आधार कार्ड आज के समय में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है जिससे सरकार द्वारा अधिकारी क्यूआईडी जारी करता है यूआईडी अपने ग्राहकों को हमेशा यही सुझाव देता है कि अपने आधार कार्ड में अपने मोबाइल नंबर अपना नाम अपना एड्रेस हमेशा सही रखें
आधार कार्ड क्या है
आधार कार्ड 12 अंकों का एक निजी विशिष्ट पहचान पत्र है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण भारत सरकार की ओर से जारी किया जाता है यह संख्या किसी भी एक व्यक्ति की ही होती है मतलब जो संख्या एक व्यक्ति को जारी की जा चुकी है वह किसी दुसरे व्यक्ति की नहीं हो सकती जो उस व्यक्ति की पहचान और पत्ते को प्रमाणित करती है
यह देखे 👉 क्रेडिट कार्ड के फायदे Click Here
ई आधार कार्ड क्या है
E – Aadhar, आधार कार्ड की ही एक पासवर्ड प्रोटेक्टेड इलेक्ट्रोनिक कॉपी है जिसे UIDAI अथौरिटी द्वारा Digital साइन करके जारी किया जाता है 👉 SBI Yono के फायदे
आधार कार्ड कैसे काम करता है // Aadhar Card Kaise kaam karta hai
आधार कार्ड, व्यक्ति के बायोमैट्रिक डाटा पर जारी किया जाता है इसके लिए आंखों व अंगुलियों के फिटनेस कैप्चर करके उसे डिजिटल रूप में सॉफ्टवेयर के द्वारा आधार नंबरों पर ऐड कर दिया जाता है, सॉफ्टवेयर के द्वारा आंखों व अंगुलियों को स्कैन करके जैसे ही यूजर की पूर्ण डिटेल डाल कर सुबमिट किया जाता है तो सॉफ्टवेयर द्वारा उस यूजर को 12 अंकों का एक यूनिक आईडी दे दी जाती है जिसे ही आधार कार्ड कहते हैं, इन आधार कार्ड नंबरों की सहायता से आधार कार्ड होल्डर्स कभी भी अपने डिटेल्स और लिंग डाक्यूमेंट्स को देख सकता है
Aadhar Card OTP kya Hai
आधार कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी आपको मोबाइल नंबर पर मिलती रहती है लेकिन अगर आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से लिंक नहीं है तो आपको आधार कार्ड से संबंधित बहुत सारी सूचना नहीं मिल पाएगी जिसके चलते आप बहुत बड़े फ्रॉड के शिकार भी हो सकते हो 👉सुंदर पहाड़ियों के बीच Anasagar Lake👉 विडियो देखे
Aadhar Card आज के समय में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है जिससे सरकार द्वारा अधिकारी UIDAI जारी करती है
UID अपने ग्राहकों को हमेशा एक ही सुझाव देती है की अपने आधार कार्ड में अपने मोबाइल नंबर, अपना नाम, एड्रेस, हमेशा सही रखें
Aadhar Card से जुड़ी सारी जानकारी आपको मोबाइल नंबर पर मिलती रहती है लेकिन अगर आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से लिंक नहीं है तो आपको आधार कार्ड से संबंधित बहुत सारी सूचना नहीं मिल पाएगी जिसके चलते आप बहुत बड़े फ्रोड़ के शिकार भी हो सकते हो
Aadhar card me phone number link
अगर आपने अपने Aadhar Card में मोबाइल नंबर अपडेट करवा लिया तो आप को Aadhar Card से रिलेटेड कई काम का लाभ ले सकते हैजैसे अपने आधार कार्ड में नाम, एड्रेस, लिंग, आदि की जानकारी आसानी से अपडेट करवा सकते हो इसके साथ ही अगर आप का आधार कार्ड खो गया है तो ऐसे में आप PVC Aadhar Card ऑर्डर कर सकते हैं या निकलवा सकते हो
लेकिन फिर भी कई लोगों की यह शिकायत रहती है कि उनके Aadhar Card में मोबाइल नंबर लिंक होने के बाद भी कई बार मैसेज या OTP नहीं आता है
Aadhar Card का OTP में क्यों नहीं आता है
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होने के बाद भी OTP नहीं आने से बहुत से लोग, कई प्रकार की मिलने वाली सुविधा का लाभ लेने से वंचित रह जाते है इसका सबसे बड़ा कारण है कि मोबाइल का नेटवर्क कमजोर है या खराब होना, जिससे मोबाइल को मैसेज नहीं मिल पाता है यह समस्या सबसे ज्यादा गांवो में या फिर दूर दराज की ढाणियों में रहने वाले लोगों को आती है जहा सबसे ज्यादा नेटवर्क की समस्या रहती है
Aadhar Card OTP
अगर आपको भी एसी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है तो इससे छुटकारा पाने के लिय आप M Aadhar APP अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं इस ऐप के जरिए आप सभी मैसेज को अपने मोबाइल पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं
M Aadhar App kya Hai
M Aadhar App – यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यूआईडीएआई द्वारा एक अथोराइड आधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें ग्राहक अपने आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं और इसका उपयोग कई सेवाओं का लाभ लेने के लिए किया जा सकता है
Aadhar Card Mobile Number link
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यह रोज रोज होने वाले फ्रोड़ से बचाएगा, क्यों की आज कल हर रोज नये नये फ्रोड़ के तरीके सामने आ रहे है जिससे आम आदमी को ठगा जा रहा है अगर आप के आधार कार्ड में आप के फोन नंबर लिंक है तो आप को हर तरह से सावधान किया जायेगा
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Link Kare
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको अपनी बायोमेट्रिक( biometric authentication) करना जरूरी है इस के लिए आप को आधार सेंटर जाना होगा वहा जाकर आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करा सकते हो
Mobile par OTP kyo nahi Aa raha
मोबाइल पर ओटीपी नहीं आने की दो ही वजह हो सकती है या तो आपके मोबाइल के मैसेज बॉक्स में मैसेज फुल हो गए हैं या फिर आपके मोबाइल में मैसेज की सेटिंग सही नहीं है
मोबाईल का इनबॉक्स full होना
सबसे पहले आपको आपके मोबाइल में इनबॉक्स है उस में जाकर वहा पहले से आए हुए सभी MSG हटाने होंगे, क्यों की इनबॉक्स full हो जाने की वजह से मैसेज नहीं आता है
मोबाईल की सेटिंग से मैसेज को ब्लाक करना
कई बार हम फोन की सेटिंग करते-करते मैसेज की सेटिंग को ब्लॉक कर देते हैं जिसके कारण भी हमारे पास किसी प्रकार का कोई मैसेज नहीं आता है इसलिए आपको कस्टमर केयर को कॉल करके अपने ब्लॉक मैसेज को वापस चालू करवाना होगा इसके आलावा कई बार मैसेज से परेशान होकर भी हम मैसेज को ब्लाक कर देते है जिसके कारण फिर मैसेज नही आता है
सर्वर प्रोब्लम
कभी-कभी नेटवर्क प्रॉब्लम की वजह से भी मैसेज नहीं आता है, अगर आपके मोबाइल में भी नेटवर्क नहीं है तो आप एक बार अपने फोन को बंद करके दोबारा चालू कर ले उसके बाद आपके मोबाइल में मैसेज आना सुरु हो जायेगा
👉 Bank KYC क्या है e kyc कैसे किया जाता है
Aadhar card Ke Nuksan
जब आधार कार्ड की बात आती है तो हमेशा आधार कार्ड के सिर्फ फायदों पर ही बात की जाती है, और हो भी क्यों ना, आधार कार्ड से काफी सुहलियत हो रही है क्योंकि सभी डॉक्यूमेंट इससे लिंक हो जाते हैं और बार-बार पेपर वर्क नहीं करना होता है लेकिन फिर भी जहां फायदा होता है वहां नुकसान जरूर होता है इसलिए आज आधार कार्ड के कुछ नुकसान जानेंगे
- आधार कार्ड का सबसे खराब पिक्चर्स कौनसा है शायद यह जज करना थोड़ा सा मुश्किल है लेकिन फिर भी कुछ बिंदुओं पर बात करते हैं जैसे
- बढ़ती उम्र के साथ बायोमेट्रिक मशीन का काम ना करना, इससे सबसे बड़ी दिक्कत उन बुजुर्ग लोगों को होती है जो बायोमेट्रिक के द्वारा बैंकों से पेमेंट विड्रोल करते हैं
- आधार कार्ड के डाटा लीक हो जाने पर यह काफी बड़ी समस्या हो जाती है, क्योंकि किसी भी यूजर के सारे डॉक्यूमेंट आधार में लिंक होते हैं ऐसी स्थिति में अगर आधार के Data लिक होते हैं तो यह हैकर्स के पास उस यूजर के सभी प्रकार के डाटा पहुंच जाते हैं
आधार कार्ड की सावधानियां |Aadhar card ki Savdhaniyan
आधार कार्ड के कोई ज्यादा नुकसान तो नहीं है लेकिन फिर भी कुछ सावधानियां है जिनका हमेशा हमें ध्यान रखना चाहिए जैसे
- यूआईडीएआई ई आधार को डाउनलोड करें – इस बात का हमेशा विशेष ध्यान रखें कि अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए कभी भी दूसरी या फिर थर्ड पार्टी वेबसाइट का यूज ना करें अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको हमेशा यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट का ही इस्तेमाल करना चाहिए
- पब्लिक कंप्यूटर या नेट का यूज ना करें – अगर आपको अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना है या फिर उसमें किसी भी प्रकार का कोई Correction करना है तो इसके लिए पब्लिक कंप्यूटर या पब्लिक वाईफाई का यूज ना करें ऐसा करने से आपके डाटा लीक हो सकते हैं
- आधार कार्ड को लॉक रखें- यूआईडीएआई आधार कार्ड होल्डर स्कोर अपने आधार बायोमैट्रिक को लॉक करने की सुविधा देता है ऐसा करने से आपके आधार कार्ड का कोई दूसरा व्यक्ति मिस यूज नहीं कर सकता इसके लिए आप m-aadhaar App का यूज कर सकते हो
- आधार ओटीपी किसी के भी साथ शेयर ना करें- अगर प्रोड की बात करें तो ओटीपी एक जरूरी बिंदु है आधार कार्ड होल्डर्स को यह ध्यान रखना चाहिए कि उनका आधार ओटीपी किसी के साथ शेयर ना हो
- मोबाइल नंबर अपडेट रखें- आधार कार्ड में आपके मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रहने चाहिए अगर आपने कोई नया नंबर लिया है तो उसे तुरंत अपने अकाउंट में लिंक करा लेनी चाहिए
- आधार को वेरीफाई करें- यूआईडीएआई आधार कार्ड को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रकार से वेरीफाई करने का ऑप्शन देती है, ऑफलाइन के लिए अपने आधार कार्ड का क्यूआर कोड स्कैन करना होगा वही ऑनलाइन के लिए myaadhar.uidai.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हो
Aadhar Card Ke Fayde
आधार कार्ड के फायदे | Aadhar Card ke fayde
आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा एक पहचान पत्र है जो अपनी कई विशेषताओं के कारण कुछ ही सालों में भारतीय नागरिकों के लिए मुख्य आईडी का स्थान ले चुका है
- आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने के बाद सरकार की तरफ आने वाली सभी प्रकार की सब्सिडी डायरेक्ट ग्राहक के अकाउंट में आ जाती है
- आधार कार्ड एक डिजिटल आईडी प्रूफ है जिसको कहीं पर भी डाउनलोड किया जा सकता है
- आधार कार्ड का एड्रेस प्रूफ और पहचान पत्र के रूप में स्वीकार किया जाता है जिसका यूज अकाउंट ओपनिंग से लेकर सिम कार्ड लेने तक किया जा सकता है
- कई काम ऐसे होते हैं जो आधार कार्ड नंबर से ही हो जाते हैं इसके लिए आधार कार्ड साथ रखने की भी जरूरत नहीं होती अगर आपको अपने आधार नंबर याद है तो आपका काम हो जाएगा
- आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का बदलाव या करेक्शन करने के लिए या तो उसमें लिंक मोबाइल पर ओटीपी से किया जा सकता है या फिर बायोमेट्रिक का यूज करना होता है इसलिए यह काफी हद तक सुरक्षित भी है
डाउनलोड आधार कार्ड पीडीएफ
- आधार कार्ड की पीडीएफ ऑनलाइन Downlode करने के लिए सबसे पहले आपको Official Website par जाना होगा
- इसके पश्चात Downlode Aadhar पर क्लिक करना है
- अब एक नया पेज ओपन होगा, जिसमे Aadhar Number, Enrollment Id, Virtual Id का ओप्सन मिलेगा, आपके पास जो ID है वो डालनी है
- अब आपके सामने Sent OTP का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करना है
- अब आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा, जो दर्ज करके Verife करना होगा
- अब आपके स्क्रीन पर Downlode Aadhar Card PDF का ऑप्शन आ जायेगा
- Submit पर क्लिक करते ही आपका आधार कार्ड Downlode हो जायेगा
आधार कार्ड पर कितनी सिम रजिस्टर्ड है कैसे देखें
आप के आधार कार्ड पर कोई फेंक सिम कार्ड तो नहीं है, जो आपको कभी भी बड़ी मुसीबत में डाल सकता है इसलिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करते हुए आप देख पाएंगे कि आप के आधार कार्ड पर कितना सिम कार्ड रजिस्टर्ड है और कोई ऐसा सिम हो जो आप यूज़ नहीं ले रहे हो तो उसे तुरंत बंद कर दे
- सबसे पहले नीचे एक लिंक दिया गया है उस पर क्लिक करना होगा
- अब आपके सामने एक नई स्क्रीन आएगी जहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और Request OTP पर क्लिक करना है
- अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा वह ओटीपी डालकर सबमिट करना है
- जैसे ही सुमित पर क्लिक होगा आपके सामने एक नई स्क्रीन होगी और उन सभी नंबरों की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी जो आपके आधार से रजिस्टर्ड है
- Click Here
Aadhar vs Digital Currency विडियो के रूप में जाने 👇👇
ये भी जाने.. 👇👇
👉 | Credit Card ke Liye Apply Kaise Kare // Apply For Credit Card |
👉 | Account se 147 rupay kyu cat rhe hai // क्या है 147 का राज |
आधार कार्ड का ओटीपी क्यों नहीं आ रहा
आधार कार्ड का ओटीपी नहीं आने का मुख्य रूप से कारण नेटवर्क का खराब होना होता है ऐसी स्थिति गांव व ढाणियों में ज्यादा होती है या नेटवर्क काफी ज्यादा कमजोर रहता है. इसलिए ओटीपी की समय अपने मोबाइल को नेटवर्क में रखें
मोबाइल पर ओटीपी क्यों नहीं आ रहा
मोबाइल पर ओटीपी नहीं आने की 2:00 बजे हो सकती है या तो आपके मोबाइल के मैसेज बॉक्स फुल हो गया है या फिर मोबाइल में मैसेज की सेटिंग को सही नहीं किया गया है
आधार कार्ड कैसे काम करता है
आधार कार्ड बायोमेट्रिक प्रणाली पर ऑनलाइन काम करता है आधार कार्ड देशभर में ऑनलाइन पहचान सत्यापन का एकमात्र प्लेटफार्म है जो नामाकन हो जाने के बाद, आधार नंबर का इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से उपयोग कर पहचान को सत्यापित और प्रमाणित करता है
आधार कार्ड बिना ओटीपी कैसे निकाले
बिना ओटीपी के आधार कार्ड निकालने के लिए आपको आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना हो वहां पर Get Adhar में Order Aadhar PVC Card पर क्लिक करना होगा जहां पर Download Aadhar का ऑप्शन मिलेगा यहां पर आधार नंबर डालकर किसी भी अपने मोबाइल पर ओटीपी भेजना होगा वह ₹50 का भुगतान करना होगा अब यह कारण आपके पोस्टल एड्रेस पर भेज दिया जाएगा
e Aadhar kya hai
E – Aadhar, आधार कार्ड की ही एक पासवर्ड प्रोटेक्टेड इलेक्ट्रोनिक कॉपी है जिसे UIDAI अथौरिटी द्वारा Digital साइन करके जारी किया जाता है
Aadhar Card Kya Hai
Aadhar Card 12 अंकों का एक निजी विशिष्ट पहचान पत्र है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण भारत सरकार की ओर से जारी किया जाता है यह संख्या किसी भी एक व्यक्ति की ही होती है मतलब जो संख्या एक व्यक्ति को जारी की जा चुकी है वह किसी दुसरे व्यक्ति की नहीं हो सकती जो उस व्यक्ति की पहचान और पत्ते को प्रमाणित करती है
e Aadhar Downlode Kaise Kare
e Aadhar कार्ड को UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Downlode किया जा सकता हिया – https://uidai.gov.in/ या https://eaadhaar.uidai.gov.in