजिकल सिम कार्ड होता है जिसको मोबाइल में डाल सकते हैं और निकाल सकते हैं इसके अपोजिट E-Sim में ऐसा सिस्टम नहीं है इसमें सिम का हार्डवेयर सीधा मोबाइल में ही लगा दिया जाता है और अब अपने मोबाइल नंबर को किसी दूसरे मोबाइल हैंडसेट में चालू करने के लिए आईडी पासवर्ड या फिर अपने ऑपरेटर के पास जाकर बारकोड स्कैन करवाना होता है
यह E-Sim काफी सुविधाजनक है इससे आप आसानी से एक मैसेज के द्वारा अपने सिम ऑपरेटर चेंज भी कर सकते हो और इसी सुविधा का फायदा उठा रहा है यह जामताड़ा गेम जो पलक झपकते ही आपका अकाउंट साफ कर देते हैं
आप के WhatsApp पर भी आ रहा है ये Message तो हो जाओ सावधान
जन आधार कार्ड के फायदे | What is Jan Adhar Card
E-Sim Fraud कैसे करते है
E-Sim Fraud इनका पहला काम होता है कि यह लोग किसी भी तरह से आपके मोबाइल नंबर को अपने पास ट्रांसफर कर लेते हैं इसके लिए यह ग्राहक को एक बार वार्निग मैसेज भेजते हैं कि अब फिजिकल सिम की जगह ही E-Sim अनिवार्य कर दिया गया
अब यह कस्टमर केयर वाले बनकर ग्राहक को कॉल करते हैं और सिम कार्ड अपडेट करने या केवाईसी अपडेट करने की बात करते हैं एक बार ग्राहक का विश्वास मिल जाए फिर यह अकाउंट में लिंक ईमेल एड्रेस ले लेते है
E-Sim Fraud अब इनका आखरी काम बचता है आपकी ओरिजिनल कस्टमर केयर पर एक रिक्वेस्ट डलवा दे ‘आपके मोबाइल के साथ अपनी खुद की मेल आईडी लिंक करने की’
और बस अब इनका काम आसान हो जाता है और अब अकाउंट में मोबाइल नंबर आपके हैं लेकिन मेल आईडी अब वह अपनी मेल आईडी से ग्राहक की ऑपरेटर को सिम को इस सिम में बदलने की रिक्वेस्ट डाल देते हैं
E-Sim Fraud और बस अब ना केवल उनके पास आपकी मेल आईडी बल्कि आपका सिम कार्ड भी उनके पास है अब अगर वह आपके खाते में दिया बत्ती के 1121 छोड़ भी दें तो यह उनका बड़प्पन समझिए
E-Sim Fraud से कैसे बचे
E-Sim Fraud इनसे बचने का एक ही तरीका है “लालच से बचे” किसी भी msg, whatsap या कालिंग के द्किवारा बताई गई लुभावनी जानकारी पर भरोसा करने से पहले 100 बार सोचे, अगर सिम सम्बन्धी कोई जानकारी लेनी हो तो खुद कस्टमर केयर को कॉल करे या फिर रिटेल स्टोर पर जाकर अपना कम अपनी आखो के सामने कराए Thanks For Visit
यब भी जाने 👇👇
Facebook ने अपना नाम क्यों बदला // Fachaibook Ne Apana Naam Kyon Badala
Fire Fighting Fquipment आग बुझाने का सिलेंडर कैसे ख़रीदे
Whatsapp Pink Link Virus kya hai || Whatsapp पिंक लिंक वाइरस क्या है