क्या ऋषि सुनक एक भारतीये हैं

ऋषि सुनक का इंग्लैंड के भावी प्रधानमंत्री का नाम का ऐलान होते हैं उनके भारत से रिश्ते का कनेक्शन उजागर होने लग गया तो चलो इसको थोड़ा विस्तार से जानते हैं

Rishi Sunak का जन्म इंग्लैंड के साउथहैंपटन शहर में 1980 में हुआ था ऋषि के पिता यशवीर सुनक एक डॉक्टर थे वही माता उषा सुनक फार्मासिस्ट थी

ऋषि सुनक तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं. ऋषि सुनक के पिता यशवंत सुनक जिनका जन्म केन्या में हुआ था

ऋषि सुनक के माता उषा सुनक का जन्म तंजानिया में हुआ था हालांकि इनके दादा दादी भारतीय मूल के थे

Rishi Sunak भारतीय मूल की तीसरी  पीढ़ी है,  उनके दादा दादी ने भारत के विभाजन से पहले ही पंजाब के गुजरांवाला शहर से ईस्ट अफ्रीका के लिए  पलायन किया था

ऋषि सुनक का भारत से जुड़ाव

निचे Click करे  

 ऋषि सुनक ने अपनी शादी भारतीय अक्षता मूर्ति से बेंगलुरु  शहर में हिंदू रीति रिवाज से पूर्ण रूप से भारतीय परंपरा में की थी